Find the Best respectboys Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutlove and respect quotes, girls love it boys like it parents respect it, respect love quotes, how to impress a boy, respect your parents quotes,
धर्मेश राजपूत
लड़कियां होती ही ऐसी हैं 😏😏😏😏 #Funny #nojohindi #nojo #viral_video #respectboys #hategirls #fackgirl #lover #saktlonda #moticationalvideoinhindi Neha Jain Ayesha Aarya Singh Sanjana Ambika Jha Anjali Yadav अहिरानी Lucknow
read moreधर्मेश राजपूत
वो लड़का हैं ना लड़की चाहें गोबर खिलाये #respectboys #boy #poorboy #gareebladka #SAD life #hardworking #selfrespect #nojatohindi #YourQuoteAndMine बाबा ब्राऊनबियर्ड Praveen Storyteller poet jaswant singh अं_से_अंशुमान Ankit verma 'utkarsh'
read moreid default
~~एक जिम्मेदार बेटा~~ एक जिम्मेदार बेटा ही घर का होता जीवन उसका भी संघर्षो से भरा कम नहीं। हर किरदार के फ़र्ज को बखूबी निभा जाता कभी कृष्णा सा नटखट तो कभी राम सा समझदार बन जाता।संघर्षो की अग्नि की तपिश में खुद को तपाता फिर भी दुनियाँ के तानों से ख़ुद को बचा न पाता। बेटी हो या बेटा जिन्दगी दोनों की संघर्ष भरी होती मगर बेटी को कमजोर भावनाओं वाली और बेटे को होसला बुलंद समझ कर एक बेटे के संघर्ष को नजरअंदाज कर दिया जाता। टूट तो वो भी जाता है अन्दर से कहता कुछ नहीं उसकी भावनाओं को दरकिनार कर दिया जाता।कभी धोखेबाज का नाम दिया जाता तो कभी फरेबी कभी नालायक के नाम से नवाजा जाता। मगर कोई उसकी व्यथा न सुनता कभी न किसी से कुछ कहता रहता उजाले में झूठी मुस्कुराहट के साथ मगर अन्धेरों में वो टूट कर बिखर जाता।जाने कितने जतन करता परिवार के लिए अपने फर्ज को निभाने की फिर भी उसको कसूरवार ही ठहराया जाता। हम बेटियाँ तो रो कर मन हल्का कर लेती है मगर एक बेटा अपने मनोबल को मजबूत रखता कभी किसी को अपने आँसू न दिखाता।वो दिन रात मेहनत करता एक वक्त की रोटी की ख़ातिर सुबह से शाम तक कामाता। फिर भी परिवार की नजर में निकम्मा कहलाता। न करो अपमान एक बेटे का इतना भी करो सलाम एक जिम्मेदार बेटे के फ़र्ज को जो तमाम उम्र अपने परिवार के लिए बखूबी समझता है और निभाता है। बेटियों के लिए तो सब लिखते है मगर एक बेटे के संघर्ष को सब भूल जाते है। जानती है हम लड़की है फिर भी हमने बेटों के लिए लिखने की कोशिश की है सलाम है उन बेटों को जो परिवार के प्रति अपने फर्ज कभी नहीं भूलते। हमारा एक सलाम उन बेटों के लिए जो जिन्दगी के हर कठिन समय से सामना कर अपना फर्ज निभाते हैं। Respect boys 🙏 One salute for all gentleman boys..🙏 stay blessed nd God bless you all..🙏😊 #tarunasharma0004 #yourquotebaba #yourquotedidi
बेटियों के लिए तो सब लिखते है मगर एक बेटे के संघर्ष को सब भूल जाते है। जानती है हम लड़की है फिर भी हमने बेटों के लिए लिखने की कोशिश की है सलाम है उन बेटों को जो परिवार के प्रति अपने फर्ज कभी नहीं भूलते। हमारा एक सलाम उन बेटों के लिए जो जिन्दगी के हर कठिन समय से सामना कर अपना फर्ज निभाते हैं। Respect boys 🙏 One salute for all gentleman boys..🙏 stay blessed nd God bless you all..🙏😊 #tarunasharma0004 #yourquotebaba #yourquotedidi
read moreVoice of Dreamer Mamta Nishi
बेटियाँ तो "पापा की परी" बन जाती हैं आसानी से••• मगर कभी सोचा है एक बेटा को "माँ का लाडला" बनने में कितना अरसा लगता है••• हम बेटियों को तो घर में सबका प्यार व स्नेह मिल जाता हैं आसानी से••• कभी पूछा है किसी लड़के से उसे घर का आदर्श बेटा बनने मे किन-किन कठिनाइयों से गुजरना पड़ता है••• हम बेटियाँ तो ताउम्र घर की लाडली कहलाती हैं••• मगर बेटें••• इनकी तो एक गलती पे भी इन्हे आवारा कह दिया जाता है••• ©Voice of Dreamer Nishi Mamta #respectmen #respectboys #lifeofboys #sadness #StugglesOfLife #complicatedlife #Men #boyslife
Audio_ beats
I don't want respect , I want equality... respect will come by itself. ©Audio_ beats #audio_beats #RESPECT #RespectGirls #respectboys #equality
MR.SETHI
Follow For More Such Video - @officialmrsethi @officialmrsethi @officialmrsethi @officialmrsethi @officialmrsethi #RESPECT #respectboys #tehzeebhafipoetry #tehzeeb #Punjabipoetry #punjabisadpoetry #whastappstatus #mrsethi #officialmrsethi
read moreKhushi Kanchan (apoetic journey)
लड़कों की राह भी आसान नहीं होती चेहरे पर उनके भी मुस्कान नहीं होती यूं तो अगर दिल दुखे इनके भी, लेकिन चहरे पे जरा सी शिकन नहीं होती लड़को की राह भी आसान नहीं होती यूं तो फरमाइशें इनकी भी बहुत है लेकिन ज़िम्मेदारियों के सामने फरमाइशों को भुला दिया करते हैं यह, यूं तो टूटे यह भी है मगर अपने दर्द को कभी बाया नहीं करते , यह लड़के है जनाब अपने होंठों से बाया नहीं करते , यूं तो घर में सबके लाड़ले होते है यह फिर भी ज़िन्दगी में कई ठोकरें खानी पड़ती है , तो क्या हुआ लड़का है साहब , थोड़े तो दर्द उठाने पड़ते है ऐसा कह के लोग इन्हें क्यों पराया करते है?? तो क्या हुआ साहब अगर यह अपनी बहन को सबसे ज्यादा चिर्डाया करते है और कहते है कि में प्यार नहीं करता आखिरकार अपनी बहन की विदाई पर सबसे ज्यादा आश्रू भी यही बहाया करते है, लड़कों की राह भी आसान नहीं होती चेहरे पर उनके भी मुस्कान नहीं होती ©Khushi Kanchan (apoetic journey) poetry for boys #RESPECT #respectboys #respecteveryone #worldpostday
poetry for boys #RESPECT #respectboys #respecteveryone #worldpostday
read moreAdarsh Kumar Maurya
शहर में बहुत से चेहरे मुरझाए होते हैं यह सब अपने घर से दूर आए होते हैं छोड़ देते हैं घर अपना बूढ़ी लाठी का सहारा बनने घर के चिराग बेटे भी पराए होते हैं!! #respect #Silence Abhi Tiwari Miss.ShalviShavika Parihar (Shalvi Singh) Suman Zaniyan #respectboys
#Silence Abhi Tiwari Miss.ShalviShavika Parihar (Shalvi Singh) Suman Zaniyan #respectboys
read moreAjay Kumaran
Simran Wadhwa
Happy New Year Bahar se jitne kathor... Dil ke utne hi naram hote hai... Ye ladke bhi akele me... Dhuk me bhot rote hai.. Respect boys... Theu deserve it.... This is for all the boys member of nojoto family... #nojoto #nojotoofficial #nojotohindi #nojotoEnglish #nojotoupdate #respectboys #follow
Respect boys... Theu deserve it.... This is for all the boys member of nojoto family... nojoto #nojotoofficial #nojotohindi #nojotoenglish #nojotoupdate #respectboys #follow
read more