Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best akhil_arya Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best akhil_arya Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutakhil love story, life by akhil video song download, life video song by akhil, life video song by akhil download 260, life song by akhil video 880,

  • 3 Followers
  • 135 Stories

Akhil Arya

#Raftaar #akhil_arya Poetry #gazal

read more
तुमसे दूर रहने का दुःख हमको है मेरी ज़ाना,
मगर क्यों दूर तुमसे हैं, कभी सोचा कभी जाना।

मैं हूं, तुम हो और बारिश हो फिर दोनो भीगते छत पर
बिजलियां जोर से कड़कें और तुम हमसे लिपट जाना।

मैं तुझसे मिलने आया और ये तोहफ़ा साथ लाया हूं,
मेरी मां ने कहा था कि उसे कंगन लिए जाना।

तुम्हारे साथ रहना चाहते है ताउम्र दिलबर,
पहन शादी का जोड़ा तुम हमारे घर चले आना।

अखिल तो चाहता मिलना, मगर  वक़्त नही मिलता
मेरी नींदों की ख्वाइश है , मेरे ख्वाबों में आ जाना।।

©Akhil Arya #Raftaar #akhil_arya #Poetry #gazal

xxyz.yz

#akhil_arya

read more

Raghib Ansari

Akhil Arya

तू रातों की रानी और दिन की सहेली है,

सुलझे जो मुझसे, वो तू पहेली है!

मैं मुफ़लिश से टूटा हुआ एक घर सा,

तू खानदानी कुनबे की हवेली है।

मैं एक दरिया का खोया किनारा हूँ,

मैं खुशबू हूँ जिसकी तू वो चमेली है।

मैं खंडहर हूँ बिल्कुल टूटा पुराना सा,

इमारत शहर की तू नई नवेली है।
 #akhil_arya #yqbaba #yqdidi #yqquotes #yqaestheticthoughts #yqdada #instawriters #gooogleimage

Akhil Arya

मैं तफ़सील करके बताऊं अपनी मुहब्बत की दास्ताँ,ये उनकी तिलस्मी नज़र का सबब था।

मुझसे सम्भला ही नही ये बेजार दिल मेरा,मेरे दिल पे बस उसकी नज़र का सबब था।

गफलतों में पड़ा रहा किसी से गुफ्तगू तक न की,सजदे से पहले उसका नाम लिया हमने,

हम चाहते तो हम भी किसी की बाहों में होते, हमे तो बस उसकी चाहत का अदब था।। #akhil_arya #yqdidi #yqbaba #yqquotes #instawriters #india #yqaestheticthoughts #yqhindi

Akhil Arya

प्रिये।।।। मैं मीठा ताजा शर्बत हूँ, तुम ठंडा वाला ड्रिंक प्रिये। मैं स्याही क़लम दवात ही हूँ, तुम पाइप में पड़ी इंक प्रिये। मैं ठंडक खिड़की वाला हूँ,तुम टैल्कम वाला मिंट प्रिये। मैं पानी वाला कुआं सही, तुम मुँह धोने का सिंक प्रिये।

