Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best iravip Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best iravip Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutnāme-ye irān-e bastien, ira khan in dangal, ira singhal quotes, ira khan instagram, ira khan pic,

  • 3 Followers
  • 19 Stories

कोई रवि ( और कुछ नही )

जो जा चुके है छोड़ कर बीच मे फिर से मिलना ही होगा किसी मोड़ पर, #iravip #Meet love #rush

read more
बहुत छोटी है दुनिया
और किस्मत उससे भी,
आखिर कहा तक जाओगे!
कही न कही तो टकराओगे

©कोई रवि ( और कुछ नही ) जो जा चुके है छोड़ कर बीच मे फिर से मिलना ही होगा किसी मोड़ पर, #iravip #Meet #love #rush

कोई रवि ( और कुछ नही )

जरूरी नही...
जो काला दिखाई दी वो काला हो,
शांत दिखे जो शांत हो,
और कुछ न दिखे वहाँ कुछ न हो!

©कोई रवि ( और कुछ नही ) #walkalone #thought #facts #YourQuoteAndMine #nojohindi #newwritersclub #iravip

कोई रवि ( और कुछ नही )

जो जीत गए वो अकेले रह गए,
अपनो में हुई लड़ाई का यही अंजाम
जो झुक गया वो जीत गया सबसे
माफ हो जाती गलतियां तमाम

©Ravi Purohit #hand #family #love #Relationship #Fight #iravip #irvfacts

नरेश होशियारपुरी

दिल तो सब लगाते हैं आओ तुम्हें मास्क 😷 लगा दू मैं ।। #iravip #corona #helpcorona #YourQuoteAndMine Collaborating with Anjaan star Collaborating with Seema Mahapatra Collaborating with 𝐑𝒂𝒗𝒊 𝑷𝒖𝒓𝒐𝒉𝒊𝒕

read more
मास्क पहन कर इतना ना मचलो तुम।
आयी तीसरी लहर में तो उड़ा के ले जाऊंगी। दिल तो सब लगाते हैं 
आओ तुम्हें मास्क 😷 लगा दू मैं ।। 
#iravip #corona #helpcorona #YourQuoteAndMine
Collaborating with Anjaan star
Collaborating with Seema Mahapatra
Collaborating with 𝐑𝒂𝒗𝒊 𝑷𝒖𝒓𝒐𝒉𝒊𝒕

Rahul Saraswat

come to collab.. i'll repost the best collaboration's post and profile. #yqbaba #yqcollab #yqdidi #yqdada #CollabChallenge #iravip #YourQuoteAndMine Collaborating with Rv Purohit Collaborating with Bhanu Priya Sony

read more
जो तेरा है तेरे पास ही आयेगा 
आज नहीं तो कल फोन भी मिलायेगा  come to collab..
i'll repost the best collaboration's post and profile.
#yqbaba #yqcollab #yqdidi #yqdada #collabchallenge #iravip  #YourQuoteAndMine
Collaborating with  Rv Purohit
Collaborating with  Bhanu Priya Sony

कोई रवि ( और कुछ नही )

स्वराग कार्यक्रम जो कि student solution classes के द्वारा करवाया जाता है जो हर प्रकार के साहित्यिक कला का एक मंच है जिसमे लेखक चित्रकार कलाकार गायक नृत्य सभी कला को शीर्ष पर रखा जाता है उसी की पहल में नियमित रूप से होने वाले कार्यक्रम " स्वराग-राग अपनी अंदाज अपना" में मेरी छोटी प्रस्तुति। आप youtube पर student solution classes चैनल पर शिक्षा और कला का संगम देख सकते है। #iravip #poem #Poet #Poetry #Love #First_Meeting #first_love #Feeling

read more

कोई रवि ( और कुछ नही )

इस बार उनका मिलना हर बार की तरह मिलने जैसा ना था, वेसे काफी समय से मिले नही थे तो इस कारण इंतजार था दोनो को आपस मे मिलने का परन्तु इस बीच दोनो में झगड़ा भी हुआ परन्तु जिससे प्यार करते हो उससे 4 5 दिन में एक बार झगड़ा कर ही लेना चाहए और फिर प्यार करने वाले झगड़े के बाद वापिस एक दूसरे से कैसे मानते मनाते है उसी से तो उनके समर्पण का पता चलता है परा-प्रेम का बोध होता है, खैर आज रात को दोनो अपने अपने घर एक दूसरे के काल्पनिक साथ के साथ सोते हुए खुश थे क्योंकि आखिर काफी लंबे इंतजार के बाद कल वे मिलने वाले थे,

सुबह हुई दोनो ने बात करनी शुरू की 
बात चलते हुए तनया ने सूरज को मैसेज किया " सॉरी ! "
सूरज समझ नही पाया क्या हुआ उसने पूछा - क्या हुआ ?
तनया बोली - अब हम नही मिल सकते ,
सूरज ने सोचा कोई समस्या हुई होगा या घर पर मना कर दिया होगा बाहर निकलने से क्योंकि बाहर वायरस संक्रमण ज्यादा हो गया था इन दिनों और फिर बाद में वैसे भी नही मिल सकते थे परीक्षा के कारण तो सूरज ने कारण पूछा - क्या हुआ अचानक रात को तो बात हुई थी कि मिलेंगे अब क्या हुआ
तनया ने कहा - वो मैं पीरियड पर हो गयी, पता नही इस बार 10 दिन पहले हो गयी, और पहले हुई हु  इस कारण तबीयत ठीक नही दर्द ज्यादा है !

सूरज ने कहा - अच्छा ये बात है इसलिए मना कर रही हो बस?
तनया ने हाँ कहा फिर सूरज ने बोला - देखो अगर दर्द ज्यादा नही होता और तबीयत ठीक होती तो मै मिल लेता,
तनया ने दम्बता से पूछा - मिल लेते? ऐसे पीरियड है तो भी ?

अरे पीरियड है तो मिलने में क्या हर्ज ? शादी बाद साथ रहे तब ये नही होगा या ये हमे एक दूसरे से मिलने से रोकेगा? और वैसे हमे मिलना है जैसे हर बार मिलते है पीरियड हो या सामान्य मुझे वहाँ से क्या करना ? हम मिले बाते करे और बस थोड़ी शरारते इसमे उस जगह का क्या काम और क्या फर्क पड़े पीरियड है तो भी ? बस आपके दर्द ज्यादा है इसलिए आराम करो फिर कभी मिल लेंगे अगर दर्द नही होता सामान्य सा होता तो मिल भी लेता - सूरज में कहा!

तनया ने कहा - अच्छा ! ठीक है में कोशिश करूंगी अगर मिल पाऊ तो!
सूरज बोला - नही नही ! अगर सही नही लगे तो रहने दो फिर मिल लेंगे और लगे कि सामान्य है तो मिल लेंगे

( अगले दिन सूरज अपनी तनया के लिए कुछ लेकर उससे मिलने गया , अब घर पर मिल नही सकते थे पर उसने उसकी बहन को बोल कर उसे कही मिलने को बुला लिया )

तनया को अपनी गोद मे बिठा कर उसके बालो में हाथ डाले सूरज बोला - तुमने सोचा पीरियड पर है तो मैं मिल नही सकता ? ऐसे कैसे सोच सकती हो आप? इससे किया होगा? और क्या ये अप्समान्य है? नही ना, ये तो सामान्य जैव प्रकम है क्रिया है मासिक क्रम है जो होना ही है होता ही है इससे समस्या केसी ? हां इन दिनों आपको या सभी लड़कियों को आराम की ज्यादा जरूरत होती है भावनाओं को समझने की कोशिश अगर उस लड़की का साथी नही करेगा तो कौन करेगा अगर में आपके लिए या हर लड़का अपनी प्रेमिका के साथ इन दिनों में ऐसे व्यवहार करेगा तो फिर उन्होंने एक दूसरे को कैसे समझा ? 

तनया हल्की गति से बोली - आपकी बात सारी सही है पर फिर भी इन दिनों में ऐसे..
क्या पर क्या दिन क्या ऐसे क्या वैसे ?  क्या बदला है क्या अलग है सब वेसे ही है बस फर्क इतना है रोज आपका सर दर्द करता है क्योंकि वो खाली है अंदर से और आज पेट और शरीर दर्द कर रहा है बस - सूरज बोला बात काटते हुए छेड़ते हुए।

तनया बोली - अच्छा ठीक है मै बस इतना बोलू मुझे अजीब लगे!
सूरज उसके पेट पर हाथ से गुदगुदी करते हुए बात बोल रहा था - अच्छा ! तुमको याद है एक बार हम जब मिले थे तब हम खाने के लिए कुछ बना रहे थे तब मैं टमाटर काट रहा था और मेरी अंगुली कट गयी थी खून से भर गयी थी और तुमने क्या किया था?

तनया बोली - हा याद है और अब उस समय मुझे कुछ समझ नही आ रहा था मैंने बस आपकी अंगुली में खून देखा तो..
बात बीच मे काटते हुए सूरज बोला- तो आपने मेरे लगी हुई अंगुली खून बह रहा था अपने मुंह से रोक दी और अपना रुमाल बांध दिया
 ( इतना कहते हुए अचानक से सूरज ने अपना हाथ तनया के अंतरंग में एक क्षण के लिए डाल कर निकाल लिया ) वैसे आज से पहले ऐसा कभी किया नही बस अचानक हाथ डाल कर निकाला और तनया से बोला - मेरे खून आने पर आप जल्दी में सब छोड़ कर साफ कर सकती हो तो आज आपके भी तो खून ही है और ये खून से अलग तो नही तो में क्यो साथ नही दे सकता आपका आपके हर परिस्थिति में! ये भी वैसा ही लाल रक्त है बस निकलने का कारण और स्थान अलग होने से ये हमे अलग नही कर सकता,इसलिए ज्यादा न सोचा करो ये सामान्य क्रिया हहै बस अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखा करो।

( बस तनया बाद में सोचती रही क्या सच मे सबकी सोच ऐसे हो सकती है क्या इनकी सोच भी सही है? कहा हर कोई इन दिनों हमसे गुस्सा होते है दूर रहते है क्या क्या बोलते है और ये ऐसे, खैर इनकी सोच सही हो या गलत पता नही परन्तु मुझे अच्छी लगी मेरे लिए सही है ) #period #love #meeting #Couple #iravip

कोई रवि ( और कुछ नही )

आध्यात्मिक शक्तियो की विशेषता होती है कि ये कभी समाप्त नही होती । आप इनका उपयोग करे न करे या आप सही करे या गलत करे ये समाप्त नही होती , परन्तु हाँ ये शांत हो जाती है दब जाती है पर जब आप वापिस ध्यान योग करे इष्ट प्रार्थना करे तो ये वापिस नवीन रूप से प्रकट हो जाती है । आप इसे अनुभव कर सकते है ।
इसके दो ही मूल मंत्र है ध्यान और विश्वास #nojotohindi #krishna #lord #iravip

कोई रवि ( और कुछ नही )

अपनी आशिका को कहे घर मे सबके साथ मिल कर रहे
और  खुद के घर मे किसी  को चला कर भी कुछ न कहे #love #affair #relation #iravip #nojoto #nojotohindi #society

कोई रवि ( और कुछ नही )

सुनो....
तुम एक बार अगर पूछ लो कैसा हूँ...
घर में पड़ी सारी दवाइयाँ ना फेंक दूँ तो कहना...!!! #nojoto #nojotohindi #love #care #iravip
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile