Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best किताबो Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best किताबो Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutपुरानी किताबों का क्या करें, किताबों की दुनिया, पुरानी किताबों की दुकान, पुरानी किताबों के पन्ने, पुरानी किताबों का गुलदस्ता,

  • 42 Followers
  • 196 Stories

Hritik Gupta

इन किताबों में भी 
तेरा नाम लिख देंगे
अपने नाम के जगह
तेरा पहचान लिख देंगे
खुदा कसम
तेरे नाम से एक नई
दास्तान लिख देंगे.....

©Hritik Gupta #Love #Nojoto #pyaar #इन#किताबो#में#भी#तेरा#नाम

#booklover

RAKESH SINGH SHANDILYA

read more
#ज़िन्दगी को तनहा #वीराने में रहने दो,
           ये #वफ़ा कि बाते #खयालो में रहने दो, 
#हकीकत में आज़माने से टूट जाते हे #दिल,
           ये #इश्क़ मोहब्बत #किताबो में रहने दो.💔

©RAKESH SINGH SHANDILYA

Manoj Panwar Khandela

#voting Namrata Tripathi Anjali Vijjuu💕 Sheetal Buriya kavita ranjan

read more
कौन कहता है कि
 ईश्क में #कामयाबी नही मिलती। 
कमबख्त ऐक बार #किताबो सें
करके तो देखो।।

©Manoj Panwar Khandela #voting  Namrata Tripathi Anjali  Vijjuu💕 Sheetal Buriya kavita ranjan

tanusha Jain (Tanu)

love for books❤️

read more
हा कर लिया #इश्क़ मैने अपने #किताबो से ..
इस झूटी सी दुनिया  मै एक वहीं #सच्ची है...
जो कम से कम मुझे #काबिल तो बनायेगी...
वरना #लोगों ने तो मुझे #कमजोर #इंसान बना दिया...
#t.j# love for books❤️

Prince Hamdard

A writer is blessed because किताबे पढ़ रहे हो हर वर्क तुम गौर से पढ़ना
कही ऐसा ना हो खुद को पढ़ लेना और हम को भूल जाना #किताबो

Abhiraj kumar

रोज़ की आदत।

read more
जहां से शुरू सबकी सोच होती है,
उस सोच से मुलाकातें रोज़ होती है,
रोज़ जो देखूं आइने में चेहरा मेरा,
आइने में भी अपनी ही खोज होती है,
खोज का सिलसिला भी अजीब सा है,
लगती क्यों कामयाबी भी नसीब सा है,
जाने किस दौर से गुजर रहा हूं,
वक़्त की मार भी तहजीब सा है,
तहजीब भी मिली यूं हालातों में,
जब हालात पढ़ रहे थे किताबो में,
किताबो का सफ़र भी था मुश्किल बड़ा,
मुश्किल का समाधान था जवाबों में,
जवाब जो मिले तो मैंने कलम उठाया,
अल्फाजों में समेट जो सबको बताया,
थक सा गया था ज़िन्दगी में कहीं ,
तभी तो एक अलग पहचान बनाया,
पहचान जो बनी कागज़ के साथ,
ना दिया धोखा कभी बस दिया मेरा साथ,
खुशी या निराशा में जब भी मैं डूबा,
स्याही के सहारे उतारे सारे जज़बात।। रोज़ की आदत।

Mr.Lavkushwaha

आज मेरी #किताबो ने मुझसे कहा कि की तुम अब #बदल गए हो, लगता है अब तुम बदल गए हो , अब तुमको #गुमान आ रहा है। मैंने भी कह दिया अपनी किताबो से नही , मुझे तो अपने हमसफ़र पर प्यार आ रहा है।💋💋💋💋

read more
आज मेरी किताबो ने मुझसे कहा,
 कि की तुम अब बदल गए हो,
लगता है अब तुम "बदल" गए हो , 
अब तुमको "गुमान" आ रहा है।
मैंने भी कह दिया
 अपनी "किताबो" से "नही" , 
मुझे तो अपने "हमसफ़र" पर "प्यार" आ रहा है।
💋💋"S"💋💋 आज मेरी #किताबो ने मुझसे कहा कि की तुम अब #बदल गए हो,
लगता है अब तुम बदल गए हो , अब तुमको #गुमान आ रहा है।
मैंने भी कह दिया अपनी किताबो से नही , मुझे तो अपने हमसफ़र पर प्यार आ रहा है।💋💋💋💋

RAHUL VERMA

#किताबो वो दौर

read more
किताबें झांकती है बन्द अलमारी के शीशे से
बड़ी हसरत से ताकती है,
महीनों अब मुलाकात नही होती जो शाम उनकी सोहबत में कटा करती थी,
अब अक्सर वो गुलज़ार नही हुआ करती। #किताबो वो दौर

Wasim Khan

Khamoshi ...✍️✍️ #Book #Poetry #poem #Quotes #Shayari #shayri #Love #Pyar

read more
किताबो की तरह कई जज़्बात कैद है मुझ में

और किताबो की तरह ही खामोश रहता हूँ मैं..! Khamoshi ...✍️✍️
#book #poetry #poem #quotes #shayari #shayri #love #pyar

एक शख्स

read more
सपनो की तलाश में दूर ये शहर आते हैं
जाने कैसे ये छोड़कर अपना घर आते हैं

चारों ओर एक रेस लगी है अव्वल आने की
इसी रेस में सारे बच्चे उतर जाते हैं

हर माँ बाप का तो एक ही सपना होता है
जिसके लिए इनके खुद के सपने बिखर जाते है

मां की ममता पिता का प्यार दोस्त यार
जाने कैसे ये बचपन वाला घर बिसर आते हैं

अब खेलकूद वाला ज़माना ही नही रहा साहब
किताबो के पन्ने में तो बचपन गुज़र जाते हैं

दिनोंदिन गहराता जा रहा किताबो का समंदर
आये दिन ये राही इसमें डूबकर मर जाते है

दहाई उम्र होते ही घर चलाना सीख लेते हैं
अच्छी बात है न जल्दी ये बच्चे सुधर जाते है

इतना आसान कहाँ होता है सपनो को कैद करना
हर सफर के अंत में ये एक नया सफर पाते हैं

भूल जाते हैं घर की स्विच और बिस्तर अक्सर
लौटकर जब ये मुसाफिर अपने घर जाते हैं

_shivendra
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile