Find the Best रस्में Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutरस्में का अर्थ, रस्में शायरी, रस्में अर्थ, अजीब रस्में, रस्में means,
Ghumnam Gautam
White इक ज़रा मौत की आगोश में सो जाऊँ मैं फिर जो बाक़ी हैं सुनो! पूरी वो रस्में करना ©Ghumnam Gautam #short_shyari #फिर #रस्में #ghumnamgautam
#short_shyari #फिर #रस्में #ghumnamgautam
read morezaara#blooming flower
तुने कसर भी ना छोड़ी मेरी बर्बादी में और हम ने कर दी सब रस्में अदा तेरी शानो आबदगी में ©zaara#blooming flower #रस्में
Pawan Didwaniyaa
झूठे थे तेरे वादे झूठी थी तेरी कसमें निभा नहीं सकीं तू वफा की रस्में ।।।। #yqbaba #yqdidi #you #me #कसमें #वादे #रस्में
Juhi Grover
कुछ रस्में मेरी हैं, कुछ रिवायतें तेरी हैं, कुछ समाज की भी दीवारें हैं,नफ़रतें हैं, कैंसे होगा मिलन,पहले से ही फ़ासले हैं, चलो छोड़ो प्यार व्यार,दोस्ती ही करते हैं, नफ़रतें नहीं इसमें, खुशियाँ तो बाँटते हैं, छोड़ रस्मों रिवायतों को दोस्ती निभाते हैं। #रस्में #रिवायतें #दोस्ती #yqdidi #yqbaba #yqquotes #yqchallenge #yqpoetry
Md Sajid
चलो छोड़ो रहने देते हैं.. ये नाम और पहचान वाली रस्में ये मंज़िल तक साथ पहुँचने की क़समें बिन कहे बिन सुने ऐसे ही ख़ामोशी से कुछ कदम बस हाथ थामे एक दूजे के संग चलते हैं। My Love My BUBU ©Md Sajid #couplefight चलो छोड़ो रहने देते हैं ये #नाम और #पहचान वाली #रस्में ये #मंज़िल_तक_साथ पहुँचने की #क़समें बिन कहे बिन सुने ऐसे ही #ख़ामोशी से कुछ #कदम_बस_हाथ_थामे एक दूजे के संग चलते हैं।
#couplefight चलो छोड़ो रहने देते हैं ये #नाम और #पहचान वाली #रस्में ये #मंज़िल_तक_साथ पहुँचने की #क़समें बिन कहे बिन सुने ऐसे ही #ख़ामोशी से कुछ #कदम_बस_हाथ_थामे एक दूजे के संग चलते हैं।
read moreDiwan G
प्यार से प्यार की किस्तें चुकानी हैं, कि मोहब्बतों में ही उम्र बितानी है। कुछ वादे हैं और कुछ कसमें भी हैं, कि दिल से सारी रस्में निभानी हैं।। ©Diwan G #रस्में
Shiwalika_SSS
"दिल दिल है, दिमाग नहीं, कोई रस्मों-रिवाज़ नहीं मानता.. इसको कब कौन भा जाए, ये खुद भी नहीं जानता...। #दिल #दिमाग #रस्में #रिवाज़ #yourquotehindi #hindishayari
#दिल #दिमाग #रस्में #रिवाज़ #yourquotehindi #hindishayari
read morepoonam atrey
दूर होकर भी वो ,दिल से दूर जा न सका, मोहब्बत उसे भी थी ,पर वो जता न सका, हमने ताक पर रख दिये,रस्म-ओ-रिवाज़ सारे, उल्फ़त में वो रस्म-ए-वफ़ा निभा न सका, इश्क़ में उसके हमनें ,सारा जहान छोड़ दिया, वो हमारे लिए है ,ये यक़ीन भी दिला न सका, हर ख़्वाब दफ़न कर दिए,एक ख़्वाब देखकर, वो दिल में फूल प्यार के ,मग़र खिला न सका, लड़ती रही अँधेरों से ,मासूम मोहब्बत हमारी, वो एक चिराग़ दिल की देहरी पर,जला न सका।। -पूनम आत्रेय ©poonam atrey #रस्में-वफ़ा
#रस्में-वफ़ा
read moreTera Sukhi
बेवफाई उसकी , बे दर्दा मोहब्बत , बस फ़क़त वो प्यार की रस्में अदा करती रही । #yqbaba #yqdidi #yqquotes #प्यार #रस्में #बस #collab #collabwithme
Pankaj Singh Chawla
"रस्में" कितनी अजीब होती है ये रस्में, पल भर में एक दूजे स बांध देती है ये रस्में, जन्म से मरण तक जुड़ी रहती है ये रस्में, हो भले ख़ुशी या हो ग़म, हरपल साथ निभाती है ये रस्में, रूप भले अनेक इन रस्मों का, काम नेक कर जाती है ये रस्में, रिश्तों की परख कराती है ये रस्में, ज़िन्दगी जीना सिखाती है ये रस्में, आदर सम्मान करना सिखाती है ये रस्में, जीवन का पाठ पढ़ाती है ये रस्में, रस्मों से है जिंदगी, ज़िन्दगी से है रस्में।। हर धर्म हर मज़हब में होती है कुछ रस्में, जो असल में ज़िन्दगी जीने का अंदाज़ सिखाती है, कहि न कही हमे मिलजुल कर रहने का सबका आदर बजाव सम्मान करने का पाठ पढ़ाती है।। #रस्में #ज़िन्दगी #yqbaba #yqdidi #yqpowrimo #boostthyself #pchawla16 #life
हर धर्म हर मज़हब में होती है कुछ रस्में, जो असल में ज़िन्दगी जीने का अंदाज़ सिखाती है, कहि न कही हमे मिलजुल कर रहने का सबका आदर बजाव सम्मान करने का पाठ पढ़ाती है।। #रस्में #ज़िन्दगी #yqbaba #yqdidi #yqpowrimo #boostthyself #pchawla16 life
read more