Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best वक़्त_वक़्त_की_बात_है Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best वक़्त_वक़्त_की_बात_है Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about

  • 5 Followers
  • 6 Stories

Nidhi Pant

अंधेरी कंदराओं में आता वो प्रकाश एहसास दिलाता है,चाहे गर्दिश में डूबता सितारा क्यों ना हो,एक दिन सूरज जैसे चमकता ज़रूर है।  #गर्दिश  #वक़्त_वक़्त_की_बात_है #सितारा #hope ♥️🤘🤘

Vishesh Pandey

जब हम रिश्तों के लिए वक़्त नहीं निकाल पाते
तब वक़्त हमारे बीच से रिश्ते को निकाल देता है... #yourquotebaba #yourquotedidi #वक़्त_वक़्त_की_बात_है #myquotes   #YourQuoteAndMine
Collaborating with AmyJack

alex akash

दुर ले जाएगी हमको,ये ज़िद तुम्हारी,
कुछ ही पलों में ढ़ल जाएगी खुशियां ये सारी,
हम साथ थे जब तक तुम्हारे,
ये तन्हाई नहीं थी साथी हमारी,
वक़्त के गुलाम थे सारे,
पर तेरे दूर होने पर बन गए हैं ये अज़ीज़ हमारे,
मुझसे दुर रहने की ये तलब तुम्हारी,
शायद मुझको तरपाएगी ये जब तक है ज़िंदगी हमारी,
माना की परिस्थितियां नहीं है ठीक तुम्हारी,
पर साथ छोड़ कर क्या पूरी हो गई सब कमी तुम्हारी,
छोड़ के हमे अकेले तुम भी तो तन्हा हो कर जी रहे हो,
बताओ ना क्या खुशी-खुशी तुम ये सब कर रहे हो,
छोड़ दिया मैनें जबरदस्ती तुम्हारा साथ देना,
पता है पसंद नहीं है तुम्हे मेरा यू दखल-ए-अंदाज़ देना,
कुछ वादों के अल्फ़ाज़ मुझे अब तक याद है,
तुम्हे मुश्किल में अकेला छोड़ दू,
इतने भी बुरे नहीं मेरे अल्फ़ाज़ है। #दुर_ले_जाएगी_हमको
#इश्क़हैतुमसे #वक़्त_वक़्त_की_बात_है #ज़िद्दी_मोहब्बत #ज़िद_है_हमारी #alex #yqbaba #yqdidi

Pk Pankaj

वक़्त का सबसे अच्छा बात ये होता है
कि वो ठहरता कभी नहीं अच्छा हो या
बुरा वक़्त बदल ही जाता है । वक़्त अपने साथ समस्त चीजों को बदलता रहता है

#वक़्त
#वक़्त_वक़्त_की_बात_है
#वक़्त_बदलता_है
#वक़्त_और_लोग_बदलते_देर_नहीं_लगती
#वक़्त_के_साथ_चीज़े_बदलती_गई
#yqdidi

Pk Pankaj

समझ ही नहीं पाता हूं 
               इंसान ने वक़्त को बदला 
                        या वक़्त ने इंसान को बदला #वक़्त
#वक़्त_का_खेल
#वक़्त_के_साथ
#वक़्त_बदलता_है
#वक़्त_और_लोग_बदलते_देर_नहीं_लगती
#वक़्त_वक़्त_की_बात_है
#pk_pankaj

Ãjåy Ládîyä

वक़्त वक़्त की बात है ,
वक़्त आने दो वक़्त बदल जायेगा।
ये वक़्त ही तो है,
जो वक़्त पर वक़्त की कीमत बताता है। 
 ना वक़्त से बुरा कोई है ,
ना वक़्त से अच्छा कोई है ,
वक़्त वक़्त की बात है ,
 वक़्त आने दो वक़्त बदल जायेगा।। #वक़्त_वक़्त_की_बात_है

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile