Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best paruldiaries Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best paruldiaries Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutlove par shayari, cook with parul, kursi par koi bhi baithe raja to mera khwaja hai lyrics, tu kahin bhi rahe sar par tere ilzam to hai, par ab to aadat si hai mujhko aise jeene mein,

  • 1 Followers
  • 14 Stories

पारूल चौधरी

#हम सब में एक #शिक्षक है, #सार ये है कि हम किससे क्या #सीखते हैं, और #किसे क्या #सिखाते हैं। #paruldiaries #RealTeacher

read more
हम सब में एक शिक्षक है,
सार ये है कि -
हम किससे क्या सीखते हैं,
और किसे क्या सिखाते हैं। 

#paruldiaries

©पारूल चौधरी #हम सब में एक #शिक्षक है,
#सार ये है कि हम किससे क्या #सीखते हैं,
और #किसे क्या #सिखाते हैं। 
#paruldiaries 

#RealTeacher

पारूल चौधरी

एक हादसा ही तो था, फिर उस पर इतना बवाल क्यों ? जो खामोशी से चला गया, उसकी मौत पर कोई सवाल क्यों ? क्यों फर्क पड़े हमें कि, उसको क्या-क्या खला होगा ? यूँ हवा में झूलने से पहले,

read more
क्यों ना हम ये मान लें कि वह कोई बुजदिल कायर था।।
जिंदगी के रंगमंच का,एक असफल नायक था।। 

और क्यों न हम ये मान लें कि,कायर वो नहीं, हम हैं, ये दोगला समाज है।।

(read full poem in caption)

©पारूल चौधरी एक हादसा ही तो था,
फिर उस पर इतना बवाल क्यों ?
जो खामोशी से चला गया,
उसकी मौत पर कोई सवाल क्यों ? 

क्यों फर्क पड़े हमें कि,
उसको क्या-क्या खला होगा ?
यूँ हवा में झूलने से पहले,

पारूल चौधरी

चाह नहीं मुझे, मैं संगीत मधुर बजाऊँ,
बस तेरे होठों पर जो धरी जाए,
वो बंसी कान्हा बन जाऊँ।।

चाह नहीं मुझे, हर बसंत नाचूँ और सबको रिझाऊँ,
बस तेरे मुकुट पर जो बिराजे
वो मोर पंख बन जाऊँ।।

चाह नहीं मुझे, मैं खुशबू जग में फैलाऊँ,
बस तेरे माथे का टीका हो जो
वो चंदन पावन हो जाऊँ।।

चाह नहीं मुझे, किसी सुंदर काया पर ओढ़ी जाऊँ,
बस तेरे तन लगे जो,
वो पीला पीतांबर बन जाऊँ।।

चाह नहीं मुझे, राधा रुकमणी सा हक पाऊँ,
बस तेरी निर्मल दृष्टि पड़े जिस पर
वो मीरा दीवानी कहलाऊँ।।।       ✍️ पारुल चौधरी #paruldiaries #Kanha #Meera #Radha #Maur_Pankh
#janmashtmi #bansuri #chandan #deewani #peetambar

पारूल चौधरी

#chaand nojoto #paruldiaries

read more
मैं यहाँ से चाँद निहारूँ, और तू वहाँ से निहारे,
बस यूँ ही, एक दूजे की ज़िंदगी में हाज़री लगाते रहें।। #chaand #nojoto #paruldiaries

पारूल चौधरी

अगर मैं कह भी दूं "हां ठीक हूं मैं", तो यकीन कर लोगे क्या?
पकड़ लेते हो हर झूठ मेरा, यह भी पकड़ लोगे क्या? #paruldiaries #jhooth

पारूल चौधरी

ना जाने क्या अपनापन सा है उसकी चाय में, जो कभी ना मिले तो दिन खाली-खाली सा गुजरता है।।
           
              

                   ✍️पारुल चौधरी #paruldiaries #Nojoto #chai #apnapan #din

पारूल चौधरी

तेरे हाथों की लकीरों से मेरी लकीरें कुछ यूँ उलझ जाएं,
कि बिखरी हुई तेरी मेरी तकदीरें ताउम्र को संवर जाएं।। #paruldiaries#lakeerein#takdeerein

पारूल चौधरी

बहुत दस्तक दे ली।
अब मेरी खामोशी पर ऐतराज़ ना करना।। #paruldiaries#nojotohindi#nojoto#dastak#khamoshi

पारूल चौधरी

तेरी हथेलियों में,
अपने नाम की लकीरें ढूँढती हूँ।
और तेरी ही लकीरों में,
अपनी तकदीरें ढूँढती हूँ।

तेरे अक्स में खुद को 
और खुद में तेरी तस्वीरें ढूँढती हूँ।
तू चल दे जिस भी राह,
वहीं अपनी तदबीरें ढूँढती हूँ।

तुझसे ही जिंदा है हर हर्फ़ मुझमें,
तुझमें ही सारे जहान की तहरीरें ढूँढती हूँl
हाँ माना, अजीब है ये सब
पर तेरे हाथों की लकीरों में ही
मैं अपने नाम की तकदीरें ढूँढती हूँ।। #paruldiaries#lakeerein#takdeerein#tadbeerein#tahreerein#aks

पारूल चौधरी

बड़ी हो गई हूँ मैं,
हर कोई ये बतलाता है।।
कितनी हैं जिम्मेदारियां मेरी,
हर कोई गिनाता है।।
पर साथ आपके ये दिल
फिर बच्चा बन जाता है।।
हर जिम्मेदारी का बोझ,
छूमन्तर हो जाता है।।
करते हैं ख्वाइश भगवान से जो,
वो सब आपसे मिल जाता है।।
एक पिता के रूप में
हर बच्चा समस्त जहाँ पाता है।। #paruldiaries#पिता#
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile