Find the Best वादियों Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutहुस्न की वादियों में बारिश, हुस्न की वादियों में गाना, वादियों पर शायरी, हसीन वादियों पर शायरी, वादियों,
Sneh Lata Pandey 'sneh'
खूबसूरत वादियों के साथ लगती सड़क हमें लेकर जाती सुहाने सफ़र। बड़ा दिलकश लगता कुदरत का नज़ारा देवदार के पेड़ और और नदी का किनारा। झरनो का बहना चिड़ियों का चहकना कहवा, और मसाले वाली चाय का महकना। संग में रहे ग़र हमसफ़र इक प्यारा लगे है यहाँ पर बजे है सितारा। ©Sneh Lata Pandey 'sneh' #वादियों में सड़क
#वादियों में सड़क
read morePoonam Ritu Sen
शांत घने जंगल की वादियों में, सफर का सूनापन कोई मिटा जाये, मैं कलियों सी रंगीन हो जाऊं, फूलों सा बनकर कोई महक बिखेर जाये.. To read all parts click on- #तलाश_किसी_अपने_की #part2 #वादियों #सूनापन #कलियों #रंगीन #महक
Komal Prajapati
चल चले फिर उन हसीन वादियों में, जहाँ अभी भी तेरा नाम मेरे नाम के साथ गूंज रहा है। #वादियों #मोहब्बत #yaadein #yqdidi #yqquotes #yqshayari
Dr Manju Juneja
चाँदनी रात बहती नदी की ये धारा हसीं मौसम हर सू लगे प्यारा प्यारा सुंदर नज़ारे दिल बस तुम्हे ही पुकारे थामे हाथ चलते रहे उम्र भर साथ बदले मौसम चाहे कितनी रुत भी बदले हम तुम एक दूजे के लिए बने ये समा गवाह है हमारे प्रेम का प्रेम तले सिर्फ दिल के फूल खिले हसीन वादियों तले प्रेम ही प्रेम फले ©Dr Manju Juneja #बहती #धारा #नदी #मौसम #हसीन #वादियों #थामेहाथ #कविता #नज़्म #moonlight
परिलोक
जिंदगी की हसीन वादियों की तरह कौन खबरों में है सुर्खियों की तरह हम लतीफो से रिश्ते निभाते रहे वो बदलते रहे काफियों की तरह #जिंदगी #हसीन #वादियों #खबरों #सुर्खियों #लतीफो #रिश्ते #निभाते #बदलते #काफियों
Akarshan Mishra
देखो मुझे ... अब मैं धीरे धीरे तुम्हारा हो रहा हूँ कहीं इन मोहब्बत के वादियों मे अन्जाने मे तेरा हो रहा हूँ ... सुनो मुझे... एक गीत कि तरह... तेरे लबों पर गुनगुना रहा हूँ हाँ तू मुझे महसूस कर अपनी मोहब्बत कि कहानी___ तेरी लबों से तुझे सुना रहा हूँ .... छुओ मुझे.... मेरी प्रीत बनकर लबों पर गुनगुनाओ मेरी गीत बनकर शायद इसी गीत मे मैं.. अब धीरे धीरे खो रहा हूँ ..... देखो मुझे__ कहीं इन मोहब्बत के वादियों मे अन्जाने मे तेरा हो रहा हूँ देखो मुझे..... #words_of_heart #love #pain
देखो मुझे..... #words_of_heart #Love #Pain
read morePrity singh
ये हसीं वादियों तेरा ना कोई जवाब है ना तेरे जैसा कोई हसीं ख्वाब है ना इन नदियों जैसा किसी में हलचल है ना चांद जैसी किसी में शीतलता है ना सूरज जैसा किसी में तपन है किसी के पास बारिश जैसी ना रूमानी है ना बिजली जैसी चपलता है ना मिट्टी जैसी सोहना सोहना खुशबू है ना गुलाब की पंखुड़ी जैसी कोमलता है सच्ची में प्रकृति कोई भी तेरे से खूबसूरत नहीं है नाही कोई वृक्ष जैसा दानी है नाही कोई पर्वत जैसा रक्षक नाही कोई समन्दर जैसा अनंत है नाही कोई किनारों जैसा धैर्यवान हर कोई तेरे अदा का कातिल है ना कोई भी तेरे काबिल है तूने हमेशा हमें दिया है और हमने तुझसे तेरा सबकुछ ले लिया नदियों से उनकी पवित्रता छीन ली पर्वतों के टुकड़े कर दिए समन्दर से उनकी सीमाएं मांग ली वृक्षों से उनकीउम्र कम कर दी बारिश के आने की वक़्त को भुला दिया सूरज को और तपना सीखा दिया ये हमने क्या कर दिया तुझसे तेरी खूबसूरती को नीलाम कर दिया अपने पल भर की लालच के लिए पर जो भी हो ये हसीं वादियों तेरा ना कोई जवाब है...... - प्रीति सिंह खूबसूरती वादियों की
खूबसूरती वादियों की
read moreJiten rawat
चंचल तितली देखो,रंग बिरंगे फूलों पर, हरियाली की चादर पर, कभी इस फूल पे, कभी उस फूल पे, ये चंचल तितलियाँ। असल में फूलों का श्रृंगार है,
देखो,रंग बिरंगे फूलों पर, हरियाली की चादर पर, कभी इस फूल पे, कभी उस फूल पे, ये चंचल तितलियाँ। असल में फूलों का श्रृंगार है,
read morekuvar Vaishnawi
इन खूबसूरत हसीन वादियों से लगता है कि जन्मो जन्मो का नाता है, इन्हें देख कर मन रोमांचित हो जाता है, और इन वादियों को देख कर सारे दुख दर्द भूल जाते हैं हम/@@ इन खूबसूरत हसीन वादियों
इन खूबसूरत हसीन वादियों
read morebahu
#OpenPoetry #काश मैं #लौट पाऊं #बचपन की उन #वादियों में, #जहां न कोई #जरूरत थी और न ही कोई #जरूरी था. Pragati Maurya
Pragati Maurya
read more