Find the Best Arpana Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutarpana singh, arpana sharma, arpana gupta, arpana verma, arpana thakur,
Arpan@
तेरी याद का सूरज तेरे ख़याल का सूरज अब तक नही उतरा दिल से तेरे प्यार का सूरज। ©Arpan@ #SunSet #सूरज #शाम #Arpana
Arpan@
अब तक जिंदा हूँ मैं तू आकर ये भी देख ले यूँ तो तेरे हिज़्र में क्या क्या न ज़हर पिया हमने। ©Arpan@ #हिज़्र #ज़हर #Arpana
Arpan@
दिल हो जाता है परिंदा जाने क्यों शाम आने पर घर लौटने की जल्दी मुझ जैसे बेघर को भी होती है। ©Arpan@ #imagesourcegoogle #शाम #Arpana
#imagesourcegoogle #शाम #Arpana
read moreArpan@
उसके अश्क़ों की झड़ी ने मेरे बंजर दिल को हरा किया वो रोता रहा नाम मेरा लेके जिसको मैंने रुसवा किया मोहब्बत ने मिरी उसको रुलाया है बहुत मालूम है मुझे उसकी पुकार ने मेरे शाख-ए-दिल को दरख़्त घना किया। ©Arpan@ #SAD #वफ़ा #Arpana
Arpan@
लबों पर दिन पिघलता है जब आँखों में स्याह रात होती है ख़्वाबों में ही सही उस दिलबर से हमारी रोज़ बात होती है माना मिरे पैरहन की खुशबू में बसे हैं हज़ारों कस्तूरी मृग मगर उसकी निग़ाहों की तो कुछ और ही बात होती है। ©Arpan@ #निगाहें #खुशबू #पैरहन #Arpana
Arpan@
खिड़की के बाहर देखने को जब मैने पर्दा सरकाया था इक नज़र टकराई मेरी नज़र से दिल में कोई आया था। देखा जो उसको तो उसको ही हर बार देखा मेरे दिल ने पलकों ने सज़ा लिए ख़्वाब जब वो नज़र को भाया था। इक सुरमई दिलकश ख़ुशबु हवा के साथ बहती आयी थी इक क़िस्सा पुराना सा फ़िर मेरे दिल ने मुझे सुनाया था। यादों के झरोखे से जब हम देखा किये उसका रास्ता संदल सी खुशबु से उसने बेचैन दिल को महकाया था। जिस शाम उस अज़नबी ने मुझे देखा था यूँ मुस्कुराकर उसी शाम चाँद तारों ने भी मुझे लोरी गा के सुलाया था। आमद से उसकी धनक ने मिरे आँगन में सौ अंगड़ाइयाँ ली बनकर रंगरेज़ उसने मेरे कोरे ख़्वाबों को रंगी बनाया था। वो आसमां सारा था मेरे आज़ाद परों की परवाज़ का उसके सिवा आज तक मेरी जिंदगी में कोई न आया था। ©Arpan@ #नज़र #खिड़की #Arpana
Arpan@
आँखें उसकी लगता है धूप के साये हैं मेरे अरमां बिन उसके कुमलहाये हैं वो देखता है जब नज़र उठाकर हर सूँ हज़ारों फ़ूल उसकी रौशनी से नहाये हैं। ©Arpan@ #रौशनी #Arpana
Arpan@
तेरी आरज़ू तेरी ज़ुस्तज़ू में ही हर पल अब मरती हूँ मैं ये भी क्या कम है तेरे ही बिना तुझमें भटकती हूँ मैं। कोई क़तरा धूप का मेरे भी हिस्से आएगा एक दिन ये सोचकर सहर होते ही राहों पर निकलती हूँ मैं। बीनाई ने मेरी तोड़ दिए दीदा-ए-तर से मिरे सारे रिश्ते जाने किस को देखने के लिए रातों को विचरती हूँ मैं। चाँद को तेरा अक़्स समझकर सारी रात देखती हूँ उसे जिंदा रहने के लिए अब तेरे नाम की माला जपती हूँ मैं। तिरे हिस्से का इश्क़ तुझे मिले यही हसरत है अब मिरी यही सोच के अपने इश्क़ के वज़ूद से रोज़ाना लड़ती हुँ मैं। ख़्वाब देखे थे कभी जो खुशबू की रात के मिरी नज़रों ने अपने ही कदमों तले सारे ग़ुलाबी ख़्वाब कुचलती हूँ मैं। ©Arpan@ #मैं #दर्द #Arpana
Arpan@
उसके इश्क़ के वहम ने मेरी आँखों को रतजगे दिए हैं अनछुए ख़्वाबों को जमीनी हकीकत के पैमाने दिए हैं वो दर्द भी देता है और गले लगाकर दवा भी करता है क्या ख़ूब मोहब्बत ने मुझे दीवानगी के नज़राने दिए हैं। ©Arpan@ #KhoyaMan #वहम #Arpana