Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best proudtobeabihari Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best proudtobeabihari Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about

  • 2 Followers
  • 2 Stories

Rajan Patel

अगर तुम्हें हो बिहार को जानना
जो तुम्हें हो बिहारी को पहचानना
तो बस एक काम करना
छठ पुजा आ गया है
बस एक बार जरा बिहार पधारना

©Rajan Patel #proudtobeabihari
#iambihari
#iamfrombihar
#bihariboy 
#biharkishan
#biharkias 
#biharibabu
#BIHARI

Doney

If you call a Bihari a Bihari, it is assumed that they will get angry. , I am one of those who wanted to be called Bihari...... read the poem and keep respecting the BIHARI in You. #proudtobeabihari #bihar culturerBettiah. @nojotoapp #nijotohindi #hindilove #Poetry कुछ लोग तो बिहारी शब्द को गाली से भी बढ़कर मानते हैं. तो आप

read more
BIHAR
कुछ लोग तो बिहारी शब्द को गाली से भी बढ़कर मानते हैं.
तो  आप
 हां आप बिहार के  बारे  में बहुते कम जानते हैं
इतिहास के पन्नों पर जिन्होंने नाम अंकित किए  है 
मर के भी सौ सौ साल तक दिल में जो जिए है
नालंदा  के नाम पे विश्व में परचम लहराया है 
जहां का लिट्टी चोखा सबने खूब खाया है 
हां हम, हम और मैं के बीच विवादित बहुत हुए है 
पर ,कुछ दिल्ली के लोगों के बीच टिप्पणी किए गए हैं 
पर उन टिप्पणी ने हमे बहुत कुछ  सिखलाया  है 
हमने 
अपनी बोली से बिहार का एक झलक दिखलाया है ..
आज अपनी  दिल की हम बात सुनाते है 
अपने बिहार  की कुछ राज की बात बताते हैं
.....
ये वो राज्य है जिसने  भारत को सीता दिया है
ये वो राज्य है जिसने शुन्य की खोज किया है

वो धरती जिसने भारतवर्ष पे राज्य किया है 
हां
ये वो कोख है जिसने अशोका को जन्म दिया है

वो धरती जहां से चाणक्य जाने जाते हैं
इनकी उपलब्धि पूरे विश्व में मानी जाती है 

ये वो राज्य है जिसने   वीर रस का विस्तार किया है 
वो राज्य जिसने देश को' दिनकर'  दिया 

 वो राज्य जिसने  संविधान तैयार किया है 
वो मिट्टी जिसने देश को राजेन्द्र प्रसाद दिया 
 
यहां की  बेटियों ने  अभिनय जगत तक पहचान पाई है 
यहां के कोख़ में भोले के जटा से गंगा समायी है 

ये वो धरती है जहां ऋषियों ने तप किया है
हमारी सभ्यता में यहां कृषि का गुणगान किया है 

ना किसी से कम फिर हमें आंका क्यूं जाते है
जब एक हीं है देश तो 
बिहार  और बिहारी को बांटा क्यूं जाता है 

क्यूं बिहारी बोलने में कुछ लोग शर्माते है 
अपनी ही पैदाइश को अभिशाप सा मानते है 

अरे हमे तो गर्व है हम उस  राज्य के वाशी है 
जहां  तुम पाप धोने जाते हो

 फिर क्यूं बिहार के नाम पे 
धिक्कारने लग जाते हो 

 वो मनोरम धरती जिसने संस्कृत का विस्तार किया 
देश की उन्नति में  हर कदम  पे साथ दिया 


गर्व है हम को कि हम कोशी के लाल है 
गर्व से कहते है कि हां हम बिहार है 
 
हां गर्व है हमको की हम बिहारी हैं..... If you call a Bihari a Bihari, it is assumed that they will get angry. , I am one of those who wanted to be called Bihari...... read the poem and keep respecting the BIHARI in You. 

#proudtobeabihari #bihar #culture#NojotorBettiah.
@nojotoapp  #nijotohindi #hindilove 
#poetry 

कुछ लोग तो बिहारी शब्द को गाली से भी बढ़कर मानते हैं.
तो  आप

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile