Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best नन्हें Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best नन्हें Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about

  • 32 Followers
  • 231 Stories

Prerit Modi सफ़र


नन्हे कदम चल पड़ें हैं अब इन्हे रोकना नही
चलने दो इनको, गिरने दो इनको, उठने दो इनको, अपने रस्ते खुद बनायेंगे, टोकना नही,
आसान नही हैं रास्ते,,मंजिले दूर हैं, डगमगाने इनको देना नही
अपनी सवारी खुद करेंगे पथरी ले रास्ते पे जाने से रोकना नही।।
माना मंजिल आसान नही, पर काँटो के बिना फूल खिलते नही।
नन्हे कदम चल पड़े हैं अब इन्हे रोकना नही  #poetry #childhood #नन्हें #कदम #हिन्दी #कविता #hindi #hindipoetry

Himshree verma

#नन्हें हाथ मेरे अल्फ़ाज़ #HappyDaughtersDay2020

read more
मेरा भविष्य है ये नन्हें हाथ
मेरी किस्मत है ये नन्हे हाथ
मेरा जुनून है ये नन्हे हाथ
मेरी ताकात है ये नन्हें हाथ
ये दुआ है मेरी रब से
किसी का हाथ और साथ ना छुटें
ये नन्हें हाथ

©Himshree verma #नन्हें हाथ मेरे अल्फ़ाज़

#HappyDaughtersDay2020

Aminur Rashid, Faizi

Mohd Aszad 🤝👍🌹🤲❤7533039510❤🤲👍🌹🤝 sudesh tomar Chandan Raj 💖ISHQ PARAST💖 khubsurat

read more
#भुखों को भरपेट #खिलाओ 
#गाँव के लोगो #आगे  #आओ 

#लाठी रखो, #पानी  #पिलाओ 
#मज़दुरों  की  जान #बचाओ

#पैदल चल कर #मर  #जाऐंगे 
#जल्दी इनको #घर #पहुँचाओ 

#नींद से बोझल इनकी #आँखें 
कहीं #रोक कर  इन्हें  #सुलाओ 

#नन्हें #बच्चे #बिलख  रहे  हैं 
 #ग़ाफिल  #दौलत खूब  #लुटाओ
#ग़ाफिल #गैयारवि
14/5/2020 Mohd Aszad    🤝👍🌹🤲❤7533039510❤🤲👍🌹🤝 sudesh tomar Chandan Raj 💖ISHQ PARAST💖 khubsurat

प्रदीप

#नन्हें-मुन्ने बच्चें

read more
इन नन्हे- मुन्ने बच्चों के प्यारे चटपटे सवाल,
अस्त-व्यस्त जिंदगी का संवार देते हैं हाल।
सुबह-शाम सुनकर इनकी सुमधुर वाणी,
सुंदर हो जाती हैं जीवन की दुखभरी कहानी। #नन्हें-मुन्ने बच्चें

Alka Dua

read more
नन्हें नन्हें पंखो से 
उड़ना अभी तो सीखा है 
गिरना अभी तो सीखा है 
सम्भलना अभी तो सीखा है 
फलक से ऊँची उड़ान का 
ख्वाब अभी बाकी है 
मुठठी भर होसला ही 
अभी तो काफ़ी है 

जिंदगी के चप्पू को 
हौले हौले चलाया है 
जीने का गुर तो 
अभी हमें आया है 
लहरों संग झूमने का 
ख्वाब भी सजाया है

अधूरी पहचान की खोज में 
दीप दिल में जलाया है

rohit batra

सता के गलियारों से.. मन्दिर के दरवाजों से.. परिक्षा के फॉर्म से.. जय भीम या जय परशूराम के नारों से.. सबने मूझसे एक बात पूछी सुन रोहित ,बता तेरी जात क्या हैं??? मेने खुद मे झाख के पूछा ..... ऐ इंसान बता तेरी औकात क्या हे???

read more
सता के गलियारों से..
मन्दिर के दरवाजों से..
परिक्षा के फॉर्म से..
जय भीम या जय परशूराम के नारों से..
सबने मूझसे एक बात पूछी 
सुन रोहित ,बता तेरी जात क्या हैं???
मेने खुद मे झाख के पूछा .....
ऐ इंसान बता तेरी औकात क्या हे???

परशुराम वशंज

#MothersDay

read more
एक प्रश्न- ईश्वर ने ऐसा कौन बनाया है जिसे अगर मारें भी तो भी वो आपको प्यार से खिलाए

ज़रा याद करें वो बचपन के दिन जब आप इतने छोटे थे कि अपने हाथ की पांचो उंगलियों से 
माँ की एक उंगली नहीं थाम सकते थे तब आप बोल नहीं सकते थे
 तब वो माँ आपके बिना बोले आपको अपनी गोदी में बैठा कर 
अपने एक स्तन को आपके मुंह डाल कर स्तनपान कराती थी
और आप अपने नन्हें नन्हें पैरों से ना जाने कितने प्रहार मा के दूसरे स्तन पर करते थे 
और तुम्हारे इतने प्रहार के बाद भी आपको अपना दूध पिलाती थी वो माँ ही थी 
जिसके पास कुछ ना होने के बाद भी बस अपनी औलाद को सब कुछ पा लेती थी

लेकिन ना जाने 
वो माँ कैसे 5 बच्चों को पाल लेती है 
लेकिन उन 5 बच्चो के लिए माँ आज बोझ नजर आती है

उस संवेदनाओं से भरी उस माँ को 
जाने कैसे वो उसके बच्चे कितनी गहरी वेदना
देकर घर से निकाल देते हैं कितना कठोर है वो ह्रदय 
जो अपनी माँ को वृद्धा आश्रम छोड़ देते हैं #MothersDay

Thakur Sudhir//

लाल रंग की चुनरी से सजा माँ का दरबार हर्षित हुआ मन, पुलकित हुआ संसार नन्हें-नन्हें कदमों से माँ आए आपके द्वार इस नवरात्रि यही हैं हमारी दुआ जय माता दी। हैप्पी नवरात्रि 2019

read more
 लाल रंग की चुनरी से सजा माँ का दरबार हर्षित हुआ मन, पुलकित हुआ संसार नन्हें-नन्हें कदमों से माँ आए आपके द्वार इस नवरात्रि यही हैं हमारी दुआ जय माता दी। हैप्पी नवरात्रि 2019

Er Ashok Yadav

जय माता दी

read more
लाल रंग की चुनरी से सजा माँ का दरबार,
हर्षित हुआ मन, पुलकित हुआ संसार,
नन्हें-नन्हें क़दमों से माँ आए आपके द्वार…..
इस नवरात्रि यही हैं हमारी दुआ… “जय माता दी
 इंजी.अशोक यादव जय माता दी

Mushafir A.E.

#Happiness

read more
लाल रंग की चुनरी से सजा माँ का दरबार,
हर्षित हुआ मन, पुलकित हुआ संसार,
नन्हें-नन्हें क़दमों से माँ आए आपके द्वार…..
अम्बे मात की जय
“जय माता दी” #Happiness
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile