Find the Best खुशकिस्मत Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutखुशकिस्मत वही इंसान है भजन, खुशकिस्मत का इंग्लिश में अर्थ, खुशकिस्मत के पर्यायवाची, खुशकिस्मत का पर्यायवाची शब्द, खुशकिस्मत का अर्थ,
Ashiq Momin
तेरे इश्क़ में मैंने अबतक जाने क्या क्या खोया है तेरी यादों में ये दिल हरजाँ मिस्ल ए तिफ्ल रोया है हरजाँ - हर वक़्त मिस्ल ए तिफ्ल - बच्चे की तरह #खुशकिस्मत #yqdidiquotes #yqbabaquotes #yqhindiquotes #YourQuoteAndMine Collaborating with नंदिता शर्मा ✍
हरजाँ - हर वक़्त मिस्ल ए तिफ्ल - बच्चे की तरह #खुशकिस्मत #yqdidiquotes #yqbabaquotes #yqhindiquotes #YourQuoteAndMine Collaborating with नंदिता शर्मा ✍
read morekriti
जो दोस्त आपकी गलतीयों पर आपको पूरे हक से डाटे और आपको पूरे हक से ये कहें की अगली बार ऐसी गलती करेगा तो थप्पड खाएगा, उन्ही दोस्तो को कसकर गले लगा लिया करों क्योंकि माँ-बाप के बाद सिर्फ वही दोस्त हैं,जो अपने होते हैं। - kriti वो लोग बहुत ही खुशकिस्मत होते जिनके पास एसे दोस्त होते हैं😊🤝 #दोस्ती#प्यार♥️#झगडे #यारी#खुशकिस्मत#मस्ती #उल्लेखउध्दरण #कविताएँ
वो लोग बहुत ही खुशकिस्मत होते जिनके पास एसे दोस्त होते हैं😊🤝 #दोस्तीप्यार♥️#झगडे #यारी#खुशकिस्मत#मस्ती #उल्लेखउध्दरण #कविताएँ
read more@Jitesh saini
वो तो हमारी खुशकिस्मती समझिये साहब जो वक्श दिये गये। बर्ना लोगों ने यहाँ तक सोच लिया था कि हमारे बाद करना क्या है। jitesh saini- #खुशकिस्मत #nojoto love
#खुशकिस्मत nojoto love
read moreVivek Singh
बेरोजगार बेरोजगार को यह सवाल शर्मिंदा कर देता हैं की क्या कर रहा हैं वो आजकल वह डकैती नहीँ डालता वह तस्करी नहीँ करता वह हत्याएं नहीँ करता वह देश नहीँ चलाता वह फरेबी वादे नहीँ करता फिर भी उसे यह सवाल शर्मिंदा कर देता हैं की क्या कर रहा हैं वो आजकल #Hastag#nojotoshyari#Quotes #nojotoQuotes#बेरोजगारी#सपने #फरेबीवादे#जीवन#आत्मविश्वाश#Life #दोस्त#परिवार#फैमली#मन#विस्वाश #उतारचढ़ाव#मनोबल#जीवन#निराशा #आशा#भगवान#ख़ुशी#खुशकिस्मत #किस्मत#अतीत#Dost#Friends #Nature#music#म्यूजिक#struggle
Birjesh Singh
अगर पत्नियां बुरी होती है तो लोग शादी क्यों करते हैं ? अक्सर शादी शुदा लोग कहते हैं कि हम शादी करके फंस गए हैं, तू मत फंसना. पत्नियां बुरी होती हैं, बेकार होती हैं, पति पर शक करती हैं, बात बात पर टोकती है. पड़ोसी से बात तक नहीं करने देती. अगर ऐसा है तो फिर बाकि लोग शादी क्यों करते हैं, पत्नियां बुरी होती है, ये जानने के बाद भी. कई लोग पत्नी की comparison लड्डू से करते हैं, खाओ तो गलत, न खाओ तो भी गलत. कहते हैं जो खाये वो पछताए जो न खाए वो भी पछताए पत्नी की compare लड्डू से, बेवकुफ कहीं के, शायद उन्हें ज़रा भी अक्कल नहीं है कि आखिर ये पत्नी है क्या, पत्नी की अहमियत क्या है ? क्या पत्नी के बिना आपका घर संसार है क्या ? एक लड़की, एक बेटी, अपना घर छोड़कर आपके घर आपकी पत्नी, घर की बहु बनकर आती है, और आप उन्हें बुरी कहते हो ? बेशर्म कहीं के. पूरा घर सम्भालती है आपका आपके एक एक चीज का ध्यान रखती है हर चीज गलत जगह से उठाकर, सही जगह रखती है सम्पूर्ण जीवन आपके नाम तक कर देती हैं, आपको बेटी/बेटे की सौगात देकर, आपका घर रोशन करती है. आपको हर गलत कार्य करने से रोकती है. अगर आप अकेले हो तो आपको पत्नी होने के बावजूद, आपको बहन भाभी माँ के जैसा प्यार देती है. आपकी salary कम हो, तो भी वो चूं तक नहीं करती. आपके बुरे वक़्त में, दुःख दर्द में साथ देती हैं बीमार होने पर आपको बच्चे से भी बढ़कर प्यार देती हैं. आपका पूरा घर परिवार सम्भालती है. फिर भी कई बेशर्म लोग कहते हैं कि पत्नी बुरी होती है, गलत होती है, टोकती है अरे, अगर आप गलत काम करोगे तो आपको टोकेगी ही न ? इसमें बुरा क्या है ? इसमें फायदा किसका है? आपका ही न ? फिर आपकी पत्नी गलत या बुरी क्यों ? पत्नी कोई लड्डू नहीं है पर खुदा की वो नहिमत है, खुदा की वो अनमोल देन है, जो नसीब वालों को ही मिलती है अगर आप शादी शुदा हैं तो खुद को खुशकिस्मत समझिए, भाग्यवान समझिए कि कोई तो आपकी care करने वाला है. कोई तो आपका साथ देता है वरना आपके mom dad के बाद, आपको कौन पूछेगा भाई, हिसांब कीजिये, कितने घर के भाई आज कल एक साथ रहते हैं, आपकी बहन, जो शादी के बाद, ससुराल चली जायेगी पत्नी नहीं तो अकेले ही रहोगे, पागल हो जाओगे, खुद के बाल नोचने लगोगे. बीमार होंगे, bed पर होंगे तो कोई पूछने नहीं आएगा. इसलिए हमेशा पत्नी की respect करें, पत्नी को हर ख़ुशी दें पत्नी बुरी नहीं बहुत ही भोली होती हैं, आपका हमसफ़र आपकी जीवनसाथी आपके दुःख सुख का साथी. उम्मीद करते हैं शादी शुदा लोग खुद को भाग्यवान समझेंगें, और अपनी पत्नी से कभी भी गलत बात या गलत व्यवहार नहीं करेंगें पत्नी को लड्डू नहीं कहेंगें क्योंकि पत्नी के सिवा आपका घर नहीं संसार नहीं और आप पत्नी के साथ के बिना, कुछ भी नहीं कुछ भी नहीं ( Today's very very long topic कामयाब / खुशकिस्मत पति पत्नी के लिए. Indian army Prinal Royal 💐H@n$ik@💐 Pari aggarwal
Prinal Royal 💐H@n$ik@💐 Pari aggarwal
read morePriya Gour
कोई रो कर दर्द भुलाता हैं, कोई हंस कर दर्द छुपाता है, नहीं होता हैं हर कोई खुश किस्मत इतना, कि अपना दर्द बयां कर पाता है। #दर्द #खुशकिस्मत #Nojoto #Nojotohindi
Anushka Verma
खुशकिस्मत इस जहां में कोई नही जिसे अकेलेपन में मुस्कुराना आता है उससे खुशकिस्मत कोई नही । #Nojoto
Neha gupta
खुशकिस्मत होते हैं वो लोग जो जिंदगी को समझना ही नहीं चाहते वरना जिंदगी को समझने वाला हर शख्स खुशकिस्मत नही होता कभी कभी बडी बेतुकी सी लगती हैं ये बाते पर बातो को करने वाला हर शख्स हर बार खुशकिस्मत नही होता
@लेखकRAI
तुम आईना हो मेरा मुझे पता नहीं था , आज से पहले बेहतर तुम्हें कभी जाना नहीं था ।। मेरी कामयाबी के लिए मुझे खुद से दूर कर रही थी, छिपाकर आंखों में आसूं कैसे मुस्कुरा रहीं थी ।। नासमझ जो तुम कल तक लग रहीं थी , आज सबसे ज्यादा समझदार भी तुम ही लग रहीं थी ।। पता है मुझे मैं कभी तुम्हारे काबिल नहीं था, इतनी तरजीह मुझे दी , जैसे मैं ही तुम्हारे काबिल था ।। मैंने तुम्हें मेरे लिए कभी खुशी से रोते देखा था , उस वक्त मानों जैसे खुद को खुशकिस्मत देखा था।। याद है वो पल मुझे जब मैंने तुम्हारे माथे को चूमा था , तब मानों मैंने खुद को सबसे ज्यादा जिया था ।। मालूम है मुझे तुम कितनी खास हो , हंसती मुस्कुराती एक प्यारी सी आवाज़ हो ।। जो तुम हर पल मेरे साथ हो , क्या हुआ अगर जो थोड़ी सी शैतान हो ।। तुम कोई कहानी नहीं , एक असल किरदार हो, जिन्हें तुम मिले हो तुम उनमें बेशुमार हो ।। सपनो कि दुनिया में एक प्यारा सा ख्वाब हो, जिसे देखा था कभी मैंने आंखें मलकर तुम वही तो आफताब हो ।। जो मिलता है बड़ी मुश्किल से तुम वही तो प्यार हो, मेरे ख़ामोश दिल में तुम गूंजती आवाज हो ।। कुछ हम कहें © तुम आईना हो मेरा मुझे पता नहीं था , आज से पहले बेहतर तुम्हें कभी जाना नहीं था ।। मेरी कामयाबी के लिए मुझे खुद से दूर कर रही थी, छिपाकर आंखों में आसूं कैसे मुस्कुरा रहीं थी ।। नासमझ जो तुम कल तक लग रहीं थी , आज सबसे ज्यादा समझदार भी तुम ही लग रहीं थी ।। पता है मुझे मैं कभी तुम्हारे काबिल नहीं था, इतनी तरजीह मुझे दी , जैसे मैं ही तुम्हारे काबिल था ।। मैंने तुम्हें मेरे लिए कभी खुशी से रोते देखा था , उस वक्त मानों जैसे खुद को खुशकिस्मत देखा था।। याद है वो पल मुझे जब मैंने तुम्हारे माथे को चूमा था , तब मानों मैंने खुद को सबसे ज्यादा जिया था ।। मालूम है मुझे तुम कितनी खास हो , हंसती मुस्कुराती एक प्यारी सी आवाज़ हो ।। जो तुम हर पल मेरे साथ हो , क्या हुआ अगर जो थोड़ी सी शैतान हो ।। तुम कोई कहानी नहीं , एक असल किरदार हो, जिन्हें तुम मिले हो तुम उनमें बेशुमार हो ।। सपनो कि दुनिया में एक प्यारा सा ख्वाब हो, जिसे देखा था कभी मैंने आंखें मलकर तुम वही तो आफताब हो ।। जो मिलता है बड़ी मुश्किल से तुम वही तो प्यार हो, मेरे ख़ामोश दिल में तुम गूंजती आवाज हो ।। कुछ हम कहें © #nojoto #love #poetry #true #happiness
#Nojoto #Love #Poetry #true #Happiness
read more
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited