Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best खडा Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best खडा Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutखडा नही होता, खडा तमासा, खडा पहारा, मौल्यवान खडा,

  • 14 Followers
  • 151 Stories

somnath gawade

#खडा

read more
एखादा 'खडा' टाकून
मत जाणून घेणाऱ्या
धूर्त माणसांना मत न
देण्यासाठी कानाला
'खडा' लावून घ्यावा.
😂😆 #खडा

Prakhar Saxena

read more
मेरी परछाई मुझे  एक तरफ है इश्क मेरा, एक तरफ खुदा खडा ।
खुदा से मांगा इश्क मैंने, उसने हँस कर ना कहा।
एक तरफ अब मैं खडा और एक तरफ तनहाइयाँ ।
एक तरफ है नसीब मैरा, और रो रही परछाईयां ।
            -लफ्ज़

saloni_c.vedi

#❤️⏳

read more
जिंदगी की अदालत में
मुकदमा है चला
वक़्त हैं जज कोई
और मुजरिम है खडा

काले कोट में वकील
छुडाने मुजरिम को आया 
पर सजा मुजरिम की इतनी 
की छुड़ा ना पाया 

वक़्त सुनाता रहा सजा 
मुजरिम चुपचाप था खडा 
सब सोचते रहे वहा पर 
कौन है वक़्त से बड़ा #❤️⏳

Vrishali G

.. ..

read more
अरे कान्हा प्रीतकी 
ये कैसी माया
रचा लेता है तु 
खडा खडा
तेरी सुरतमे नजर
आता है मुझे बस्स
राधेका मुखडा....❤ .. ..

rajesh pol

Namita Writer Balakrishna Fateh Chauhan Divya Joshi Savita Veer

read more
पानी पानी है शहर मेरा 
संघर्ष की  कहानी है शहर मेरा।

बुंद बुंद  बाढ बनके 
प्रलय खडा है; 
ये प्रलय खडा।

शुर  वीर से लढते रहे हम
मृत्यू  बनके सामने
चाहे
 प्रलय खडा हो बाढ का 

पानी पानी है शहर मेरा 
संघर्ष की कहानी शहर मेरा।

राजेश Namita Writer Balakrishna Fateh Chauhan Divya Joshi Savita Veer

nilu chhatrola

read more
है ईश्वर!
कभी तो हाथ थामकर खडा करो।
पैर हमारे मज्जबूत बहुत है,
कभी तो खडा करके चलादे।
चलते-चलते दौडने का साहस रखते हे हम,
बस तु बार-बार गिरने का डर मिटादे।
चलते रहेगे हम,दोडते रहेगे हम,
तु सहीं रास्ता तो बतादे।
रास्ता चाहे जीतना भी लम्बा हो,चलेगे हम,
बस तु मंजील तो बतादे।
नसिब हम खुद लिखेगें हमारा,
पर उसे लिखने की लकीरे तो हाथोमे बनादे।
दीन में सौ बार मरते है,एक दीन गुजारने को,
बस एक वजह बतादे,हमे हरदीन मार कर जिंदा रखने  की।

Ch Rahul Gurjar

#नशा Follow on insta- @ch.rahul_official

read more
नशा एक बाप वो जो तेरा होंसला बन कर खडा है
  एक बाप वो जो शराब के नशे में पडा है!
_एक बाप वो जो बारीश मै छाता बन कर खडा है
  एक बाप वो जिसकी वजह से तु गेरो क कदमो मे पडा है!
-एक बाप वो जिसने कभी तुझ पर कभी गम के पडने न दिए पांव
एक बाप वो जिसने तेरे जहन पर दिए घाव!
सस्ता_कवि🖊️ #नशा

Follow on insta- @ch.rahul_official

shilpa hurbada

read more
हर वार ढाल बन के झेला था जिसने ❤
आज पीठ पे उसने ने खंजर भोका है 💔
वो दोस्त ही तो था मेरा 👫👭
आज दुश्मन बन के सामने खडा है💔😭

वझा बनते थे जो मेरी मुस्कुराहट की😊
आज आसू दे गये वो इन आँखो मे😭
वो दोस्त ही तो था मेरा 👫👭
आज दुश्मन बन के सामने खडा है😭💔

अपना माना था मैंने जिसे 😻
आज वो पराया बन चुका है💔
वो दोस्त ही तो था मेरा 👫👭
आज दुश्मन बन के सामने खडा है😭💔
             
            -SHILPA HURBADA ❤❤


 

RK Raj Chaure

read more
खडा हु सीना ताणें,
कितने भी वार तुम करना।
हस्ते हस्ते झेल लुंगा सभी,
बस पीठ पे वार मत करणा।
इतनी भी क्या नफरत,
किसी अपने से।
थोडा मोहब्बत का ,
पैगाम तुम देना।
अपने तो सब पलट जाते है,
वक्त के साथ।
पर अब मै सिख गया हु ,
वक्त पे किसीके काम आणा।
खडा हु सीना ताणें,
कितने भी वार तुम करना।
हस्ते हस्ते झेल लुंगा सभी,
बस पीठ पे वार मत करणा।

Rahul prakash

#Motivation #youth #for winner's चल उठा पतवार तू लहरो को अब पार कर आने दे तूफान को बोल दे तू है खडा

read more
#motivation
#youth 
#for winner's

चल उठा पतवार तू 
लहरो  को अब पार कर 
आने दे तूफान को 
बोल दे तू है खडा
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile