Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best aanewaledin Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best aanewaledin Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutmeri life me aane ke liye shukriya, na kisi ke aane ki khushi quotes in hindi, neend na aane ki dua in hindi, lakh band kare maikhane zamane wale is shahar me kam nahi mujhe aankhon se pilane wale urdu shayeri download, mili thi zindagi kisi kaam aane ke liye shayari,

  • 1 Followers
  • 1 Stories

Durga Bangari

#aanewaledin #Politics जिस कदर राजनीति में तब्दीलियाँ हो रही है/हुई है। उसे मद्देनजर रखते हुए आने वाले हालात क्या हो सकते है। चित्रण। title-आने वाले दिन Internet Jockey @j_$tyle तितली

read more
#आने वाले दिन#

काफी वक्त बीत गया बिना लिखे,तो सोचा फिर कुछ लिखा जाए।कलम को चलाया तो नीली स्याही अब खत्म हो चुकी थी।
फ़ौरन दौरा किया दुकान का,
(अमूमन जैसे किसी बड़ी घटना के बाद राजनेताओं के,उस घटना स्थल पर।)
दुकान में स्याही नहीं थी।
कारण पूछा!
तो दुकानदार साहब बोले-कि सारी स्याही तो ले गए,खादी धारी और सफेद कुर्ते वाले लोग।
फिर कुछ गुड़मुड़ा कर बोला कि इतिहास तो अब वही लिखेंगे।
कई और दुकानों की खाक छानी कुछ हासिल नहीं हुआ।मुझे लिखना था।तो आव देखा न ताव
फ़ौरन अखबार के दफ्तर का रुख किया।
इस आस में "कि भला उनके पास स्याही की क्या कमी नीली नही,तो काली ही सही?"
दफ्तर शानदार........।
रिसेप्शन पर जाके वहाँ जाने का कारण बताया तो मोहतरमा ने इंग्लिश में किटपिट करते उँगली से एक तरफ इशारा कर दिया। उधर जाते ही फ़ौरन पूछा एक महोदय से स्याही मिल जाएगी थोड़ा बहुत।
उन्होंने बड़े भौचक्के होकर मेरी तरफ देखा
बोले-मोह माया सब खत्म हो चुकी है क्या?
रुककर बोले-आलाकमान से पहले लेटर में लिखवा के लेके आयो।
मैंने पूछा-क्यों?
तो बोले स्याही सरकार के पास है,हम तो बस छापते है
फिर थोड़ा चुप हो गए.....
( तो मेरे दिमाग में जवाब आया छापते होंगे-नोट)
रुक कर देर से जवाब आया "खबर"।
फिर बोले-अब सरकार तय करती है,कब,कहाँ,कितनी स्याही लगेगी?
दबी आवाज में बोले-सुना है,किसके नाखून(वोट देने के बाद वाली)में स्याही लगनी है या नहीं।ये भी अब उनका ही काम है।
मैं मरे मन से मायूस वापस लौट रहा था,कि तभी उस दफ्तर के इर्द गिर्द कुछ लिख-लिखकर दम तोड़ने अदृश्य आवाजें सुनाई दे रही थी......138-140 138-140 .....टाइप कुछ बुद-बुदा रही थी।
अदृश्य इसलिए क्योंकि अभी जो दफ्तर में थे,वो लगभग मौन ही थे।
लिखने के मोह को मैं!...वही तर्पण कर आया। #gif #aanewaledin #politics 
जिस कदर राजनीति में तब्दीलियाँ हो रही है/हुई है। उसे मद्देनजर रखते हुए आने वाले हालात क्या हो सकते है।
चित्रण।
title-आने वाले दिन


 Internet Jockey @j_$tyle तितली

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile