Find the Best इतंजार Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about
Mansha Sharma
🍁मन के भाव 🍁 इंतजार तुम्हारी राह तकते हुए शाम युंही गुजर गयी पर एक पल भी नजर इधर उधर ना हुई रात होने को आई आसमां मे निकल आया चांद चांद का दीदार हो गया तेरे दीदार मे इतना लम्बा इंतजार हो गया मनशा है चांद ढलने से पहले तुम्हारा दीदार हो जाये कहीं तुम्हारे इंतजार मे सहर हो ना जाये जिसका है मुझे इंतजार ना जाने वो अब तक है किधर क्या उसे मेरी जरा भी नही है कदर अब तक मुझे समझ ना पाये तुम हो कितने बेकदर कब तक रहोगे यूं बेखबर स्वरचित_सुरमन_✍️ ©Mansha Sharma #सुरमन_✍️ #इतंजार #nojatohindi
सुरमन_✍️ #इतंजार #nojatohindi
read moreMansha Sharma
🌷 सांवरे की मनशा 🌷 इंतजार सांवरे हर घड़ी रहता तेरा इंतजार तुम्हे एक पल ना देखे तो ह्रदय रहे बेकरार आंखे वक्त बेवक्त यूंही बरसती तेरे दरस को तरसती इन आंखों को कैसे समझाये तुम्हे याद करके वक्त बेवक्त यूंही बरस जाये ह्रदय कहे सांवरे एक बार तो चले आये कहीं तुम्हे देखे बिना ह्रदय की धड़कन ना रुक जाये सांवरे क्यों हमे छलिया बन सताये क्या हम तुम्हारे लिए है पराये हमने तो सारा जीवन कर दिया तुम्हारे नाम अब तुम जानो जाने तुम्हारा काम हम डरते है सांवरे कहीं वक्त बेवक्त ना हो जाये जीवन की शाम मनशा यही अंतिम वक्त तक मेरे श्वासो मे रहे तेरा ही नाम कहां छिपे हो सांवरे सरकार चाहे तुम्हे ना हो मुझसे कोई सरोकार पर मनशा सदा रहेगी हमे तुम्हारी दरकार स्वरचित_सुरमन_✍️ ©Mansha Sharma #सुरमन_✍️ #सांवरे_की_मनशा #इतंजार #DearKanha #nojatohindi
सुरमन_✍️ #सांवरे_की_मनशा #इतंजार #DearKanha #nojatohindi
read moreMonika
इतंजार झुकी हुई पलकों से उनका दीदार किया, सब कुछ भुला के उनका इंतजार किया वो जान ही न पाए जज्बात मेरे, मैंने सबसे ज्यादा जिन्हें प्यार किया ! ©Monika #इतंजार#shorts_video
Srishty Jaiswal
आज इस बारिश की बूंदों को बड़े ही ध्यान से सुना इनमें सिर्फ तुम्हारा ही ज़िक्र था #बारिशकीबूंदे #बारिश_और_तुम #जिक्र_तुम्हारा #इतंजार
#बारिशकीबूंदे #बारिश_और_तुम #जिक्र_तुम्हारा #इतंजार
read moreSrishty Jaiswal
तुम्हारा इतंजार कुछ यू रहता है जैसे मोर को पहली बारिश का #बारिश #इतंजार #इंतजार_तुम्हारा
#बारिश #इतंजार #इंतजार_तुम्हारा
read moreSrishty Jaiswal
आज इस बारिश की बूंदों को बड़े ही ध्यान से सुना इनमें सिर्फ तुम्हारा ही ज़िक्र था #बारिशकीबूंदे #बारिश_और_तुम #जिक्र_तुम्हारा #इतंजार
#बारिशकीबूंदे #बारिश_और_तुम #जिक्र_तुम्हारा #इतंजार
read moreSrishty Jaiswal
तुम्हारा इतंजार कुछ यू रहता है जैसे मोर को पहली बारिश का #बारिश #इतंजार #इंतजार_तुम्हारा
#बारिश #इतंजार #इंतजार_तुम्हारा
read moreSmvedita
ये इतंजार भी कमबख़्त कितनी ज़ालिम है। किसी की पलकें ना झपके किसे ख़बर ही नहीं।। ©Samvedita #इतंजार #संवेदिता
कौशल ~
*तुम आओगे तब* तुम जब आओगे तो पूछोगे की, तुम्हारी इन कविता का मालिक कौन है मैंने अब तक किसे महसूस करके लिखा है। किसे प्यार की बारिश में भिगोया है तुम्हारे अनगिनती सवालों का इक ही जवाब होगा जिसने मुझे मोहब्बत करना सिखाया था। मुझे मोहब्बत करने का हकदार बनाया था वो शामिल है। वो सिर्फ मेरा प्रेमी नहीं है। उसमें मेरी मां शामिल हैं पिता शामिल है बहन भाई परिवार दोस्त सब एक शामिल हैं जिनसे मैंने प्रेम के सही मायने सीखे है | कुछ ने आंसू देकर सीखाया तो कुछ ने मुझे एक अनोखा होने का अहसास करवाया मेरी कविता में तुम भी शामिल थे जब तुम मेरे पास नहीं थे......। मैंने तब भी तुम्हारी कल्पना करने की नाकाम कोशिश की थी। मैंने तुममें कभी किसी जायदाद मालिक का नहीं ढूंढा। ना ही कोई सरकारी अफसर.....। हां! ढुंढा तो बस एक काबिल इंसान जिसके पास आज भले कुछ ना हो। पर उसका कल आज से बेहतर हो। और बस इतनी सी चाहता रखती थी तुममें और अब भी रखती हूं। कि तुम और तुम्हारे विचार मुझे बांधने की कोशिश में ना रहें......। बल्कि मुझे उड़ने के लिए आगे की पंक्ति में खड़ी रहने के लिए कहें......। ये ना कर सके तो ना सही पर कभी पंखों को काटने की ना सोचे मैं तुममें अपना ब्रहमांड देखती हूं। जो मुझे अपने से दूर ना रखने की सोचे जिसमें मैं समाई रहूं और वो मुझमें ये कहने का हक हो की तुम हो तो हम तुम्हारे बिना हम कुछ नहीं.....। कुछ भी नहीं.....। मेरा प्यार तब भी सच्चा था और अब भी......। ©कौशल कुशल अदाकारा #तुमआओगे तो #Thoughts #लव_शायरी #इतंजार