Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best ईच्छा Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best ईच्छा Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about

  • 5 Followers
  • 5 Stories

kumaarkikalamse

होनी चाहिए - Series से आज की किश्त.. बहुत मुश्किल होता है मुफ़लिसी में जीना, मरना आसान हो जाता है..! #Kumaarsthought #मुफ़लिसी #होनीचाहिए #ईच्छा

read more
गरीबी हो जीने में, हो मुश्किल हर राह ओ सफ़र
इंसानों में जीने  की  ईच्छा कम नहीं होनी चाहिए। होनी चाहिए - Series से आज की किश्त..

बहुत मुश्किल होता है मुफ़लिसी में जीना, मरना आसान हो जाता है..!

#kumaarsthought #मुफ़लिसी #होनीचाहिए  #ईच्छा

Amardeep Jaiswal

#लाकडाउन #ईच्छा ईश्वर सबको सुरक्षित रखें...... pooja yadav Priya keshri Manish Kumar Prenzhania Ojha Ji अधूरी बातें

read more
मुझे फिर से वही सवेरा दे दो,,
जहां खिड़की से बाहर झांकने पर भय मुक्त माहौल दिखे ऐसा शहर मेंरा दे दो।
और ये रेड जोन के बड़े बड़े अपार्टमेंट,फ्लैट, बंगलों को तुम ही रखो,
मुझे तो बस ग्रीन जोन में छोटा सा रैन बसेरा दे दो।।
         
-✍️ अमरदीप #लाकडाउन 
#ईच्छा
ईश्वर सबको सुरक्षित रखें...... pooja yadav Priya keshri Manish Kumar Prenzhania Ojha Ji अधूरी बातें

Chetan Khedkar

C.K Diary

read more
C.K Diary..
Chatting करन्यासाठी  बरेच  जन  असतात 
पन कोनासोबतच Facebook, Whtsaapp वर 
बोलन्याची  ईच्छा  होत  नाही..
बरेच Messege  असतात  पन  ते  Seen  करन्याची   ईच्छा होत  नाही..
पन  याचा  हा  अर्थ  नाही 
माझयात   Attitude  वैगरे   आहे कीवा 
माझे   भाव  वाढले  अस  होत  नाही..
बस  ईच्छा होत  नाही..
म्हनुन बोलत नाही..
म्हनुनच   About  मध्ये  लिहल  आहे ना..
  Can't Talk Whtsapp Only..😄
By C.K
Chetan Khedkar C.K Diary

प्यारा दोस्त

read more
ऐथे आ  pura jarur pade 
👗 कपड़े हो गए छोटे
🙈 लाज कहाँ से आए
🍞रोटी हो गई ब्रैड 
💪 ताकत कहाँ से आए
🌺 फूल हो गए प्लास्टिक के
♨ खुशबू कहाँ से आए
👸चेहरा हो गया मेकअप का
👸🏿 रूप कहाँ से आए
👨 शिक्षक हो गए टयुशन के
📚 विद्या कहाँ से आए
🍱 भोजन हो गए होटल के
✊ तंदरुस्ती कहाँ से आए
📺 प्रोग्राम हो गए केबल के
🙏 संस्कार कहाँ से आए
💵 आदमी हो गए पैसे के
🙉 दया कहाँ से आए
🏭 धंधे हो गए हायफाय
🎄 बरकत कहाँ से आए
🔐 ताले हौ गए पासवर्ड
🎁 सैफटी कहाँ से आए
👳 भक्त हो गए स्वार्थी
👤 भगवान कहाँ से आए
👫 रिश्तेदार  हो गये व्हाट्सऐप पे
💃🏃 मिलने कहाँ से आए
😂😂😪😥😰😂😂
: मंदिर के बाहर लिखा हुआ एक खुबसुरत सच......

"अगर उपवास करके भगवान खुश होते,

तो इस दुनिया में बहुत दिनो तक खाली पेट
रहनेवाला भिखारी सबसे सुखी इन्सान होता..

उपवास अन्न का नही विचारों का करे....

इंसान खुद की नजर में सही होना चाहिए, दुनिया तो भगवान से भी दुखी है! 

🍌🍎🍏🍊🌞🌿😄
आज का विचार:

चिड़िया 🐥जब जीवित रहती है
           तब वो किड़े-मकोड़े🐛 को खाती है।

और चिड़िया🐣 जब मर जाती है तब
           किड़े-मकोड़े🐛 उसको खा जाती है। 
☝
इसलिए इस बात का ध्यान रखो की समय और स्थिति कभी भी बदल सकते है.

👍इसलिए कभी किसी का अपमान मत करो 
👍कभी किसी को कम मत आंको। 
👍तुम शक्तिशाली हो सकते हो पर समय तुमसे भी शक्तिशाली है।
👍एक पेड़ से लाखो माचिस की तिलियाँ बनाई जा सकती है।
👍 पर एक माचिस की तिली से लाखो पेड़ भी जल सकते है।

👍कोई चाहे कितना भी महान क्यों ना हो जाए, पर कुदरत कभी भी किसी को महान  बनने का मौका नहीं देती।

👉कंठ दिया कोयल को, तो रूप छीन लिया ।
👉रूप दिया मोर को, तो ईच्छा छीन ली ।
👉दी ईच्छा इन्सान को, तो संतोष छीन लिया ।
👉दिया संतोष संत को, तो संसार छीन लिया।
😐😐😐😐😐😐😐😐😐

☝मत करना कभी भी ग़ुरूर अपने आप पर 'ऐ इंसान'
☝ भगवान ने तेरे और मेरे जैसे कितनो को मिट्टी से बना कर, मिट्टी में मिला दिए ।
🔆🔆🔆🔆🔆🔆🔆🔆🔆
👉 इंसान दुनिया में तीन चीज़ो के लिए मेहनत करता है

1-मेरा नाम ऊँचा हो .
२ -मेरा लिबास अच्छा हो .
3-मेरा मकान खूबसूरत हो ..

लेकिन इंसान के मरते ही भगवान उसकी तीनों चीज़े
सबसे पहले बदल देता है

१- नाम = (स्वर्गीय )
२- लिबास = (कफन )
३-मकान = ( श्मशान )

जीवन की कड़वी सच्चाई जिसे हम समझना नहीं चाहते  👈
👌👌👌👌👌
ये चन्द पंक्तियाँ 
जिसने भी लिखी है 
खूब लिखी है।

एक पत्थर सिर्फ एक बार मंदिर जाता है और भगवान बन जाता है ..
इंसान हर रोज़ मंदिर जाते है फिर भी पत्थर ही रहते है ..!!
👍 NICE LINE👌
एक औरत बेटे को जन्म देने के लिये अपनी सुन्दरता त्याग देती है.......
और
वही बेटा एक सुन्दर बीवी के लिए अपनी माँ को त्याग देता है
********[**********]***** 
जीवन में हर जगह
हम "जीत" चाहते हैं...

सिर्फ फूलवाले की दूकान ऐसी है
जहाँ हम कहते हैं कि हमें
"हार" चाहिए।

➖♦➖♦➖♦➖
 ये ज़िन्दगी जैसी भी है,
बस एक ही बार मिलती है।
ये SMS जरुर सबको भेजना .
ये मैसेज मैने 2 घंटे की मेहनत 
से बनाया है

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile