Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best मतदान_दिवस Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best मतदान_दिवस Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about

  • 3 Followers
  • 5 Stories

Prabhu Dayal Kavi lekhak

*चुनाव का दृश्य एक रिपोर्ट*

*आज दिनांक 25 नवंबर 2023को राजस्थान में विधानसभा के आम चुनाव का मतदान दिवस है।*

*कई दिनों की गहमा गहमी प्रचार प्रसार जनसंपर्क के बाद आज पसंदीदा प्रत्याशियों को मतदान कर चुनने का अवसर था।*
*मतदान दिवस बूथ पर बिजली  छाया पानी व्हीलचेयर रैम्प आदि की सुविधा की गई।बूथ से 200 मीटर आगे सभी रास्तों पर कंट्रोल लाइन बनाई गई ताकि भीड़ और साधन बूथ से दूर रहें पुलिस व्यवस्था सुरक्षा का जिम्मा उठा रही थी ताकि सभी मतदाता निष्पक्ष निर्भीक होकर अपने  मत का उपयोग अपनी बुद्धि और समझ से कर सके।बीच बीच में पुलिस मोबाइल टीम भी शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए घूम रही थी और लोगो को कंट्रोल लाइन से बाहर कर रही थीं।*
*बूथ पर मतदान प्रेरणा के लिए स्लोगन पोस्टर चार्ट पंपलेट लग रहे थे।सेल्फी पॉइंट भी बनाया गया था।जहा युवा वोट डालकर सेल्फी लेकर सोशियल साइड एप पर शेयर कर रहे थे। प्रथम बार मतदान करने वालों में बहुत उत्साह और जोश था कुछ जीझक भी थी।प्रशासन द्वारा उन्हें प्रमाण पत्र दिया जा रहा था।*
*मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए मतदान का समय प्रात 7 बजे से शाम 6 बजे तक किया गया ।चुनाव आयोग द्वारा जारी मतदाता पर्ची के साथ फोटो युक्त पहचान का दस्तावेज भी सभी के पास था।हर बूथ के गेट के बाहर पुलिसकर्मी थे।एक गेट से प्रवेश दूसरे से वोट डालने के बाद निकासी हो रही थी। स्त्री पुरुष मतदाताओं की अलग अलग लंबी लंबी कतारें लगी हुई थी सबमें बहुत उत्साह खुशी थी।बूथ और आस पास मैले सा माहौल देखते ही बनता था। इससे लोकतंत्र प्रणाली की सफलता की कहानी बयां हो रही थीं।*
*बूथ के अंदर सरकारी कर्मचारियों के साथ ही पार्टी और प्रत्याशियों के एजेंट भी मतदाता सूचियों के साथ बैठे थे।*
*प्रथम टेबल पर पर्ची से नाम फोटोमिलान दस्तावेज की जांच कर अगली टेबल पर पहली पर्ची रख दूसरी पर्ची दी जा रही थी और पहचान दस्तावेज की जांच  आईडी नंबर प्रकार लिख सही व्यक्ति की पहचान कर आगे भेजा जा रहा था।आगे अमिट स्याही अंगुली पर लगाई जा रही थी जो वोट डालने का प्रमाण थी ताकि दुबारा फर्जी वोटिंग नही कर सके।सारी कार्यवाही होने के बाद लास्ट में पर्ची रख कर्मचारी ईवीएम मशीन से जुड़ी बैलट यूनिट से बैलट जारी कर रहा था। अब आगे ईवीएम मशीन को चारो ओर से कवर कर रखा गया ताकि मतदाता किस को वोट कर रहा है कोई देख नहीं सके ।ताकि व्यक्ति निडर होकर गुप्त मतदान प्रणाली के माध्यम से सही प्रत्याशी का चयन कर सके।* 
*ईवीएम मशीन में प्रत्याशियों का नाम चुनाव चिन्ह और प्रेस कर वोट करने का स्विच लगा था।जिसे प्रेस कर मतदाता मतदान कर रहे थे।पास ही वोट डालने के बाद वोट सही जगह गया या नही उसके लिए एक मशीन लगाई गई जहा कुछ समय के लिए पर्ची दिए गए प्रत्याशी के चिन्ह सहित प्रदर्शित संतुष्टि के लिए प्रदर्शित हो रही थी।*

*इस प्रकार पूरी पारदर्शिता के साथ 18 वर्ष से ऊपर आयु वर्ग के मतदाता जिनका नाम मतदाता सूची में दर्ज था अपने मत का प्रयोग कर अपनी पसंद की सरकार चुन रहे थे।*
*मतदान करने बढ़े बुजुर्ग युवा महिला पुरुष भाग ले रहे थे।कुछ तो बीमार अधिक आयु  वृद्ध अंधता होने के बाद भी खाट और व्हील चेयर ब्रेल लिपि का उपयोग कर मतदान कर रहे थे।जिन्हे देखकर मतदान के अधिकार की महत्ता का पता चल रहा था।कुछ नए जोड़े जिनकी शादी हुई है सजे धजे जोड़े वोट करते नजर आए।कुछ बिंदोरी से पहले या बाद वोट कर सभी को आकर्षित और प्रेरित कर रहे थे।वोट डालने के बाद तुरंत सभी को बूथ से बाहर किया जा रहा था ताकि भीड़ भाड़ नही हो।मोबाइल लेकर अंदर जाना भी मना था।*
*"जनता का जनता के द्वारा जनता के लिए शासन ही लोकतंत्र है "लोकतंत्र की इस प्रक्रिया को देख कर बहुत अच्छा लगा यह लोकतंत्र हमेशा जीवित रहे बना रहे और निखार आता रहे ताकि देश को अच्छे नेता मिले और देश सही दिशा में प्रगति करे।*

*रिपोर्ट :_ कवि लेखक शिक्षक बीएलओ मंच संचालक प्रभु दयाल रैगर निवासी हरसौली दूदू*

©Prabhu Dayal Kavi lekhak #yogaday #matdanprkariya #मतदान_दिवस

ANOOP PANDEY

sk manjur Jyoti Duklan Pramodini Mohapatra sonu pareek mahi choudhary Irfan Saeed Writer #WeAreVoters

read more
Voting मत दान दिवस बहुमूल्य आज 
देखो तुम कहीं रुक ना जाना..
किसी मोह माया के चक्कर में 
देखो तुम कहीं फँस ना जाना.
चुनो वही तुम अब सरकार सदा 
जो सीधे तुम तक आती है .....
रखकर ऊपर सब प्राथमिकतायें 
तुम अपने मन से चुनते जाना ...
नहीं कभी भी सगे होते हैं नेता 
देखो बहकावे में फँस ना जाना 
किसी लोभ- लालच में आकर 
न सुरक्षा पे अपनी दाँव लगाना 
बहुत चलेंगे यहाँ पे काबा- बाबा 
देखो तुम कहीं उलझ न जाना ...
मतदान दिवस बहुमूल्य आज है 
इसको तुम ना व्यर्थ गंवाना......
इक गलत हुआ मतदान हमेशा
घड़ी कठिन ही लाता है ......... 
बेशक कर लो फिर लाख कोशिशें 
न कभी भाग्योदय हो पाता है .....
-----------------------------------------
नहीं हूँ कुछ भी मैं  समझाता 
ना ही कुछ समझाना चाहता हूँ 
तुम केवल मति से मत दान करो
बस इतना ही तुमसे चाहता हूँ...
----------------------------------------
#मतदान_दिवस

©ANOOP PANDEY sk manjur Jyoti Duklan Pramodini Mohapatra sonu pareek mahi choudhary Irfan Saeed Writer 

#WeAreVoters

रवि अल्पज्ञ

read more
चलो एक बार ओर तुम्हारे हक में मतदान करते हैं

पर याद रहे इस बार तुम्हारे वादे फिर से महज चुनावी न रह जाये


#मतदान_दिवस

रवि अल्पज्ञ

read more
इस तरह तूने इश्क़ निभाया की

अब मुझे तुझसे ज्यादा नोटा पर ऐतबार हो गया।

#चुनावी शायर
#मतदान_दिवस

रवि अल्पज्ञ

read more
झूठे वादों के साथ आओ तुम भी सरकार बना दु तुम्हारी

सुना है तुम्हारे शहर में कल मतदान हैं

#लोकतंत्र_का_महापर्व
#मतदान_दिवस

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile