Find the Best ख़ास Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about
GULSHAN BODHISATVA
कोई खास में है, कोई आस में है, कोई काश में है...!! ©GULSHAN KUMAR #SAD #आस #काश #ख़ास #G_K❤️
Poonam Ritu Sen
" मुश्किलें पसंद है मुझे रूकावटें नहीं" कुछ खास लगती है मुझे अपनी जिंदगी, जो हर पल एक नयी चुनौती तैयार है रखती.. महफूज़ तो इस दुनिया में कोई नहीं, पर मेरे हौसले को कोई हरा जाए ये मुमकिन नहीं.. ए जिंदगी, लाख तरीके देख लिए तेरे, अब तू भी हैरान हो जाए देख कर हिम्मत मेरा, तो उसमें मेरा कोई कसूर नहीं.. क्योंकि "मुश्किलें पसंद है मुझे रूकावटें नहीं" #yqbaba #yqdidi मुश्किलें पसंद है मुझे रूकावटें नहीं #चुनौती #तैयार #हौसला #हिम्मत #यकीन #महफूज़ #लाख #तरीके #जिंदगी #ख़ास #पल #हैरान #कसूर #मुश्किल #रूकावटें
vinay vishwasi
शाम सवेरे मैं तो देखूँ , सिर्फ तुम्हारी राह। दिल को भी मेरे रहती है, एक तुम्हारी चाह। मुझको न सताओ जी इतना,आ भी जाओ पास। दिल के मंदिर की देवी बन, हो जाओ तुम खास। #सरसी_छंद #ख़ास #विश्वासी
Ajay Kumar
#दोस्ती👬 कभी ख़ास लोगों से नहीं होती, #जिनसे हो जाती है वही लोग #ज़िन्दगी में #ख़ास 👲बन जाते है ! Love u My Friend... ©Ajay Kumar shahrukh Hussain
shahrukh Hussain
read moreतुषार"आदित्य"
मुझे भरम था मेरे पास है वो। आज-कल तो महज़ आस है वो। पास में था तो आम सा लगता था। अब मैं समझा कितना ख़ास है वो। मुझे भरम था मेरे पास है वो। आज-कल तो महज़ आस है वो। पास में था तो आम सा लगता था। अब मैं समझा कितना ख़ास है वो। #मुझे #भरम #था #पास #है #वो #आस #ख़ास
तुषार"आदित्य"
दुनिया हो या दुनियादारी कुछ भी ख़ास नही लगती जब से तुमसे आँख लगी है सारी रात नही लगती दुनिया हो या दुनियादारी कुछ भी ख़ास नही लगती जब से तुमसे आँख मिली है सारी रात नही लगती #दुनिया #दुनियादारी #कुछ_भी #ख़ास #नहीं #आँख #नही #लगती
Praveen mishra
#दोस्ती👬 कभी ख़ास लोगों से नहीं होती, #जिनसे हो जाती है वही लोग #ज़िन्दगी में #ख़ास 👲बन जाते है ! Love u My Friend... ©Praveen mishra #Love
Vikash Kumar
#दोस्ती👬 कभी ख़ास लोगों से नहीं होती, #जिनसे हो जाती है वही लोग #ज़िन्दगी में #ख़ास 👲बन जाते है ! Love u My Friend... ©Vikash Kumar #DearCousins
Qazi Azmat Kamal
F.R.I.E.N.D.S #सम्मान_कैसे_मिलता_है_जीवन_में। --------------------------------------------- #सम्मान और #अपमान जीवन के ये वो #ख़ास पहलू हैं,जो व्यक्ति के जीवन में #सुख और #दुख की नींव रखते हैं। यूँ तो हर कोई सम्मान के #सपने संजोये रखता है,पर #सम्मान उन्हीं को #सुशोभित करता है जो इसके वास्तविक रूप से #मुस्तहक़ होते हैं। ज़िन्दगी में सम्मान को पाए बिना भी इंसान प्रसन्नचित रहकर जीवन को व्यतीत कर सकता है किन्तु अपमान का एक शब्द भी इंसान के जीवन की चाह को ही समाप्त कर जाता है। फलस्वरूप अपमान के शब्दों से पनपी नफ़रत की पराकाष्ठा कई दफ़ा इंसानों को आत्महत्या करने अथवा अपमानित करने वाले व्यक्ति को ही समाप्त के लिए विवश कर जाती है। जिन लोगों में आत्मबल और साहस का वास होता है वो अपमान की नारकीय आग में भी जलकर ख़ुद को सुरक्षित रख पाते हैं किन्तु जिनमें साहस और आत्मबल की कमी होती है वो अपमान की ज्वलन्त आग में जलकर ख़ुद की ज़िंदगी को भी झुलसा लेते हैं। #यानि सम्मान और अपमान जीवन के ऐसे रंग है जो जीवन में सुख और दुख का आकार बनाते हैं । वस्तुतः सम्मान और अपमान व्यक्ति विशेष या जाति विशेष को देखकर जीवन में परिलक्षित नहीं होता बल्कि ऐसे लोगों में अपना निवास बनाता है जिसके लिए जो उपयुक्त होता है। यदि किसी ब्यक्ति में दूसरे के प्रति आदर और सम्मान की आदत है तो उसके आने वाले जीवन के अंश में उसे सम्मान मिलने की आशा सम्भावित रहती है। परन्तु किसी की भावनाओं का उपहास उड़ाना,चुपके चुपके किसी के जीवन को निरंकुश बनाने की इक्षा को अपने अंदर पालना,किसी के साथ धोखा और फरेब करना अथवा स्वमं में सम्मान की तीव्र इक्षा पालने वाले ऐसे व्यक्तियों में अपमानित होने की घड़ी आने की संभावनाएं प्रबल होती हैं। #अस्तु सम्मान पाने के लिए बहुत आवश्यक है कि आप दूसरों के प्रति स्वच्छ और स्वस्थ मन से भरपूर आदर ,सम्मान और स्नेह बनाये रखें । साथ ही दूसरों को अपमानित करने व किसी को दुःख देने का कारण न बनें। निसन्देह आपको ईश्वरीय कृपा की अनुभूति प्राप्त होगी वरन सामाजिक परिवेश में सम्मान की #अनूठी ख़ुशी आपके जीवन को #बेशुमार रंगों की खुशियों से रंग देगी।ये लेख आपको कैसा लगा। आपकी #बहुमूल्य टिप्पणियां सादर आमंत्रित हैं। ✍️ Qazi Azmat Kamal ©Qazi Azmat Kamal सम्मान कैसे मिलता है जीवन में! #friendsforever
सम्मान कैसे मिलता है जीवन में! #friendsforever
read more