read more
मैं मीठा ताजा शर्बत हूँ, तुम ठंडा वाला ड्रिंक प्रिये।

मैं स्याही क़लम दवात ही हूँ, तुम पाइप में पड़ी इंक प्रिये।

मैं ठंडक खिड़की वाला हूँ,तुम टैल्कम वाला मिंट प्रिये।

मैं पानी वाला कुआं सही, तुम मुँह धोने का सिंक प्रिये।

मैं आसमान सा सरल सजग, तुम सागर जैसी चंचल हो।

मैं सर के साए जैसा हूँ, तुम माँ का जैसे आँचल हो।

ये हृदय प्रेम में विचलित है, तुम मेरे हृदय की जान प्रिये।

तुम अपने घर की परी सही, मैं अपने घर की शान प्रिये।

मैं जिम्मेदारी से ढका हुआ, तुम आसमान में उड़ती हो।

यह कठिन राह मंजिल मेरी,तुम भी मंजिल में पड़ती हो।

मैं सत्यवान सा सुंदर हूँ, तुम कल की हो हरनाज़ प्रिये।

तुम बेटी रज़िया सुल्ताना, हमको तुम पर है नाज़ प्रिये।

मैं अधरों की काली सुर्खी,तुम उन अधरों की प्यास प्रिये।

मैं हारा थका मुसाफ़िर हूँ, तुम लगती मुझको आश प्रिये।

मैं लकड़ी की कलम सा हूँ, तुम पेंसिल वाली नोंक प्रिये।

तुम बरछी तीर कटारी हो, गर हो हिम्मत तो घोंप प्रिये।

 प्रिये।।।।
मैं मीठा ताजा शर्बत हूँ, तुम ठंडा वाला ड्रिंक प्रिये।

मैं स्याही क़लम दवात ही हूँ, तुम पाइप में पड़ी इंक प्रिये।

मैं ठंडक खिड़की वाला हूँ,तुम टैल्कम वाला मिंट प्रिये।

मैं पानी वाला कुआं सही, तुम मुँह धोने का सिंक प्रिये।

Akhil Arya

#akhil_arya poetry #Broken #yqbaba #yqdidi #yqquotes वो अभी-अभी रक़ीब के घर हो कर आये है किसी गैर को पा कर, हमे खो कर आये है।

read more

वो अभी-अभी रक़ीब के घर हो कर आये है

किसी गैर को पा कर, हमे खो कर आये है।


हमने सोने से सोना बदलने  का बाजार देखा है,

वो पत्थर तो लाये है पर हीरा खो कर आये है।l
 #akhil_arya #poetry 
#broken 
#yqbaba 
#yqdidi 
#yqquotes 
वो अभी-अभी रक़ीब के घर हो कर आये है

किसी गैर को पा कर, हमे खो कर आये है।

Akhil Arya

#akhil_arya

read more
जब सोऊं मैं तो कुम्भकर्ण को फ़ैल करूं,

काम ऐसे देखो रोज रोज मैं तो नेक करूं,


सोता हूँ मैं इतना कि तुम भी न सोच सको,

सोते सोते देखो दिन रात मैं तो एक करूं,


दिन दिन सोऊं रात रात भर सोऊं मैं तो,

सोते सोते सोते दिन रात मैं अनेक करूं,


मैं तो सोंचु सोते सोते इतना क्यों सोता हूँ मैं,

सोते सोते जागने की एक्टिंग मैं फेक करूं।।
 #akhil_arya

Akhil Arya

 लाल है ग़ुलाब गुड़हल भी तो लाल है ज़ी,

नैलपॉलिस भी रंग लाल ही बताती है,


उगता और डूबता सूरज भी लाल है जी,

मुहब्बत भी देखो रंग लाल ही जताती है,


कोयला जब जलता है तो लाल ही हो जाता है,

बड़ी-बड़ी लोहे की रॉड गल जाती है,


लाल जूड़ा लाल बिंदी सिंदूर भी तो लाल है जी,

ख़ुद की संतान को वो लाल ही बताती है।।
 #akhil_arya 
#yqbaba 
#yqdidi 
#yqquotes

Akhil Arya

कोई कुछ भी कहे हमे चुप रहना अच्छा लगता है,

फिलहाल हमें अकेले रहना अच्छा लगता है।


वो जब-जब कहती है कुछ तो बोलो सनम,

तब-तब हमें चुप रहना अच्छा लगता है।


कोई यार कहता है तो कोई दोस्त बुलाता है हमे,

उसको मेरा नाम नही अखिल कहना अच्छा लगता है।


मेरी खामोशी से उसके होंठ खुलते है अक्सर,

मेरे चुप रहने से उसका कुछ कहना अच्छा लगता है।
 #akhil_arya 
#yqbaba #yqdidi #yqquotes #yqaestheticthoughts #yqtales #yaadein 
#yqrestzone
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile