Find the Best aabhawrites Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutaab meaning in hindi, aab tumhare hawale watan sathiyo shayari, aab khori meaning in urdu, aab khora meaning in urdu, aabha paul video,
KHINYA RAM GORA
"आत्मविश्वास इस तरह का होना चाहिए की या तो मुझे कोई रास्ता मिल जायेगा या मैं बना लूँगा।" लाडला गोरा ©KHINYARAM ( LADLA) GORA "आत्मविश्वास इस तरह का होना चाहिए की या तो मुझे कोई रास्ता मिल जायेगा या मैं बना लूँगा।" 18.7 same PR patelwrites Rushit Kathiriya SHAYAR KI SHAYARI OO7 Razi Tahir #maa #mlmsuccess #Lockable #L♥️ve #a__girlnextdoor
"आत्मविश्वास इस तरह का होना चाहिए की या तो मुझे कोई रास्ता मिल जायेगा या मैं बना लूँगा।" 18.7 same PR patelwrites Rushit Kathiriya SHAYAR KI SHAYARI OO7 Razi Tahir #maa #mlmsuccess #Lockable L♥️ve #a__girlnextdoor
read moreRitik Verma the Swan
Ritik verma the swan RITIK VERMA THE SWAN #Aaj #aabhawrites
मेरी आपबीती
आख़री कुछ लम्हें बिताने दे तेरी क़ुर्बत में , के अब लोग दफ़न कर देंगे मुझे तुर्बत में। नही मंजूर क़िस्मत को ये साथ तेरा-मेरा , अब हमे भी ये दिन काटने होंगे फ़ुर्क़त में। इक गुलदस्ता ले आना कभी मेरी क़ब्र पर , के दिलभर निहारता रहू मैं तुम्हे फ़ुर्सत में। मैने इश्क़ के गलियारों में सौ ख़्वाब है बुने , तुझसे ही सीखा मैंने इश्क़ तेरी सोहबत में। जा रहा था हमेशा के लिए छोड़ कर मुझे , मुड़ कर पीछे भी ना देख पाया ज़हमत में। मिलना और बिछड़ना तो तय ही था हमारा , के बस तेरा साथ नही लिखा मेरी क़िस्मत में। किसी मोड़ पर मिलेंगे जरूर अब हम-दोनों , के अब 'आरू' गुजारेगी ज़ीस्त इसी हसरत में। ©आराधना #nojoto #nojotohindi #nojotoapp #shabdshringaar #aabhawrites
nojoto #nojotohindi #nojotoapp #shabdshringaar #aabhawrites
read moreमेरी आपबीती
तन्हा छोड़ के हमे , जाने वो किधर गए , है जिस गली में मयख़ाना हम उधर गए। ©आराधना ( अनुशीर्षक में पढ़े ) तन्हा छोड़ के हमे , जाने वो किधर गए , है जिस गली में मयख़ाना हम उधर गए। उसकी यादों से तंग आ के हम जाए कहा , जहाँ दीवानो का ठिकाना हम तिधर गए । उसके जाने से हम इतने टूट के बिखरे की , जाम से भरे पैमानें के पास हमारे अधर गए ।
तन्हा छोड़ के हमे , जाने वो किधर गए , है जिस गली में मयख़ाना हम उधर गए। उसकी यादों से तंग आ के हम जाए कहा , जहाँ दीवानो का ठिकाना हम तिधर गए । उसके जाने से हम इतने टूट के बिखरे की , जाम से भरे पैमानें के पास हमारे अधर गए ।
read moreमेरी आपबीती
बीते पलों को याद कर ,मुस्कुराना और रोना जैसे अचानक कड़ी धूप में बारिश का आना। ©आराधना #शब्दश्रृंगार #shabdshringaar #aabhawrites
#शब्दश्रृंगार #shabdshringaar #aabhawrites
read moreमेरी आपबीती
बरसों से है चाह जिसकी वो चाहत मिली , देख के तुझको इस दिल को राहत मिली। चेहरा आफ़ताबी औ' अबसार शराबी मेरे , मेरी जाँ मुझे ये क़ुदरत की सबाहत मिली। तुझको पाना इतना आसान नही था जाँना , दर-दर की ठोकरे औ' बस कबाहत मिली। पल-पल हम यूँही घूँट- घूँट कर मर रहे थे , तुम मिले औ'मुझे जीने की वज़ाहत मिली। वीरान पड़ा था तेरे दिल का शहर ' आरू' , बादशाह मुझे औ' तुझे तेरी बादशाहत मिली। ©आराधना . . . . . . . #shabdshringaar #Writersofinstagram #igpoets #wordporn #writersofindia #micropoetry #aarukibaatein #meri_aapbeeti_ #aabhawrites #aaruswrites #saju #sajal #meriaapbeeti
मेरी आपबीती
दिप जले आँगन में , सजी है रंगीन फूलों की रंगोली , आओ मिलकर हँसी-ख़ुशी से , मनाते है दीपों की दीवाली। ©आराधना . . . . . . . #shabdshringaar #Writersofinstagram #igpoets #wordporn #writersofindia #micropoetry #aarukibaatein #meri_aapbeeti_ #aabhawrites #aaruswrites #saju #sajal #meriaapbeeti
मेरी आपबीती
सुनो तुम क्या ख़रीदने निकले हो , अब किस को फ़क़ीर करने निकले हो। ज़िंदगी में कितनों को किया तूमने नापाक , अब किस-किस को पलीद करने निकले हो। इतना सब कुछ कर तुम्हारा जी नहीं भरा , अब किस की ज़िंदगी बुरीद करने निकले हो। ना जाने कितनों की लूटी खुशियाँ तूमने , किस को जिंदगी में फ़रीद करने निकले हो। बहुत हुआ तुम्हारा अब छोडूँगा नहीं तुम्हे , बोल के अब किस को वईद करने निकले हो। बदला-बदला सा है रवैय्या अब तुम्हारा 'आरू ' , अब किस की खुशिया को मुफ़ीद करने निकले हो। ©आराधना . . . . . . . #shabdshringaar #Writersofinstagram #igpoets #wordporn #writersofindia #micropoetry #aarukibaatein #meri_aapbeeti_ #aabhawrites #aaruswrites #saju #sajal #meriaapbeeti
मेरी आपबीती
अंदर से टूटे हुए लोग हँसते बहुत है , ग़म छुपाने की कोशिशें करते बहुत है। दिल में ही रखते अपने दिल की बातें , ज़ाहिर कर उनको खोने से डरते बहुत है। ख़ुद की झोली में चाहें ग़म-ए-बरक़त हो , दूसरों की झोली में खुशियाँ भरते बहुत है। रात के घने अँधेरे में अकेले बैठ तन्हाई में , हमनवाँ के लिए जज़्बात उभरते बहुत है। हाथ से हाथ औ' साथ छूटने पर हमनवां का , उसकी याद में वो पल पल मरते बहुत है। वो हर पल पास नहीं है मेरे तो क्या हुआ , साँस बनकर धड़कनों में ठहरते बहुत है। ' आरू 'अपना वजूद ही है बस काँच -सा , हम तो बस टूटकर बिखरते बहुत है ©आराधना . . . . . . . #shabdshringaar #Writersofinstagram #igpoets #wordporn #writersofindia #micropoetry #aarukibaatein #meri_aapbeeti_ #aabhawrites #aaruswrites #saju #sajal #meriaapbeeti
मेरी आपबीती
चाँद ने चाँदनी बिखेर दी आसमाँ में , कभी चाँद कभी उसको निहारता रहा। इस क़दर हो गया है उससे इश्क़ की , वो धीरे-धीरे मेरे दिल में उतरता रहा। उसका चेहरा शीतल पूनम के चाँद-सा , चाँदनी बन अपनी रोशनी बिखेरता रहा। साँसे महकी , रातें बहकी ठंड़ी सुर्खियों में , सर रख गोदी में जुल्फ़े उसकी सँवारता रहा। अब तो सपने भी सिर्फ़ उसी के आने लगे , रात भर नींद में उसे ही मैं पुकारता रहा। इक उसकी ही झलक पाने की ख़ातिर 'आरू ', मैं हर रोज उसकी गलियों से गुजरता रहा । ©आराधना . . . . . . . #shabdshringaar #Writersofinstagram #igpoets #wordporn #writersofindia #micropoetry #aarukibaatein #meri_aapbeeti_ #aabhawrites #aaruswrites #saju #sajal #meriaapbeeti