Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best प्यारकाएहसास Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best प्यारकाएहसास Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about

  • 59 Followers
  • 72 Stories

Saurav Kumar

🔯 पता नहीं 🔯

मैं अपने लिये उनके मांग में सजा सिंदूर देखना चाहता तो हुं बहुत,
पर पता नहीं कभी देख पाऊंगा भी या नहीं।

मैं उनके साथ अपनी बांकी बची जिन्दगी बिताना चाहता तो हुं बहुत,
पर पता नहीं कभी बिता पाऊंगा भी या नहीं।

मैं उनके साथ जिन्दगी के हर सुख-दुःख बांटना चाहता तो हुं बहुत,
पर पता नहीं कभी बांट पाऊंगा भी या नहीं।

पहले दिन में कम से कम एक बार उन्हें देख तो लिया करता था,
पर पता नहीं अब उन्हें देख पाऊंगा भी या नहीं।

बेशक उनकी नजरें ना उठती हो मेरी तरफ,
जानबुझ के उनके सामने आ जाया करता,बस एक नजर मिल जाने को,
पर पता नहीं उनकी नजरें कभी मेरी तरफ प्यार से उठ पायेगी भी या नहीं।

ये उनका डर है या वो बेखबर हैं मेरे प्यार से,
पर पता नहीं मैं उनका ये डर कभी मिटा पाऊंगा भी या नहीं,
पता नहीं उन्हें मैं अपने प्यार का एहसास कभी दिला पाऊंगा भी या नहीं।

मैं दूर तो आ गया हुं बहुत उनसे,
पर पता नहीं कभी खुद को उनसे दूर कर पाऊंगा भी या नहीं।

©Saurav Kumar #Gulaab #एहसास #अल्फाज #दिलकीआवाज #प्यारकाएहसास #यादें 
💓💗💓💗💓💗

Saurav Kumar

अपनेपन का दिखावा तो किया,
पर तुमनें कहां कभी मुझे दिल से अपनाया।

कितना खुदगर्ज होता है इंसान,
इसका एहसास भी तो तुमने हीं मुझे करवाया।

खुदगर्जी का तमाचा लगा कर,
एहसासों को पैरों तले कैसे रोंदा जाता है,
ये भी तो तुमने हीं मुझे बतलाया।

अब अगर खुद को बदल लिया है मैने,
तो तुम्हें इतनी परेशानी क्यों होने लगी है?

वक्त के साथ खुद को बदलना कितना जरूरी होता है,
ये भी तो तुमने हीं मुझे सिखलाया।

©Saurav Kumar #RailTrack #एहसास #दर्द #प्यारकाएहसास #copy #लम्हे #याद 
💔💔💔💔

Saurav Kumar

बाजार का सामान नही हुं मैं
खाने का पकवान नही हुं मैं
किताबों के पन्ने पलटने जैसा
इतना आसान नही हुं मैं।

मुझसे जुडो तो दिल से जुडना,
मैं तुम्हारा अपना हुं,
कोई मेहमान नहीं हुं मैं।

©Saurav Kumar #alone #एहसास #दर्द #पंख #प्यारकाएहसास 
💔💔💔💔

Saurav Kumar

‼️मुझे प्यार हो गया है उनसे‼️

🔴🔴

 क्या बताऊं मुझे प्यार हो गया है उनसे,
हां मुझे प्यार हो गया है उनसे।

खुद के इतने करीब महसूस करने लगा हुं उन्हें,
जो शायद मैं लब्जों में बयां ना कर पाऊं।

जब भी कभी आंखें बंद करता हुं,
सिर्फ उनका मुस्कूराता हुआ चेहरा हीं पाता हुं।

क्या बताऊं मुझे प्यार हो गया है उनसे,
हां मुझे प्यार हो गया है उनसे।

उनके आंखों की वो चमक मेरे दिल में हलचल सी मचा जाती है।
याद ना भी करूं फिर भी उनकी यादें मेरे दिलों को घायल कर जाती है।

हर चेहरे में सिर्फ और सिर्फ वो हीं नजर आती है।

क्या बताऊं मुझे प्यार हो गया है उनसे,
हां मुझे प्यार हो गया है उनसे।

©Saurav Kumar #rain #प्यारकाएहसास #दिलकीबात #एहसास #लाइक_सेयर_फोलो #लाइफ #कमेंट #शेयर 
💗💗💗💗💗💗

Saurav Kumar

Mahima Jain

#YoSimWriMo का पहला simile #Collab #प्यारकाएहसास #YourQuoteAndMine Collaborating with YourQuote Didi #yqquotes #yqhindi #aestheticthoughts #restzone

read more
तितलियां पेट में कूद रही थी
मद्धम मद्धम मुस्कान लबों पर
आंखों में खुशियां डोल रहीं थीं।।
 #yosimwrimo का पहला simile #collab #प्यारकाएहसास  #YourQuoteAndMine
Collaborating with YourQuote Didi #yqquotes #yqhindi #aestheticthoughts #restzone

Ashok Mangal

#बातें_अनकही #प्यारकाएहसास कुछ बाते कही नही जाती महसूस की जाती है। 🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁 नजरो से जो बात बया होती है वही से तो कुछ कुछ बात होती है।❤️❤️ #YourQuoteAndMine Collaborating with sangeetasharde

read more
इश्क़ प्यार मोहब्बत में 
कहने सुनने की नहीं,
समझने की बात होती ।
मोहब्बत वो ज़ज्बा है,
जिसमें रूह से रूह की,
बिन तार मुलाकात होती ।। #बातें_अनकही #प्यारकाएहसास

कुछ बाते कही नही जाती महसूस की जाती है।
🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁
नजरो से जो बात बया होती है
वही से तो कुछ कुछ बात होती है।❤️❤️
    #YourQuoteAndMine
Collaborating with sangeetasharde

Suchita Pandey

#नैनोंकीभाषा #प्यारकाएहसास तेरी एक नज़र खींच लेती है रूह को ज़िस्म से इस कदर, समझा दीजिए ज़रा इन्हें,अंदाज़ तेरे नैनो के बड़े ही बेलग़ाम है।

read more
तेरी एक नज़र खींच लेती है रूह को ज़िस्म 
से इस कदर, 
समझा दीजिए ज़रा इन्हें,अंदाज़ तेरे नैनो के
बड़े ही बेलग़ाम है। 

तेरे इश्क़ कि मंजूरी से जी उठूंगी मैं हमदम, 
तेरे नज़र फेरने पर इस जनम में अब बाकि 
न कोई मक़ाम है। 

मेरे  ख़यालो  में  तो  आते  ही  थे  तुम  हमेशा, 
मेरे ख़्वाबों में भी अक्सर अब तेरे ही क़याम है। 

पलकें कब तक रखोगे सज़दो में बता दो ज़रा, 
लिखें  ख़त  में  वो  मज़ा  नहीं, जो  आँखों के
पैग़ाम  में  है।

~ सुचितापाण्डेय ✒


 #नैनोंकीभाषा
#प्यारकाएहसास

तेरी एक नज़र खींच लेती है रूह को ज़िस्म 
से इस कदर, 
समझा दीजिए ज़रा इन्हें,अंदाज़ तेरे नैनो के
बड़े ही बेलग़ाम है।

Gita Khanna

सुप्रभात। कितनी भी विपरीत परिस्थितियाँ क्यों न आ जाएं, इंसान के दिल में प्यार का एहसास रहना चाहिए। #प्यारकाएहसास #Collab #YourQuoteAndMine Collaborating with YourQuote Didi

read more
ये मधुर एहसास
निज कोमलता से
बाहर की हर कटुता को
भरपूर चुनौती दे लेता है....  सुप्रभात।
कितनी भी विपरीत परिस्थितियाँ क्यों न आ जाएं,
इंसान के दिल में प्यार का एहसास रहना चाहिए। 
#प्यारकाएहसास #collab  #YourQuoteAndMine
Collaborating with YourQuote Didi

Ankit Kumar Rath

सुप्रभात। कितनी भी विपरीत परिस्थितियाँ क्यों न आ जाएं, इंसान के दिल में प्यार का एहसास रहना चाहिए। #प्यारकाएहसास #Collab #YourQuoteAndMine Collaborating with YourQuote Didi YourQuote Bhaijan #yqquotes #yqhindi life love #lovequotes

read more
साथ चलने की जज़्बाह होना चाहिए...
पास हो या दूर दिल को संभालना चाहिए
राहों पर आए कठिनाइयों से लड़ना चाहिए...
ये शम-ए-महफ़िल में कोई तो रहना चाहिए
दर्द-ए-इश्क के ज़ख्मों को कोई भरना चाहिए...
याद- ए-माज़ी में कोई तो होना चाहिए
हमसफ़र ना सही हमदर्द तो होना चाहिए... सुप्रभात।
कितनी भी विपरीत परिस्थितियाँ क्यों न आ जाएं,
इंसान के दिल में प्यार का एहसास रहना चाहिए। 
#प्यारकाएहसास #collab  #YourQuoteAndMine
Collaborating with YourQuote Didi
YourQuote Bhaijan
#yqquotes #yqhindi #life #love #lovequotes
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile