Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best पंचतत्व Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best पंचतत्व Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutपंचतत्व में विलीन, पंचतत्व म्हणजे काय, पंचतत्व प्रार्थना, पंचतत्व,

  • 8 Followers
  • 7 Stories

Abhinav kr singh

Suditi Jha

पंचतत्व मिल बना शरीरा
आधार कार्ड बिन रहे अधूरा।।। #qsstichonpic2049 
#yqdidi 
#कोराकाग़ज़ 
#पंचतत्व 
#आधार_कार्ड 
#अधूरा 
#yqbaba 
#yqdada

Anand Dadhich

*पंचतत्व* पर एक कविता

ईश्वर आशीष से सजे पंचतत्व, 
और तेरे मेरे बन गये अस्तित्व।
छाया नभ से मिली, तेज अग्नि से.. 
पवन, नीर, धरा से मिले ममत्व।
----
ईश्वर ने बताया कर्मों का महत्व, 
हम तुम करते रहे सदा काम सत्व।
मार्ग नीर देगा व मंजिलें पवन,
नभ अग्नि धरा हमें देंगे बोध तत्व।
-----
ईश्वर ने रची परिधि सबकी समत्व,
रखा अपने संग समय का स्वामित्व।
दया दान एवं धर्म कर्म तय करेंगे, 
विलीन कैसे हो प्रभु के पंचतत्व।

ईश्वर आशीष से सजे पंचतत्व, 
और तेरे मेरे बन गये अस्तित्व।

कवि आनंद दाधीच। भारत

©Anand Dadhich #पंचतत्व #kaviananddadhich #poetananddadhich #poetsofindia 

#Flower

Hardik(नंदमाया)

एक कण से पनपती  जिंदगी 
दिन बीते बीतते गए
सेकड़ो लिबास बदलते गए 
चट्टान बने
चट्टान के फिर कण बने 
अंत मे अनन्त पंचतत्व की यात्रा में निकल पड़े...!! #पंचतत्व #जीवन #अणु #जीवनकेरूप #Hardikनंदमाया #चट्टान #Nojoto #trending

Pratyush PSP

पंचतत्व 'विलीन' #poetry_of_psp #psp_की_कविता #psp_के_शब्द #Nojoto

read more
बह जाऊंगा पंचतत्व में विलीन हो कर
ढूंढते रह जाओगे मेरा पता
कर्म मेरे बताएंगे मेरे अस्तिव की कहानी
लोगो के मुख से, सुनती रह जायेगी ये धरा।

क्या था मैं, क्या था मेरा अस्तिव
लोगो के मुख से सुन पाओगे
जब तक तुम आओगें मुझसे मिलने
मुझको पंचतत्व में विलीन पाओगें।

मुख से मेरे कुछ सुनना चाहोगे,
मैं सुना न पाउँगा
मेरे छुवन को महसूस करना चहोगें
मैं छु न पाउँगा
मेरी गलती को माफ करने की दुहाई दोगे
लेकिन माफ न कर पाओगें
पंचतत्व में विलीन व्यक्ति को कहा तुम ढूंढ पाओगें।

मैं उठ न पाउँगा
मैं विलीन हो चुका हूँगा,
मैं दूसरी दुनिया मे जा चुका हूँगा
तुम मुझे इस दुनिया मे महसूस करना चाहोगे
लेकिन महसूस कर न पाओगें
मैं पंचतत्व में विलीन हो कर जा चुका हूँगा।
कहाँ तुम मुझे ढूंढ पाओगे।

बह जाऊंगा पंचतत्व में विलीन हो कर
ढूंढते रह जाओगे मेरा पता



 #NojotoQuote पंचतत्व 'विलीन'
#poetry_of_psp
#psp_की_कविता
#psp_के_शब्द
#nojoto

Gaur Vishakha

छोटी सी है कहानी पंचत्तव बिना अधूरी है जिंदगानी |

 पृथ्वी

 जल

अग्नि 

वायु

आकाश
 #5words #पंचतत्व #nojoto

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile