Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best मेरीरचना Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best मेरीरचना Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about

  • 7 Followers
  • 8 Stories

mostideasmotivate7793

Bharat Tandon

मेरी_कलम_से✍️ #मेरीरचना इश्क❤ #lovepoetry #Instagram #follow

read more

yogesh atmaram ambawale

शौक #yqdidi #yqhindi #मेरीक़लमसे #शौक़_सा_है #yqcollab #yqquotes #मेरीरचना सिर्फ एक शौक सा था लिखने का, दिल की हर बात कागज पे उतारने का. सोचा न था कभी इतना लिख पाऊंगा, हर पल कुछ सोचने के लिये मजबूर हो जाऊंगा. सोने जाता हू जब भी,दिमाग मे रचनाये जागृत होती है, बाद मे लिखुंगा सोचता हू,तो दिमाग से निकल जाती है.

read more
शौक..

सिर्फ एक शौक सा था लिखने का,
दिल की हर बात कागज पे उतारने का.
सोचा न था कभी इतना लिख पाऊंगा,
हर पल कुछ सोचने के लिये मजबूर हो जाऊंगा.
सोने जाता हू जब भी,दिमाग मे रचनाये जागृत होती है,
बाद मे लिखुंगा सोचता हू,तो दिमाग से निकल जाती है.
अब तो दोस्त भी पढते है,कहते है लिखता अच्छा है,
खूबसुरत रहते है तेरे शब्द,क्यूँकी तू दिल का सच्चा है. शौक
#yqdidi #yqhindi #मेरीक़लमसे #शौक़_सा_है #yqcollab #yqquotes #मेरीरचना 
सिर्फ एक शौक सा था लिखने का,
दिल की हर बात कागज पे उतारने का.
सोचा न था कभी इतना लिख पाऊंगा,
हर पल कुछ सोचने के लिये मजबूर हो जाऊंगा.
सोने जाता हू जब भी,दिमाग मे रचनाये जागृत होती है,
बाद मे लिखुंगा सोचता हू,तो दिमाग से निकल जाती है.

prachi

anand singh

#मेरीरचना #बीचमझधार बीच मझधार में फस गई जिंदगी, ना ही पतवार ना किनारे का पता।।

read more
बीच मझधार में फस गई जिंदगी,
नाही पतवार न किनारे का पता।।

हम बेचैन तो बस यूं ही हो रहे,
क्या कमी है  हमें यही ना पता।।
तुम हमारे ही हो हम यही जानते,
कब पराई हुई हमें यही न पता।।

बीच मझधार में फस गई जिंदगी,
नाही पतवार न किनारे का पता।।

कब हर एक रात अमावस हो गई,
चांद के दीदार में ये पता ना चला।
हम तो खोए रहे उसी की याद में,
वो तो खोई रही इक नई याद में।।

बीच मझधार में फस गई जिंदगी,
नाही पतवार न किनारे का पता।।

हम यूहीं रात भर जग कर सोचा करे,
कभी मन की तलप को रोका करे।।
जो मन को कभी छोड़ दे सोचने,
उठ उठ के  तो बस यूंही रोया करे।।

बीच मझधार में फस गई जिंदगी,
नाही पतवार न किनारे का पता।।

जिंदगी इक नई कशमकश में है,
नहीं कह कुछ सके नहीं चुप रह सके।।
सोचता हूं तो मुझको ऐसा लगे,
इस कथानक में हम तो अनायास हैं।।

बीच मझधार में फस गई जिंदगी,
नाही पतवार न किनारे का पता।।
                                      ✍️ आनन्द कुमार #मेरीरचना #बीचमझधार
बीच मझधार में फस गई जिंदगी,              ना ही पतवार ना किनारे का पता।।

Gourav (iamkumargourav)

तुम यूँ ही दुत्कारती रहो
मैं रोज़ तुम्हे देखा करूँगा
तुम यूँ ही अंजान बने रहना
मैं रोज़ तुम्हें पहचाना करूँगा
तुम दीवार पे लिखे नाम मिटाना
मैं रोज़ दोबारा लिखता रहूँगा
तुम्हे जब नींद न आये
मैं सुर कोई सजाता रहूँगा
तुम देर सवेरे उठा करना 
मैं सूरज को मनाता रहूँगा
पर एक दिन कुछ यूँ करना....
मेरे सब प्रयासों का मेहनताना दे देना
©iamkumargourav #मेरीरचना #merikalam

Tarun Sharma

बच्चें, मासूमियत की परिभाषा ।
प्रेम के भूखे ये बच्चें।।
झूठे प्रेम से भी खेचे चले आते इतने मासूम होते है, ये बच्चें।
निस्वार्थ, निष्कलंक, निस्वार्थ प्रेम की परिभाषा होते है, ये छोटे बच्चें।।
इनकी एक चोटी सी मुस्कान किसी का भी दिल जीत ले।
इनकी एक मुस्कान किसी का भी दुःख भुला दे,ऐसे होते है ये प्यारे बच्चें ।। #विचार #बच्चें #रचना #मेरीरचना

Tarun Sharma

बच्चें, मासूमियत की परिभाषा ।
प्रेम के भूखे ये बच्चें।।
झूठे प्रेम से भी खेचे चले आते इतने मासूम होते है, ये बच्चें।
निस्वार्थ, निष्कलंक, निस्वार्थ प्रेम की परिभाषा होते है, ये छोटे बच्चें।।
इनकी एक चोटी सी मुस्कान किसी का भी दिल जीत ले।
इनकी एक मुस्कान किसी का भी दुःख भुला दे,ऐसे होते है ये प्यारे बच्चें ।। #विचार #बच्चें #रचना #मेरीरचना

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile