Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best मंजेश Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best मंजेश Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about

  • 1 Followers
  • 15 Stories

मंजेश मित्तल

चूम कर कफ़न में लपटे मेरे चेहरे को
उसने तड़प के कहा,
नए कपड़े क्या पहन लिए, हमें देखते भी नहीं'।
                    ✍️~मंजेश® #मंजेश

मंजेश मित्तल

उस गली ने ये सुन के सब्र किया 
जाने वाले यहाँ के थे ही नहीं 
                       ✍️~मंजेश® #मंजेश #याद

मंजेश मित्तल

शहर बड़े हादसे होने लगे आज कल तेरे शहर में..

कोई दिल चुरा ले गया और पता न चला #शहर #प्यार #मंजेश

मंजेश मित्तल

शहर ये ही एक फर्क है तेरे और मेरे शहर की बारिश में

तेरे यहाँ ‘जाम’ लगता है, मेरे यहाँ ‘जाम’ लगते हैं. #शहर
#मंजेश

मंजेश मित्तल

शहर ऐसा हंगामा न था जंगल में 

शहर में आए तो डर लगता था #शहर
#मंजेश

मंजेश मित्तल

हार 
जीत कर जश्न मनाना तो हुई आम सी बात
हार कर भी तो कभी जश्न मनाओ साहब #हार 
#मंजेश

मंजेश मित्तल

#OpenPoetry वो मुझे मेहंदी लगे हाथ दिखा कर रोई .
में किसी और की हूँ बस इतना बता कर रोई .

उमर भर की जुदाई का ख्याल आया था शायद !!
वो मुझे पास अपने देर तक बिठा कर रोई ..

अब के न सही ज़रूर हषर मैं मिलेंगे !!
यकजा होने के दिलास दिला कर रोई .

कभी कहती थी के मैं नहीं जी पाऊँगी तुम्हारे बिन !!
और आज फिर वो ये बात दोहरा कर रोई !!

मुझ पे इक कुराब का तूफ़ान हो गया है !!
जब मेरे सामने मेरे ख़त जला कर रोई !!.

मेरी नफरत और अदावत पिघल गई इक पल में !!
वो बे-वफ़ा है तो क्यूँ मुझे रुला कर रोई !!

मुझ से जायदा बिछड़ने का गम उसे था !!
वक़्त -ए-रुखसत वो मुझे सिने से लगा कर रोई !!

मैं बेकसूर हु , कुदरत का फैसला है ये !!
लिपट के मुझ से बस वो इतना बता कर रोई !!

सब शिकवे मेरे इक पल में बदल गए !!
झील सी आँखों में जब आंसू सजा कर रोई .

केसे उस की मोहब्बत पैर शक करें हम !!
भरी महफ़िल में वो मुझे गले लगा कर रोई!!

आख़री आस भी जब टूटती देखी ऊसने,
अपनी डोलीके चिलमनको गिरा कर रोई। #मंजेश

मंजेश मित्तल

राज़ एक राज की बात बताये
किसी को बताना नही, 
इस दुनिया मे अपने सिवा, कुछ भी अपना नही होता.. #राज़ #मंजेश

मंजेश मित्तल

चला जाऊँगा मैं धुंध के बादल की तरह, 
देखते रह जाओगे मुझे पागल की तरह, 
जब करते हो मुझसे इतनी नफरत तो क्यों, 
सजाते हो आँखो में मुझे काजल की तरह। #मंजेश

मंजेश मित्तल

महोब्बत और नफरत सब मिल चुके हैं मुझे,
मैं अब तकरीबन मुकम्मल हो चुका हूँ। #महोब्बत  #नफ़रत 
#मंजेश
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile