Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best मेरी_तन्हाई Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best मेरी_तन्हाई Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about

  • 16 Followers
  • 15 Stories

Anikarnika

Devesh Dixit

#मेरी_तन्हाई #nojotohindi मेरी तन्हाई मेरी तन्हाई मुझसे कुछ कहती है सीने पर हाथ रख वो कितना कुछ सहती है

read more
मुझसे कुछ कहती है
सीने पर हाथ रख 
वो कितना कुछ सहती है
दर्द वो अपना
कुछ कह नहीं सकती है
बस मुंह छुपाए वो
खुद आंसू पोंछती रहती है

मेरी तन्हाई 
मुझसे कुछ कहती है
कहती है वो मुझसे
की तू साथ चल मेरे
हाथ पकड़ मेरा 
और दर्द सुन मेरे
मैं तन्हा भटकती रहती
कोई साथ नहीं मेरे
सफर कटे ये कैसे
कोई पास नहीं मेरे
मैं भीड़ में भी अकेली
कोई जज़्बात नहीं मेरे
आज़ाद हूं मैं लेकिन
कोई विचार नहीं मेरे

मेरी तन्हाई
मुझसे कुछ कहती है
.........................................
देवेश दीक्षित

©Devesh Dixit #मेरी_तन्हाई #nojotohindi

मेरी तन्हाई

मेरी तन्हाई 
मुझसे कुछ कहती है
सीने पर हाथ रख 
वो कितना कुछ सहती है

रोहित 'हीरू' मिश्रा

#मेरी_तन्हाई #अल्फ़ाज़ #वफ़ा #अश्क #आईना Priyanka Modi kiran ke kalam se pooja sharma Pallavi Srivastava Indian

read more
मैं हर रोज़ आईने में तन्हाइयों के अल्फाज़ संजोता हूं
वफा-ए-अश्क बहता है और 
सब कुछ मिट जाता है

©Rohit Mishra #मेरी_तन्हाई 
#अल्फ़ाज़ 
#वफ़ा 
#अश्क 
#आईना  Priyanka Modi kiran ke kalam se pooja sharma Pallavi Srivastava  Indian

प्रह्लाद परस्तिश

तन्हाई एक शोर है,
लेकिन तुम्हें सुनाई नहीं देगी।
तन्हाई एक तड़प है,
लेकिन तुम्हें आहे भरने नहीं देगी ।
तन्हाई एक दर्द है,
लेकिन जी भर के रोने नहीं देगी।
जो मैं आज तन्हा हू - है किसे ख़बर मेरी कैफ़ियत का,
मैं अकेला नहीं हर शक्स यहा तन्हा है। 
होश आए तो बता देना,
अभी मंज़िल तुम से कोशों दूर पडी है। 
यू क्यु तोहमत लगाते हो दूसरों पर,
ये इशारा भी तो हो सकता है कातिब-ए-तकदीर का।

©Prahlad kumar #tanha #Tanhai #Isolated #lonlyness #मेरी_तन्हाई

"सूरी"

में शामिल हैं
तेरी यादें कुछ ऐसे
तन्हा होकर भी
मैं कभी तन्हा नहीं रहता...✍️

"सूरी" Sur 💞 MAyanka

©Surya Pratap Singh #मेरी_तन्हाई...✍️
#मेरी_कलम_से✍️ 
#मेरी_शायरी 
#सूरी #Sur_MAyanka 
#2liner #नोजोटोहिंदी

shamawritesBebaak_शमीम अख्तर

Connect with me on Nojoto: https://nojoto.page.link/EsqH Install Nojoto | Free App 😍 बोलो अपने दिल की बात 👇👇👇 5,000,000+ कहानियाँ, कवितायेँ, अनुभव, राय

read more
ग़ज़ल 
हम सरे-बाजार यूं गुफ़्तार कर नही सकते
अपने रिश्ते को आलमशकार कर नही सकते//१
रक्खा है रोज़ा मुद्दत से मेरी  इन चश्म ने
बिन तेरे दीदार के इफ़्तार कर नही सकते//
सिर्फ़ सीने को निशाना ही बनाते हरदम।
पीठ पर हम तो कभी वार नहीं कर सकते।।
सोए हुए को जगा सकते है सभी,हम जागे हुए
 को बेदार हरगिज कर नही सकते//         
किसका करना हैं अदब ख़ूब हमें आता है
जालिम तेरे कदमों में तो दस्तार कर नही सकते//
अपने भाई को हराने के एवज हम,उसके 
दुश्मन को तरफ़दार कर नही सकते//
"शमा"क्या मसले_मसाइल है अपने,हमें है मालूम
अपनी नफ्स को तेरे ज़ल्वों का तलबगार कर नही सकते//
       -

©IM binte hawwa shama write Connect with me on Nojoto:

https://nojoto.page.link/EsqH 

Install Nojoto | Free App 😍 

बोलो अपने दिल की बात 👇👇👇
5,000,000+ कहानियाँ, कवितायेँ, अनुभव, राय

niharika nilam singh

इस सफर मे 
अपनी एक कीमती चीज 
जिसे मैं लगभग भूल चुकी थी 
जिसे मेरा कोई सरोकार नही राह गया था 
मेरी तन्हाई ने मुझे 
उसकी बहुमूल्यता का एहसास कराया 
मेरी तन्हाई ने मेरा स्वाभिमान 
मेरा आत्मसम्मान लौटाया 
अब मैं और मेरी तन्हाई 
तन्हा नही हैं 
दोनों साथ हैं

©niharika nilam singh #मैं और #मेरी_तन्हाई #tanha #love for #nojotolucknow

माही मुन्तज़िर

तन्हाई मुझें भाती रही, 
दूर जिंदगी जाती रही।

शोके तन्हाई लगा हमें
ये दर्द साँसे खाती रही।

क्याथा वो शख्स मेरे लिए
गवाहियाँ झूठी जाती रही।

वो छोड़ कर गया गोया
मोहब्बत मात खाती रही।

रूह दम तोड़ चुकी माही
साँसे देह में आती रही।

©Mahi #मेरी_तन्हाई

SHAYAR (RK)

Anit kumar kavi

मेरी तन्हाई मुझसे बात करती है,
 मेरी सारे दर्द-ए-ग़म को बांट लेती है,
 और जब भी मेरा मन उदास होता है,
 यह मेरी तन्हाई ही मेरा साथ देती है ।।

©Anit kumar #मेरी_तन्हाई#नोजोटोहिंदी#मेरे_ख्याल
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile