Find the Best हरेकृष्णा Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about
Khushi Kandu
तुमसे दिल लगा बैठे हैं, अब तुम्हीं बताओ क्या कीजे सब कुछ तुम्हरे ऊपर, अब अपनाओ या छोड़ दीजे। ©Khushi Kandu #हरेकृष्णा #harekrishna #RadhaKrishna #khushithought #khushikandu
Kavya Goswami
एक तुम्हरा नाम मोहे भायो केशव, दुजा नाम ना भायो। ऐसो ही तेरौ रुप निरेखत, मेरो जनम-जनम बित जायो।। एक तुम्हरा नाम मोहे भायो केशव, दुजा नाम ना भाए। ऐसो ही तेरौ रुप निरेखत, मेरो जनम-जनम बित जाये।। #राधे_कृष्णा #हरेकृष्णा
एक तुम्हरा नाम मोहे भायो केशव, दुजा नाम ना भाए। ऐसो ही तेरौ रुप निरेखत, मेरो जनम-जनम बित जाये।। #राधे_कृष्णा #हरेकृष्णा
read moreभुवनेश शर्मा
क्या दूं किसी को भेंट "द्वारिकाधीश" मैं, क्या मैं अपने पास रखूं बस स्नेह के बंधन में ऐसे बंधू, उम्र भर "हे मुरारी" मैं तो "कृष्ण" भजूं..! श्री केशवराय जी महाराज 🥰🥰 #thoughtoftheday #lifelessons #श्रीकृष्ण #हरिबोल #हरेकृष्णा #krishna #krishnalove #harekrishna
श्री केशवराय जी महाराज 🥰🥰 #thoughtoftheday #lifelessons #श्रीकृष्ण #हरिबोल #हरेकृष्णा #Krishna #Krishnalove #harekrishna
read moreSandeep Goswami
हरे कृष्ण हरे कृष्ण कृष्ण कृष्ण हरे हरे । हरे राम हरे राम राम राम हरे हरे ।। #हरेकृष्णा #krishna_flute
read morePreeti Rawat
एक औरत से कभी ये पूछा नहीं जाता क्या तुम इस जिम्मेदारी के लिए तैयार हो? क्या तुम ये जिम्मेदारी लेना है आरोप प्रत्यारोप लगाने वाले सब लोगों की भीड़ में अक्सर खुद को वह अकेला पाती है रह रह कर बस एक ख़्याल मन में आता है क्या मैं इस काबिल भी नहीं की कोई मुझसे मेरा हाल पूछे कोई तो कहे की हालातों के आगे कभी न झुकने वाली तुम्हारी हिम्मत को सलाम कोई तो समझे की किस तरह खुद को भूल कर वह सबका ख्याल रखती है रोज़ तन्हाई में रो कर फिर नई सुबह इस उम्मीद के साथ उठती है की कोई मेरे साथ हो न हो मेरा रखवाला मेरे साथ है और वह सब देख रहा है बिना बोले बिना दिखे वह मेरा होंसला बढ़ा रहा है की तू बस चलते चल इस सफ़र में तेरी मंजिल की डोर मेरे हाथों में है मैं इसे खूबसूरत बनाऊंगा बस चलते चल तू रुक मत विश्वास की लो जलाए रखा #हरेकृष्णा ©Preeti Rawat कुछ खयाल😇 #hopeforthebest Muntashir Soul
कुछ खयाल😇 #hopeforthebest Muntashir Soul
read moreRahul
हरे कृष्ण: कोई लोभ नही मोरा जीवन से तेरो नजरन में मोहे थोड़ा मान मिले जैसे भटकन को राह मिले जैसे शरीर से जान मिले । ©Rahul #हरेकृष्णा #Krishna
suman pant
सुना है मेरे मन मोहन (गिरधर), तुम माखन खूब खाते हो।। राधे राधे🙏🙏 😊😊 ©सुमन पन्त #राधे_राधे #हरेकृष्णा
#Siddarth
हरे कृष्णा🌹 मुक्तामणि कुंडल मुख सोहे अधरों की बंसी मन मोहे छवि सुन्दर अभिराम मैं जाउं वारी... आन मिलो घनश्याम तेरी शोभा न्यारी। कुंज गली मन बसि गयो मोरा चितवत जैसे चंद्र चकोरा चाहूं भक्ति निष्काम हे कुंज बिहारी मनमोहन घनश्याम तेरी शोभा न्यारी। #जन्माष्टमी #हरेकृष्णा #happyJanmashtami #nojotohindi