Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best आमआदमी Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best आमआदमी Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutआम आदमी पार्टी क्या है, आम आदमी पार्टी बिहार, आम आदमी पार्टी योजना, आम आदमी पार्टी पंजाब, आम आदमी पार्टी कांग्रेस,

  • 10 Followers
  • 9 Stories

Ntn Rathore

#आमआदमी #commonman आम आदमी की कहानी

read more

Vandana

आम घर का बच्चा होता पुलिस कितने डंडे मारती कितनी धाराये लागाती सालों तक जेल में कैद रखती,,, आर्यन खान जेल से रिहा हुआ उसका स्वागत ऐसे किया जैसे उसने कितना बड़ा काम देश के लिए कितना सम्मानजनक काम किया होगा,,, सलमान खान ने सड़क पर सोने वालों को अपनी कार से रोंद दिया,,, क्या अमीरी शोहरत, 'इंसानियत नहीं देखती,,

read more
गरीबी मुफलिसी में सड़क पर चलना भी गुनाह है,,,
अमीरों के तो बड़े-बड़े गुना भी माफ,,, आम घर का बच्चा होता पुलिस कितने डंडे मारती कितनी धाराये लागाती 
सालों तक जेल में कैद रखती,,,
आर्यन खान जेल से रिहा हुआ उसका स्वागत ऐसे किया जैसे उसने कितना बड़ा काम देश के लिए 
कितना सम्मानजनक काम किया होगा,,,

सलमान खान ने सड़क पर सोने वालों को अपनी कार से रोंद दिया,,,

क्या अमीरी शोहरत, 'इंसानियत नहीं देखती,,

Gopal Lal Bunker

बेहतर है आम आदमी होना
जिसे ना औकात की फ़िक्र होती है
और ना अपमान का ख़तरा होता है,
फ़िक्र होती है तो पेट भरने की
   ख़तरा होता है तो आराम तलब होने का...
 #आमआदमी #जिंदगी_एक_फ़लसफा #कोराकाग़ज़ #restzone #rzhindi #yqdidi #glal

Shashi Aswal

देख कर अश्क बहाती होगी
हर सरफ़रोशी की रूह
क्या ऐसे भारत के लिए 
जान की थी न्यौछावर 
हर जगह चली हैं कैसी ये बहार
लटकी हैं भ्रष्टाचार की तलवार 
सच्चाई,ईमानदारी,मेहनत फना हो रहे
लालच,रिश्वतखोरी फल फूल रहे
गरीब आदमी वहीं का वहीं खडा़ 
आखिर किस को हैं उसकी पडी़ 
भारतमाता भी अश्क बहाती होगी
बुरी दुर्दुशा देख सोचती होगी
आखिर किस दिशा में बढ़ रहा
क्या खोता जा रहा
या क्या पा रहा?
सब अपने दुनिया में मग्न हैं 
दूसरों की कहाँ किसे पडी़ हैं 
उठो, जागो और सोचो
कहाँ थे तुम और कहाँ आ गए
अगर यहीं हाल रहा तो
हो जाओगे तुम बहाल...

 Nominate by:- Aman Kaushik
sorry it's very late...

#YQBaba #YQDidi #yqhindi #urdu #honesty #truthness 
#सरफ़रोश #भ्रष्टाचार #ईमानदार #सच्चाई #भारतमाता #आमआदमी #motherindia #commonman #Yopowrimo #भारत_एक_परिवार

Anamika

#जिम्मेदारियाँ #समझौता #देखा मैंने उसको बार बार समझोता करते... साहब मामूली बंदा है,कब तलक जिम्मेदारियों के बोझ तले पिसेगा... #आमआदमी #yqqoutes #yqlife #TulikaGarg

read more
  जिम्मेदारियां भी बड़ी जिद्दी होती है
        मन की ख्वाहिशों को 
       समझौते में बदल
 सिरहाने को चुपके से भिगो ही जाती है.
     #जिम्मेदारियाँ #समझौता 
#देखा मैंने उसको बार बार समझोता करते...
साहब मामूली बंदा है,कब तलक जिम्मेदारियों के बोझ तले पिसेगा...
#आमआदमी #yqqoutes 
#yqlife #tulikagarg

Chirag Joshi

कोई लद्दाख गया 
कोई लेह गया,
वो मध्यमवर्गीय है
वो अपने गांव गया ।

©Chirag Joshi #आमआदमी #commonman #mangoman_763 #Nojoto #nojotohindi

Parvej Khan

#गरीब #शिक्षा #परवरिश #निर्धन #आमआदमी #पढ़ाई kehte h paisa sb kuch nahi hota lekin janaab bahut kuch h jo paise ke bina bhi nahi hota h firdouse _Mateen Pratibha Tiwari(smile)🙂 smita ❤️ ishu Gori Khushboo Kumari

read more
कहते हैं पैसा सब कुछ नहीं होता, 
लेकिन ज़नाब बहुत कुछ है, जो
पैसे के बिना भी नहीं होता, 
परवरिश, शिक्षा, ईलाज

                     परवेज़ खान #गरीब #शिक्षा #परवरिश #निर्धन #आमआदमी #पढ़ाई 
kehte h paisa sb kuch nahi hota
lekin janaab bahut kuch h jo paise ke bina bhi nahi hota h
 firdouse _Mateen  Pratibha Tiwari(smile)🙂 smita ❤️ ishu Gori Khushboo Kumari

Badtameez

Aam aadmi... #aamaadmi #आमआदमी

read more
एक आदमी रोता है, वो है गरीब...
एक आदमी हँसता है, वो है अमीर...
एक आदमी है इन दोनों के बीच,
जो तमाशा देखता है...
वो है आम आदमी... Aam aadmi...
#aamaadmi #आमआदमी

आशीष गर्ग 'रायसाहब'

#आशु
#स्वरचित
#मेरी_रचना
#आम_आदमी
मैं कोई शायर नही 
जिसकी शायरी पर वाहवाही हो 
मैं कोई नेता नही 
जिसके #भाषण पर तालियां हो 
मैं कोई अभिनेता नही 
जिसकी एक्टिंग पर सीटियां बजें
मैं कोई आशिक़ नही
जिसपर कहानी लिखी जाए
मैं हूँ एक आम इंसान
जिसकी पूछ परख कहीं भी नहीं 
जानता नहीं जिसे कोई
रोज जूझता है जो बाजारों से 
हर चीज बाजार की 
जिसे मंहगी लगने लगी है 
बस अपनी ही मेहनत 
उसे अब छोटी लगने लगी है 
मैं वो किसान हूँ ,
जिसे #फसल का भाव नही मिलता 
मैं वो दुकानदार हूँ
जो रोज मन्दी की मार झेलता है 
मैं वो #तरकारी वाला हूँ
जिसका ठेला भरा का भरा रह जाता है 
मैं वो ग्राहक हूँ जो 
अपनी ख्वाहिशों को मार देता है 
मैं वो पागल इंसान हूँ
जो #बिजली का बिल ज्यादा आने पर भी भर देता है 
मैं वो बेख्याल हूँ
जो 1.5Gb नेट में सब भूल जाता है
जो हो रहा है आजकल
देख कर भी आंखे मूंद लेता है
मैं वही आदमी हूँ 
जो #ट्रैफिक पुलिस को देखकर राह बदल लेता है
मैं वही इंसान हूँ 
जो घूमता है बाजारों में खानाबदोश सा
घर से लंबी लिस्ट बना
समान अपनी जेब के हिसाब से खरीदता है
झूठ बोल देता हूँ 
घर पर की ये समान मिला ही नही बाजार में
मैं वही हूँ जो 
मुस्कुरा देता हूँ अपने बच्चों का चेहरा देखकर
भूल जाता हूँ मैं 
अपना हर गम ,शिकवे शिकायतें ,सब चाहतें 
मैं वही तो हूँ 
जो टूटी हुई चप्पलों से साल गुजार देता है
लेकिन अपनी बेटी को 
बाजार से महंगे सैंडल दिलवा कर लाता है 
बात करता हूँ मंहगी शिक्षा की
लेकिन अपने बच्चे सरकारी में पढ़ाता है
अरे वही तो हूँ 
जो 370 हटने की खुशी मानता है 
लेकिन वो भी हूँ
जो ट्रैफिक के मंहगे चालानों से डरता है 
कौन पूछता है मुझे 
इस शहर की भरी हुई सड़कों पर 
लेकिन चुनावों के वक़्त
नेता लोग से तलवे चटवाता है 
बाद में वो घास न डालें 
लेकिन इतने में ही खुशी मनाता है 
मैं कौन हूँ 
ये तो मैं भी नही जानता 
सरकार कहती है 
की मैं एक आम आदमी हूँ 
हाँ मैं हूँ आम 
जो खास आदमियो के काम आता है 
सड़को पर आजकल
धरने प्रदर्शनों के लिए जाना जाता है 
परवाह किसीको नही मेरी 
लेकिन हर जगह बात मेरी ही होती है 
#संसद में बातें 
आम आदमी की भलाई की होती है
भला तो लेकिन
मालूम है सबको किसका हो रहा है 
मैं हूँ या नहीं हूँ
फर्क किसको पड़ता है यहां 
मेरे मरने पर 
कौन इक्कीस #तोपों की सलामी देगा 
मिल जाएं चार कंधे 
इतना ही मेरे लिए काफी है 
जय हिंद
#copyright
#ashish_kumar #आमआदमी

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile