Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best दिन_रात Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best दिन_रात Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about

  • 22 Followers
  • 27 Stories

मुसाफिर

Raja Kiran

एक बार एक एहसास..✍️राजा किरण 💌 मेरी_कलम_से✍️❤️🗣️ #दिल#बात#एहसास#कायनात#साथ#प्यार#दिन_रात#संगीत_रियाज़#जीवन

read more
(एक एहसास)
•
आप ही मेरी संगीत आप ही मेरी रियाज़ हो।
आप ही मेरी कीमत और आप ही मेरी ब्याज हो।
..
आप ही मेरी दिन और आप ही मेरी रात हो।
इस जीवन में खुशियों की आप ही मेरी हर-बात हो।
..
आप ही मेरी दुनिया और आप ही मेरी कायनात हो।
हस कर जी लेंगे जिन्दगी जब आप यूंही मेरे साथ हो।
•
एक बात..✍🏻राजा किरण💌

©Raja Kiran एक बार एक एहसास..✍️राजा किरण 💌
#मेरी_कलम_से✍️❤️🗣️
#दिल#बात#एहसास#कायनात#साथ#प्यार#दिन_रात#संगीत_रियाज़#जीवन

Shameem U K

🙏🙏🙏🙏😊🤝🤝 #खुदा #इंतज़ार #दिन_रात love #yqdidi

read more
Inthizaar hothe hein ek imthihaan.woh tho bahuth mushkil aur athi kadin bi hein. Usmein jeeth jaanewale tho bahuth kam.  🙏🙏🙏🙏😊🤝🤝


#खुदा 
#इंतज़ार 
#दिन_रात 
#love 
#yqdidi

Shiwalika_SSS

   गहराई से दिल की आज ये बात कहती हूँ,
   तसव्वुर में तेरे ही, दिन रात रहती हूँ।
   यकीं ना हो तो पूछ ले इन बेचैन सांसो से,
   बिन तेरे जो जियूँ तो हर बार मरती हूँ।। #दिल_की_गहराइयों_से #दिल #बात #दिन_रात #bestyqhindiquotes #yqdidi #hindipoetry #hindi

Suditi Jha

रहूंगी किरदार की औकात में,
उसका दिन काटूंगी, उसकी रात काटूंगी। #qsstichonpic2049 
#yqdidi 
#yqbaba 
#किरदार 
#औकात 
#दिन_रात 
#restzone 
#collabwithrestzone

Suditi Jha

मैं तुझे चाहूँ ये उस खुदा को मंजूर नही
लिखा उसने इसलिए तुझे मेरी तक़दीर में नही
कैसे बनाऊ मैं तुझे अपना सोचता हूं रात दिन
तू मेरी हो जा उम्र भर के लिए 
क्या इतना भी मेरा तुझपे हक नही।।।।। #qsstichonpic2049 
#कोराकाग़ज़ 
#उम्रभर 
#तेरा_इश्क़ 
#तक़दीर 
#मेराप्यार 
#दिन_रात 
#सोचता_हूं

LOL

गुजारा इस तरह तेरे बिन कर लिया
मैंने जागकर रातों को दिन कर लिया..
©KaushalAlmora #गुजारा 
#तेरेबिन
#दिन_रात  
#yqquotes #poetry 
#love #इश्क #मोहब्बत

LOL

गुजारा इस तरह तेरे बिन कर लिया
मैंने जागकर रातों को दिन कर लिया..
©KaushalAlmora #गुजारा 
#तेरेबिन
#दिन_रात  
#yqquotes #poetry 
#love #इश्क #मोहब्बत

@thewriterVDS

क्या हमने सोचा था
क्या ये हो चला
एक दिन होगा
एक रात होगी
उन दोनों के बीच जज़्बात होगी
न एक पल की दूरी होगी
न ही कोई मज़बूरी होगी।

आया एक दानव
जो फूट उनमें डाल गया
थी एक तिल की बात
ताड़ उसे बना गया
गलती तो न दिन की थी
न रात उसमे शामिल थी
दिन ने समझा रात को
रात ने दिन की गलती मानी थी।

समझ का बस फेर था
दूरियों में न अब देर था
उनकी समझ में गर ये आ जाए
फिर बात उनकी बन जाए
दिन पूरा है न रात बिन
न दिन बिन रात
है ये एक दिन-रात। #जज्बात #दिन_रात #पल #मजबूरी #एक 
#yqdidi #yqhindi  #yqtales 

YourQuote Didi 
Vaibhav Dev Singh

Diwan G

ये दुनियाँ उपरवाले की बिसात है,
महज कुछ बरस जी सके... 
इंसान की बस इतनी औकात है।
किसी को डराके जिए तो क्या जिए,
गले लगाकर के देखो तुम... 
उस अंदाज में जीना खास बात है।
'और' के पीछे कैसी भागमभाग है, 
थोड़े में भी गुजर होती है... 
क्यों, किसलिए फिक्र दिन-रात है।
जिन्हें गुमान था अपनी दौलत पर,
वो यहीं छोड़ के चले गए... 
उपरवाले की अजब करामात है।

©Diwan G #बिसात #औकात #करामात #दिन_रात #महज #माहर_हिंदीशायर
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile