Find the Best खयालात Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutखयालात शायरी, खयालात,
SarkaR
जरूरी नहीं तुम्हारे और मेरे खयालात मिलते रहे कभी-कभी अपनों के खातिर सपनों को भूल जाना पड़ता है ©SarkaR #खयालात
Satish Kaushal
मुझे पता है एक दिन मेरे भी हालात बदलेंगे, गलत सोचने वालों के भी खयालात बदलेंगे। ©Satish Kaushal #खयालात बदलेंगे
#खयालात बदलेंगे
read moreFlame Boi DIL SE.....
मेरे हालात तेरे ख़यालात दोनों एक ना थे मैंने मुफलिसी में भी बस प्यार चाहा और तूने प्यार में सिर्फ रुपया पैसा और साजो सामान चाहा... 😔🥀 ©Flame Boi DIL SE..... #pyar#खयालात#मुफलिसी
Vinay Rajput
तेरी उल्फत का पहरा लगा है सनम, और भला कौन आएगा मेरे खयालात में, मेरी वो बात पूरी हो ही नही सकती, तेरा जिक्र न आए मेरी जिस बात में, हम मोहब्बत है तुमसे ये हम चीख चीख कर कहते है, तेरी याद तो आती है मगर नींद नहीं आती रात में, इन यादों के परिंदो से कह दो वक्त- बेवक्त यूं मंडराया ना करे, चुपचाप बैठ जाए अब मेरे ज़ेहन-ए-बाग मे, मैं किश्ती लेके चला हूं भरके मोहब्बत को तेरी, हमसफर बनकर चलो! चलो मेरे साथ में, मोहब्बत मोहब्बत मोहब्बत और कितना पुकारे हम, पागल हुए जा रहे है पागल दिल के इस जज्बात में, तेरी उल्फत का पहरा लगा है सनम, और भला कौन आएगा मेरे खयालात में।२। ©Vinay Rajput #उल्फत_का_पहरा #खयालात #जिक्र #शायरी #मोहब्बत chauhanpoetryhub
#उल्फत_का_पहरा #खयालात #जिक्र #शायरी #मोहब्बत chauhanpoetryhub
read moreAniket Sen
खयालातों का मिलना महज़ एक इत्तिफाक है, हूबहू शब्द किसी नज़्म के मिला नहीं करते। जिस तरह से आज कल कुछ लोग किसी और की रचना पर अपना नाम लिख कर डाल रहें हैं। उन्ही के लिए एक रचना मेरी तरफ से #खयालात #नज़्म #इत्तिफाक #शब्द #yqbaba #yqdidi #ifyoulikeitthenletmeknow
Nagvendra Sharma( Raghu)
Happy world environment Day 🌻 मेरे जीवन में जब प्रेम की बहार आयी तब मैंने खुद में मोहब्बत का बीजारोपण किया, मुझमें विश्वास की जड़ें बड़ी और मजबूत हुई, मेरी मुस्कुराहट के तने विशाल होने लगे, मुझमें जज़्बात लिए शाखाएं पनपने लगी, मुझे शांत रखने वाली पत्तीयों ने जन्म लिया, मुझमें अहसासों के पुष्प लगे, मुझसे सच्चाई की खुशबू आयी, फिर... फिर वो मौसम बदल गया, हिज़्र के तुफां में सारे फुल झड़ गये, सारी पत्तीयां बिखर गयी, और वो मुस्कुराता तना टुट गया, इस संपूर्ण सृष्टि के अंत तक, तेरे वापस आने के इंतज़ार में, मैं एक विशालकाय जड़ और जमीन से बहार देखता आखिरी तने का ठूंठ बन कर भी खड़ा रहूंगा। मैं आखिरी सांस तक तेरा इंतज़ार करुंगा.. हां, मैं तेरा इंतज़ार करुंगा ।। Happy world environment Day 🌻 मेरे जीवन में जब प्रेम की बहार आयी तब मैंने खुद में मोहब्बत का बीजारोपण किया, मुझमें विश्वास की जड़ें बड़ी और मजबूत हुई, मेरी मुस्कुराहट के तने विशाल होने लगे, मुझमें जज़्बात लिए शाखाएं पनपने लगी, मुझे शांत रखने वाली पत्तीयों ने जन्म लिया, मुझमें अहसासों के पुष्प लगे,
Happy world environment Day 🌻 मेरे जीवन में जब प्रेम की बहार आयी तब मैंने खुद में मोहब्बत का बीजारोपण किया, मुझमें विश्वास की जड़ें बड़ी और मजबूत हुई, मेरी मुस्कुराहट के तने विशाल होने लगे, मुझमें जज़्बात लिए शाखाएं पनपने लगी, मुझे शांत रखने वाली पत्तीयों ने जन्म लिया, मुझमें अहसासों के पुष्प लगे,
read moreShahana Parveen
बात लबों पर आते आते जज़्बात बदल गए जवाब तलाश करते करते सवालात बदल गए कल तक था वो जो मेरा रफ़ीक़ ओ हमनवा आज उसके और मेरे दरमियाँ ख़यालात बदल गए #जज़्बात #सवालात #रफ़ीक़_ओ_हमनवा #खयालात #YQ #YQbaba #YQdidi #Arthub
@thewriterVDS
आज वक़्त बेवक़्त तुम्हारी याद आती रही मैंने चाहा कहीं एक कोने में रखूं उसे पता था मसरूफ़ थे तुम कहीं तुम्हें कनिश्त है माना मैंने इस खयालात को अ़कीद भी की है यह कोई ज़राफ़त नही जो मैं इसे ज़राफ़तन लहजे में कह रहा हूं मैं एक नया आशिक है ठहरा नया ही सही मगर मैं सलफ़ भी था अभी भी हूं गर लफ़्ज हो मेरी ढही तो मेरी माज़रत कबूल करना तुम सही। आज वक़्त बेवक़्त तुम्हारी याद आती रही मैंने चाहा कहीं एक कोने में रखूं उसे पता था #मसरूफ़ (व्यस्त) थे तुम कहीं तुम्हें #कनिश्त (मंदिर) है माना मैंने इस #खयालात को #अ़कीद (मजबूत) भी की है यह कोई #ज़राफ़त (मज़ाक) नही जो मैं इसे #ज़राफ़तन (मजाकिया) लहजे में कह रहा हूं मैं एक नया आशिक है ठहरा
yogesh atmaram ambawale
रात से अब डर लगने लगा है, नींद तो आती नहीं तेरी सोच जगाए रखती है| मिलना तो लाज़मी है रोज का, फिर भी तेरे खयालात में रात जगाए रखती है| तेरे खयालों में अक्सर.... #yqdidi #yqhindi #yqhindiquotes #रातकाअफ़साना #तेरेइश्क़में #खयालात रात से अब डर लगने लगा है, नींद तो आती नहीं तेरी सोच जगाए रखती है| मिलना तो लाज़मी है रोज का, फिर भी तेरे खयालात में रात जगाए रखती है|
तेरे खयालों में अक्सर.... #yqdidi #yqhindi #yqhindiquotes #रातकाअफ़साना #तेरेइश्क़में #खयालात रात से अब डर लगने लगा है, नींद तो आती नहीं तेरी सोच जगाए रखती है| मिलना तो लाज़मी है रोज का, फिर भी तेरे खयालात में रात जगाए रखती है|
read moreRitik sheoran
उसकी आंखें हैं शराब कुछ समझ नहीं आता मेरे दिलो दिमाग से उसका ख्याल एक पल के लिए भी नहीं जाता नशा सा रहता है उसकी याद का किसी और को याद करू भी तब अब तो कोई और याद नहीं आता #नशा #शराब #महादेव #खयालात #यादें #इबादत #love