Find the Best ख्यालतुम्हारा Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about
Pushpa Rai...
तुम ही बताओ कैसे जुदा करूं तुम्हें अपने ख्यालों से मेरे हर खयालों में सिर्फ और सिर्फ तुम हो ©Pushpa Rai... #सिर्फ_तुम #ख्यालतुम्हारा #नोजोटो #हिंदी_कोट्स_शायरी
#सिर्फ_तुम #ख्यालतुम्हारा #नोजोटो #हिंदी_कोट्स_शायरी
read moreLalit Saxena
ऐ अजनबी! तुम क्यों चाहते हो की पढ़ती रहूँ तुम्हें तुम्हारे लिखे शब्दों में , गढ़ती रहूँ तुम्हें तुम्हारे बारे में मैं क्यों जानना चाहूंगी तुम्हारी बातों को मैं क्यों मानना चाहूँगी मैं क्यों सोचूंगी भला कि तुम क्या सोचते होगे शब्दों के अर्थों में मुझे खोजते होगे मगर … मैं ये ज़रूर चाहती हूँ कि तुम्हारे ,चारों ओर की हवा मुझसे होकर गुज़रे और मैं ..उसे छूकर देखूँ कि तुम्हारी ख़ुशबू कितनी मुलायम है। ©Lalit Saxena #ख्यालतुम्हारा #एहसास_मेरी_कलम_से
#ख्यालतुम्हारा #एहसास_मेरी_कलम_से
read moreKanak Tiwari
कलम उठाते है जब भी लिखने के लिए बस एक तुम्हारा ही ख्याल आता है , ना चाह कर भी पता नहीं क्यों हर यादों में तुम्हारा नाम आता है , दीवानापन,प्यार, मोहब्बत,इश्क मुझे सब झूठे लगते है हमे बस एक तुम्हारा नाम भाता है , अब तो ऐसा हो गया जनाब जब भी book खोलती हूं पढ़ने के लिए हर प्रश्न का बस तू ही जवाब आता है, सब कहते है तुम मुस्कुराती बहुत वो अब उन्हें क्या पता तुम्हारे यादों के साथ ये मुस्कान आता है, कलम उठाते है जब भी लिखने के लिए बस एक तुम्हारा ही ख्याल आता है ।। ©Kanak Tiwari #कलम #ख्यालतुम्हारा priya S Sandip rohilla Rajat Bhardwaj Aaru bishnoi लेखक ओझा
#कलम #ख्यालतुम्हारा priya S Sandip rohilla Rajat Bhardwaj Aaru bishnoi लेखक ओझा
read moreSiddharth kushwaha
बज्म ए यार रूठे रूठे क्यों हैं? क्या मैंने तुमसे बेवफ़ाई की है। वहसत थी क्या जो रुकसत हुए घर से, क्या कभी मैने साथ तुम्हारे हाथापाई की है। यार ए तबस्सुम है विसाल ए जिस्त जानां, मैंने नाम तुम्हारे सारे मौसम की रवानगी की है। अब क्या हवा में खुशबू बिखेरूं, घर जल्दी लौटूँ, मेरे महबूब ने थोड़ी मोहब्बत मुझसे भी की है¡!? ©Siddharth kushwaha #तबस्सुम #वहसत #जिस्त #जानां… #प्यार #तुम #सिर्फ_तुम #ख्यालतुम्हारा #loveyoukanpur
#तबस्सुम #वहसत #जिस्त जानां… #प्यार #तुम #सिर्फ_तुम #ख्यालतुम्हारा #loveyoukanpur
read morePriyanka Gahalaut
चुपके से,, धीमे धीमे कदम मेरी ओर बढ़ाता है.. तेरा ख़्याल नींद से पहले मुझे ख्वाब दिखाता है.. ©Priyanka Gahalaut #ख्यालतुम्हारा #ख्वाब #नींद #nojatohindi #nojatoquotes #booklover
सौरभ अश्क
यूँ न कहो कि अँधेरा बुरा है कभी रौशनी से वफ़ा करके देखना हालात पर रोना तुम भी सीख लोगे जरा मुस्कुराकर हमें याद करना वो दिन वो रात कहाँ लौटते अब उन किस्सों में जरा मेरा जिक्र करना हुआ यूँ था कि एक अदद दिल को जिसे तार- तार तुम्हें करना था अब न कहो कि मेरा वफा बुरा है अभी अँधेरों पर इल्जाम और लगना था #InspireThroughWriting #सौरभसिंह #एक_तरफ़ा_प्यार #ख्यालतुम्हारा
fouji "Hindustani"
तुम इतनी ख्यालों में आने लगी हो.... कि नींद अब ख्वाब और.... ख्वाब हकिकत से.... लगने लगें हैं..!!🍁 #ख्यालतुम्हारा
Shweta Rajak
मेरे ख्यालों में ऐसी छाई है जैसे सपने में मेरे आई है मगर गुस्से में ऐसे आई है जैसे ज्वालामुखी साथ लाई है ।। -Shweta Rajak... #ख्यालतुम्हारा
KUNWARKARNI.01
#OpenPoetry आज सुबह-सुबह की बात हैं, हर रोज़ की तरह सुबह बिस्तर से उठ कर कोफ़ी बनाने दूध लिए और कोफ़ी का पैकेट लिए किचन की तरफ़ बढ़ ही रहा था कि अचानक एक आवाज़ आई “तुम कोफ़ी कब से पीने लगे?” “जब से तुम किसी और के साथ रहने लगी:(“ “तुम तो चाय के शौक़ीन थे और चाय तुम्हारी पहली मोहब्बत थी ना?” “मोहब्बत तो तुम भी थी ना“ कुछ देर ख़ामोश रहने के बाद वो ग़ुस्सा होकर मुझपर चिल्लाई और बोली, “मेरी मजबूरी थी मै तुम्हारे साथ नहीं रह सकती थी। तुम कभी समझ ही नहीं पाए मुझे......” मै दूध गरम करने के लिए गैस जलाने ही जा रहा था लेकिन इस बात को सुन मैंने गैस की बजाय उसकी तस्वीर जला दी... अब वो शांत हैं, धुएँ मे घुट रही हैं और मै घुट-घुट कर, कोफ़ी की घूँट पी रहा हूँ.... हर रोज़ वो मुझपर गुस्साती हैं, हर रोज़ वो मुझको नख़रे दिखाती हैं, हर रोज़ मै बातें सुन उसकी तस्वीर जला दिया करता हूँ... #kUNWARKARNI #सुबह #तुम #ख्यालतुम्हारा #कॉफी #इश्क़ #यादे
KUNWARKARNI.01
तेरी तस्वीर अब नही रहती जेब में अब माचिस ,सिगरेट से ही जेब भरी रहती है... #kUNWARKARNI #इश्क़ #जेब #सिगरेट #तुम #ख्यालतुम्हारा
#इश्क़ #जेब #सिगरेट #तुम #ख्यालतुम्हारा
read more