Find the Best missumaa Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutgood night image with love and miss you, i love you and i miss you quotes for him, love poems for the one you love and miss, love and miss you quotes for him, i love you past the moon and miss you beyond the stars,
@Arjun Singh
एक हस्ती जो जान है मेरी जो जान से भी बढ़कर शान है मेरी रब हुक्म दे तो कर दू सजदा उसे क्योकि वह कोई और नहीं माँ है मेरी Happy Mother’s Day ©@Arjun Singh #MothersDay #loveumaa #missumaa #Nojotoshayeri✍️Maa
#MothersDay #loveumaa #missumaa shayeri✍️Maa
read moreAnupam Chhama Srivastava
घुटनों पर रेंगते रेंगते कब पैरों पर खड़ा हुआ तेरी ममता छावं में। न जाने कब में बड़ा हुआ। काला टीका, दूध मलाई । आज भी सब कुछ वैसा है। प्यार ये तेरा कैसा है । कितना भी हो जाऊं बड़ा । माँ! आज भी तेरा बच्चा हूँ।,,,,,,,,,,लव यू माँ 💝 ©Anupam Chhama Srivastava #missumaa sana naaz ShairaSuman•Ruchi Tanuja Upreti Revathi_Stupid_girl
#missumaa sana naaz ShairaSuman•Ruchi Tanuja Upreti Revathi_Stupid_girl
read moreGauRi
यूं तो इश्क़ के कई नाम होते हैं, मोहब्बत में बदनाम भी सब होते हैं, पर सच्चा इश्क़ तो मां से होता है, भूख हो या प्यास ,सुख हो या दुख, जुबां पे मां का नाम होता है!! 🙏🏻 ©GauRi #nightshayari #मां #missumaa
GauRi
हस हस के बात करते थे सब से गम छुपाते थे आज रोने को दिल करता है मां तुमसे कुछ कहने को दिल करता है टूट चुकी हूं मैं अब ,,,, थक चुकी हूं बहुत ,,,, मां तेरी गोद में सोने का मन करता है इक ऐसी नींद आ जाए मुझे 😔 कि फिर कभी सवेरा ही ना हो हर लम्हा बस यही दुआ ..... ......करने को दिल करता है । ©GauRi #Remember #missumaa #feelings
alex akash
सुना हैं आंगन, ख़ामोशी भी बेचैन है, एक दरिया है दिल में, आंखों में भी कुछ नमी है, ख़्वाब सारे काले पर गए हैं, नए सपनों को तो नींद की कमी है, मैं पहुंच भी जाऊं शिखर पे तो, मिलनी कहां कोई जीत है, एक शख़्स के मौत से क्या फ़र्क पड़ता है, जिसका मारा उसे पता अब भी कुछ सही नहीं है। सुना हैं आंगन, ख़ामोशी भी बेचैन है, एक दरिया है दिल में, आंखों में भी कुछ नमी है, ख़्वाब सारे काले पर गए हैं, नए सपनों को तो नींद की कमी है,
सुना हैं आंगन, ख़ामोशी भी बेचैन है, एक दरिया है दिल में, आंखों में भी कुछ नमी है, ख़्वाब सारे काले पर गए हैं, नए सपनों को तो नींद की कमी है,
read morealex akash
हां मुझे शक-ए-ज़िंदगी प्यारी है.... कुछ ख़्वाब अधूरे है, कुछ से दुश्मनी पुरानी है, एक वहम मां तू भी है, तभी तो ज़िन्दगी इतनी प्यारी है, वक्त चैन से तो नही गुजरता, इस दिमाग को बातें कुछ समझानी है, आप नहीं हैं फिर भी हैं, इस दिल की तरह ये बात मनानी है, आपकी कमी घर के कामों में नही खलती, पर सकूं की चादर, आपके आचलों में ही तो रहनी है, यूं तो बेतुकी बात बहुत है दिन काटने को, पर रात को मां तेरे ही गोद में नींद आनी है, और हां, कुछ भी नहीं बदला अब भी यहां, हमलोगों में कुछ ऐसी आपकी जिंदगानी है, आप याद आते हो तो सोचता हूं, कही अगल-बगल में ही गई हैं, कुछ देर में मां तो फिर लौट आनी है। हां मुझे शक-ए-ज़िंदगी प्यारी है.... कुछ ख़्वाब अधूरे है, कुछ से दुश्मनी पुरानी है, एक वहम मां तू भी है, तभी तो ज़िन्दगी इतनी प्यारी है, वक्त चैन से तो नही गुजरता,
हां मुझे शक-ए-ज़िंदगी प्यारी है.... कुछ ख़्वाब अधूरे है, कुछ से दुश्मनी पुरानी है, एक वहम मां तू भी है, तभी तो ज़िन्दगी इतनी प्यारी है, वक्त चैन से तो नही गुजरता,
read morealex akash
मां देखो ना कितना सजा हूं, मैं अब भी अपनी चौखट पर खड़ा हूं, निहारता खुद को आईने में, देखता कितना मैं खिल रहा हूं, बाल सारे सावधानी से सलोटे है मैंने, मां बोलो ना कितना सुंदर दिख रहा हूं, देखो ना..... तुम्हारी तरह झूठी तारीफ़, अब कोई नही करता, मां बाल अब भी झरते है मेरे, आंवला रीठा कहां कोई सर पे मलता, चेहरा अब सांवला हो गया है, तुम्हारा तरह, कहां कोई डाट के साबुन हैं मलता, नींद से भी अब अनबन हो रही है, तेरी तरह कहां कोई, गले लगा कर मुझे है सुलाता, आंखे अब बंद होने से डरती है, देखो ना कितना अंधकार है दिख रहा, मां क्या मैं तुझको तनिक सा भी नहीं खल रहा। मां देखो ना कितना सजा हूं, मैं अब भी अपनी चौखट पर खड़ा हूं, निहारता खुद को आईने में, देखता कितना मैं खिल रहा हूं, बाल सारे सावधानी से सलोटे है मैंने, मां बोलो ना कितना सुंदर दिख रहा हूं, देखो ना..... तुम्हारी तरह झूठी तारीफ़ अब कोई नही करता,
मां देखो ना कितना सजा हूं, मैं अब भी अपनी चौखट पर खड़ा हूं, निहारता खुद को आईने में, देखता कितना मैं खिल रहा हूं, बाल सारे सावधानी से सलोटे है मैंने, मां बोलो ना कितना सुंदर दिख रहा हूं, देखो ना..... तुम्हारी तरह झूठी तारीफ़ अब कोई नही करता,
read morealex akash
कुछ बातें लंबो आ कर ठहर जाती है, कुछ ख़ामोशीयाँ बहुत शोर मचाती है, बोलूं भी तो किससे मां, तेरी ही बातें तुझ पर आ कर ठहर जाती है, एक टिस उठती है सीने में, सुकूं भरी रातों को भी कहां नींद आती है, आखें बंद करते ही, तेरा चेहरा नजरों के पास होता है, वहीं घबराहट वहीं बेचैनियां, वहीं तेरी कहराने की आवाज़, सारा दृश्य यूं आंखों से सामने होता है, ये दिल मचल उठता है, देख कर खुद की बेवसी, कुछ इस क़दर अब मेरा एक ख़्वाब होता है, नींदे जब भी खुलती है मेरी, आपके ना होने का गम, मुझे ओर भी ज्यादा खलता है, एक भ्रम में जी रहे है हम सब, कि आप फिर लौट आओगी, भला खुदा अपने बन्दे के साथ, थोड़े ही ऐसा करता है। कुछ बातें लंबो आ कर ठहर जाती है, कुछ ख़ामोशीयाँ बहुत शोर मचाती है, बोलूं भी तो किससे मां, तेरी ही बातें तुझ पर आ कर ठहर जाती है, एक टिस उठती है सीने में, सुकूं भरी रातों को भी कहां नींद आती है, आखें बंद करते ही,
कुछ बातें लंबो आ कर ठहर जाती है, कुछ ख़ामोशीयाँ बहुत शोर मचाती है, बोलूं भी तो किससे मां, तेरी ही बातें तुझ पर आ कर ठहर जाती है, एक टिस उठती है सीने में, सुकूं भरी रातों को भी कहां नींद आती है, आखें बंद करते ही,
read moreDevyani Chugadia
माँ, मेरे सपने कितने महेंगे होंगे ना...!! तभी तो इनकी कीमत तेरे प्यार से चूका रही हूँ.. खाना,पीना,सोना,रहना सब तो मिलता हैं यहाँ, बस तेरा प्यार ही तो है जो नही मिलता.. देव्यानी,देवी,देवु हर नाम से बुलाते है यहाँ, पर मेरा राजा बेटा, सोना बेटा कहाँ कोई बुलाता है.. Miss you mumma... #maa #mothersday #missumaa #loveumaa #love #mumma
#maa #MothersDay #missumaa #loveumaa love #mumma
read more