Find the Best स्वच्छभारत Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about
Sandeep Kothar
स्वच्छ भारत.. एक कदम स्वच्छता की ओर.. मेरे विचार... (०१) इस दिन को मनाने के पीछे स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाना एक अहम योगदान है। यदि आपमें समझने की क्षमता है तो ही पढ़ें और अपनी प्रतिक्रिया दें। दोस्तों इस सदी में लोगों को स्वच्छता के बारे में बताया जा रहा है। क्या यह हमारे लिए आलोचना या शर्म की बात है? स्वयं निर्णय लें! हमारे पर्यावरण में फैली गंदगी कई बीमारियों का घर है। अगर हम अपने पर्यावरण को अच्छा रखें, अगर हम इसे घर की तरह समझें, तो निश्चित रूप से एनएमसी को हमें यह नहीं कहना पड़ेगा कि डेंगू से बचने के लिए घर के आसपास पानी जमा न रखें, लेकिन फिर भी हम आज इतनी भी बात नहीं समझ रहे हैं। दूसरों को अंधभक्त और खुद को भक्त कहने वाले अगर कभी अपनी आंखों से नफरत और आलोचना का चश्मा उतार दें तो आप ऐसे आयोजनों की गंभीरता को समझ पाएंगे! जिस दिन से मैंने स्वच्छ भारत मिशन में भाग लिया, आज तक मैंने अपने आसपास कभी कूड़ा नहीं फैलाया और जैसा कि मैंने देखा है, मेरा 5 साल का बेटा भी कूड़ा फेंकने से पहले कूड़ादान ढूंढता है, ये बदलाव हमें अपने अंदर और अपनी पीढ़ी में लाना है और मोदी जी के इसी प्रयास से मैं अपनी सोच में बदलाव ला पाया हूं। यदि मेरी बातों से किसी को ठेस पहुंची हो तो कृपया मुझे क्षमा करें..! संदीप कोठार ०६–१०–२०२३ ©Sandeep Kothar स्वच्छ भारत.. एक कदम स्वच्छता की ओर.. मेरे विचार... (०१) इस दिन को मनाने के पीछे स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाना एक अहम योगदान है। यदि आपमें समझने की क्षमता है तो ही पढ़ें और अपनी प्रतिक्रिया दें। दोस्तों इस सदी में लोगों को स्वच्छता के बारे में बताया जा रहा है। क्या यह हमारे लिए आलोचना या शर्म की बात है? स्वयं निर्णय लें!
स्वच्छ भारत.. एक कदम स्वच्छता की ओर.. मेरे विचार... (०१) इस दिन को मनाने के पीछे स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाना एक अहम योगदान है। यदि आपमें समझने की क्षमता है तो ही पढ़ें और अपनी प्रतिक्रिया दें। दोस्तों इस सदी में लोगों को स्वच्छता के बारे में बताया जा रहा है। क्या यह हमारे लिए आलोचना या शर्म की बात है? स्वयं निर्णय लें!
read moreSwarima Tewari
एक कपड़ा मिलेगा क्या? आपकी सोच साफ करनी है, काफी गंदी हो गई है! गंदी सोच और पैरों की मोच इंसान को कभी आगे नहीं बढ़ने देती! शरीर सफाई के साथ साथ दिमाग की सफाई भी उतनी ही आवश्यक है💆..स्वस्थ सोचिए और जीने दीजिए। #स्वच्छभारत #सोच #yqbaba #yqdidi #yqhindi #yqdidihindi #hindiquotes #yourquote
गंदी सोच और पैरों की मोच इंसान को कभी आगे नहीं बढ़ने देती! शरीर सफाई के साथ साथ दिमाग की सफाई भी उतनी ही आवश्यक है💆..स्वस्थ सोचिए और जीने दीजिए। #स्वच्छभारत #सोच #yqbaba #yqdidi #yqhindi #yqdidihindi #hindiquotes #yourquote
read moreनीर के शब्द
स्वच्छ भारत कुछ कर दिखाना है ,कुछ उपलब्धि हासिल करनी है ,हमे भारत को स्वच्छ बनाना है । आऔ मिलकर कुछ मदद करे कुछ सफाई न कर सको तो ,ठीक है कूडा कचरा ना करे नीर के शब्द #स्वच्छभारत
ankit saraswat
स्वच्छ भारत सड़के तो अब साफ हो चुकीं, अब मन का मैल भी धोलो कुछ, देश साफ हो चुका है लगभग, कुछ समाज भी साफ कर लो अब।। जिस दिन देश में बच्ची छोटी, पूर्ण सुरक्षित हो जायेंगी, उस दिन होगा मेरा स्वच्छ भारत।। #अंकित सारस्वत# #स्वच्छभारत
gulam lafz
स्वच्छ भारत जनाब देश को सिर्फ प्लास्टिक के कचरे से मुक्त कर स्वच्छ नहीं करना, बलकी देश को आतंकवाद, भ्रष्टाचार, ग़द्दार, नक्सलवाद, देश की तरक्की मे रुकावट बनने वाले लोगो के कचरे से भी मुक्त कर स्वच्छ करना है। तो बढ़ाओ एक कदम स्वच्छता की और....... #savchbharat #स्वच्छभारत #SwacchBharat
#savchbharat #स्वच्छभारत #SwacchBharat
read moreMohammad Husain Master
स्वच्छ भारत सड़क, गली, मोहल्ला, गाँव और शहर तो साफ होते ही रहेंगे, सच मे स्वच्छ भारत करना है तो पहले अपने दिलोको साफ करो। #स्वच्छभारत
Diwan G
स्वच्छ भारत कोई पीक थूक जाता है, हम उसको रोक नहीं पाते। कोई गुटखा थूक कर जाता है, हम उसे टोक नहीं पाते। हम हमेशा मूक से बने रहते हैं, कुछ भी बोल नहीं पाते। आदतें गंदगी हैं जिनकी, हम उन्हें समझा नहीं पाते। स्वच्छ भारत होगा कैसे.? जब हम आदतों को अपनी, ठीक से सुधार नहीं पाते। है जिम्मेदारी ये हम सबकी, ये क्यों नहीं हम समझ पाते। किसी एक के कहने भर से, भारत स्वच्छ नहीं हो सकता। कोशिशें मिलकर करनी होंगीं, चलो मिलकर हैं कदम बढ़ाते।। चलो कदम बढाते हैं। #SwacchBharat #स्वच्छभारत #nojoto #हिंदी
चलो कदम बढाते हैं। #SwacchBharat #स्वच्छभारत nojoto #हिंदी
read moreAjayy Kumar Mahato
स्वच्छ भारत कचरा तो आँखों में है ज़नाब, और गंदगी तो निगाहों में होता है, वरना पन्नी और बोतल चुनने वालों को तो, कचरे के डब्बे में भी रोटी नज़र आती है। #""Ajay""# #SwacchBharat #स्वच्छभारत #garbage #कचरा #गंदगी #cleanindia #dirt #dirty #clean #india #mission Fair Criticism and suggestions are always welcome. 🙏🙏🙏 Follow me and be a part of my journey of nojotosher-o-shayari with lots of #LOVE
#SwacchBharat #स्वच्छभारत #garbage #कचरा #गंदगी cleanindia dirt dirty clean india mission Fair Criticism and suggestions are always welcome. 🙏🙏🙏 Follow me and be a part of my journey of nojotosher-o-shayari with lots of LOVE
read moreShivam Creation
मुझे प्लास्टिक मुक्त करो वरना एक दिन मुझे🌎 प्लास्टिक से मुक्त करो🏞 वरना एक दिन ऐसी तबाही आएगी 🗺 और सबको बहा ले जाएगी,❌ प्लास्टिक को इस देश से भगाओ अपनी जान बचाओ🙏 स्वास्थ्य जनहित मे जारी🔊 #स्वच्छभारत #स्वस्थभारत
Poet Master
मालूम भी है, तुमने आज क्या क़यामत बरसाई है.... जहाँ वो नन्हा सा पौधा खिलने वाला था, तुमने वह एक ओर 'प्लास्टिक' की बोतल दे मारी ह।।।।। not funny #स्वच्छभारत #मोदी #भारत #देश #प्रेम #नोजोटो #मिलकर#हिंदी #पसन्द