Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best चप्पा Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best चप्पा Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about

  • 9 Followers
  • 9 Stories

Mukesh Poonia

#JaiShreeRam #चप्पा चप्पा भर जाएगा #श्रीराम के #दीवानों से, सारा #देश #गूंज उठेगा, जय #सियाराम के #जयकारों से। जय श्री राम

read more

Krishna

read more
कैसा है ये दौर , कैसी ये इंतेजारी है.....

शमशान है दिल का चप्पा - चप्पा.......


 ख़ाक हो गए अरमान सारे....


अब बस मेरी बारी है...



_krishna_

Pravin Kumar

read more
यहां -
प्रधानमंत्री - मोदी जी
रक्षा मंत्री - राज नाथ जी
वित्त मंत्री - सीतारमण जी
विदेश मंत्री - जयशंकर जी
वहां -
प्रधानमंत्री - अटल जी
रक्षामंत्री - पार्रिकर जी
विदेश मंत्री - सुषमा जी
वित्त मंत्री - जेटली जी

*धरती हो या स्वर्ग, चप्पा-चप्पा भाजपा 🙏*

RKant

Happy independence day

read more
महक उठेगा घर-आंगन
कुमकुम, रेशम के धागों से,
आज चप्पा-चप्पा गुंज उठेगा
जय-हिन्द के नारो से!
बहन का प्यार, मां की पुकार,
सुंदर संगम हैं बहारों में!
तीन रंगों से रंगी हैं धरती,
हैं वीरों की शहादत, धड़कन और सांसो में!
करके नमन शहीदों को,
होगी हुंकार इरादों में... Happy independence day

चन्दन शर्मा "जाज़िब"

गली में  रहा कुछ नहीं अब सनम की गली में!
कि है नया नया सब सनम की गली में! 

कूचा-ए-यार भी बदल गया साथ सनम के!
 इतना बदलाव हुआ कब सनम की गली में! 

चप्पा-चप्पा, ज़र्रा-ज़र्रा काँप गया वो मंजर देख! 
मेरा क़त्ल हुआ था जब सनम की गली में!

शब ओ रोज़ उस खिड़की को बंद पाया मुसलसल! 
 छोड़ दिया हमने जाना तब सनम की गली में!

हरिक को बताना पड़ता है कि प्यार हूँ मैं!
सब पूछते हैं मेरा मज़हब सनम की गली में! 

देखने को इक नज़र मेरी महबूबा को "जाज़िब"!
उतरता है आसमाँ से रब सनम की गली में! #jaajib #gali #lovevibes #chandanvibes #nojotohindi #nojotowritings #nojotowriters #ghazal #poetry #poetscommunity #writerscommunity #love #followformore #followme #lovecareshare  Satyaprem Kiran Bala

Adbhut Alfaz

Yuvi_The_Real_Fights🏏

read more
डिअर युवराज  एक अकेला युवी उस दिन भारी पड़ा था सब पर भी..
दहाड़ रहा था शेर के जैसा गूंजा चप्पा चप्पा भी..
याद है मुझको कैसे तुमको फ्लिंटॉफ ने  ललकारा था..
याद नहीं था उसने शेर के मुंह में हाथ को डाला था..
एक एक करके छः गेंदों पर छः छक्कों की बरसात करी..
ऐसी भरी हुंकार की सबको जीवन भर वो याद रही..
लाल हुआ था चेहरा ब्रॉड का याद आई उसको नानी थी..
करनी थी फ्लिंटॉफ की लेकिन सजा ब्रॉड ने पाई थी..
फिर कुछ सालों बाद आई वर्ल्ड कप की बारी थी..
मैन ऑफ द टूर्नामेंट जीतकर तुमने उसमें भी छाप जमाई थी..
फिर इक दिन ऐसा भी आया खून की उल्टी होने लगी..
हुआ तुम्हे कैंसर तो  पूरी देश की जनता रोने लगी..
लेकिन तुम असली शेर थे तुमने फिर से साबित कर डाला..
मौत से लड़कर खुद को असली योद्धा साबित कर डाला..
तुम याद बहुत आओगे युवी जब जब इस खेल की बात होगी..
लाखों आएंगे जाएंगे मगर तुम जैसी किसी में बात न होगी..
~ Yuvi - The Real Fighter🏏 #Yuvi_The_Real_Fights🏏

Mo k sh K an

तू सूरज से कर के बात
छोटी कर दे रात
अंधेरों को पता चले क्या उनकी है औकात

शमा की जगमग खुशबु से तू सूत नूर की कात
जुगनू सारे सखा बना और दे सायों को मात
तेरे पीछे बहे चले तारों की बारात
तू सूरज से कर के बात
छोटी कर दे रात
अंधेरों को पता चले क्या उनकी है औकात

फाहा फाहा रंग रचा तू, धनक रंग हो रात
चप्पा चप्पा उर्स लगे, कनक बंटे खैरात
आज अमावस के माथे पर रच दे तू इफरात
तू सूरज से कर के बात
छोटी कर दे रात
अंधेरों को पता चले क्या उनकी है औकात

तू सूरज से कर के बात
छोटी कर दे रात
अंधेरों को पता चले क्या उनकी है औकात वो किरणों से लिखी इबारत
13. अंधेरों को पता चले

#kavishala #hindinama #tassavuf #mikyupikyu #love #वो_किरणों_से_लिखी_इबारत #kiranTh #wokirnoselikhiibarat #wo_kirano_se_likhi_ibarat
#अंधेरों_को_पता_चले

Santosh Jadhav

जोडी नंबर वन !

read more
साथ हमारे जब भारत हो 
हाथ हमारे जब बहुमत हो
देश का चप्पा चप्पा उन्नत होगा
भारत विश्व की जन्नत होगा  !!!
-संतोष जाधव . जोडी नंबर वन !

कवि मनोज कुमार मंजू

मन करता है उँगली पकड़ूँ , और सिखाऊं चलना
नन्हें पैरों की आहट से , झूमे मेरा अंगना
            बचपन की यादों को फिर से, तेरे संग में जी लूँ
            कोमल हाथों से मिट्टी ले, थोड़ी थोड़ी लीलूं
तुम बोलो मैं भी दोहराऊं कागा, लोटी, पप्पा
तुतलाहट से गूँजे मेरे, घर का चप्पा चप्पा
            चिन्ता और थकाबट भूलूं , खो दूँ सारा गुस्सा
            एक बार धीरे से जब तुम, कह दो मुझको पापा
सांझ ढले तारों की छइयां, किस्से रोज सुनाऊँ
मीठे मीठे गीत कभी, लोरी गा तुझे सुलाऊँ
           हसरत अभी अधूरी, आंगन भी है मेरा सूना
           ईश्वर मुझको ये बतला क्यों, ये सुख मुझसे छीना
कब गूंजेगी किलकारी, कब होगा आंगन पूरा
बिन बच्चे के पिता बने, ये जीवन लगे अधूरा
                                      ©मनोज कुमार "मँजू" #manojkumarmanju
#manju
#hindipoems

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile