Find the Best अवधूत Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutअवधूत कौन है, अवधूत बाबा के भजन, अवधूत का अर्थ, अवधूत किसे कहते हैं, अवधूत शब्दाचा अर्थ,
Amit Upadhyay
अवतरित नहीं, हाँ अवदान तू !! देव नहीं किन्तु मनुष्य महान तू !! ©Amit Narayan Upadhyay #अवधूत
Anil Siwach
|| श्री हरि: || सांस्कृतिक कहानियां - 12 ।।श्री हरिः।। 15 - राधे-श्याम का कुआँ 'इस कुऐँ में राधेश्याम कहना होता है। राधेश्याम कहो।' मेरे साथी ने मुझे प्रेरित करते हुए स्वयं कुएं में मुँह झुकाकर बड़ी लम्बी ध्वनि से कहा 'रा-धे-श्या-म।'
read moreAnil Siwach
|| श्री हरि: || सांस्कृतिक कहानियां - 12 ।।श्री हरिः।। 11 - महत्संग की साधना 'मेरी साधना विफल हुई।' गुर्जर राजकुमार ने एक लम्बी श्वास ली। वे अपने विश्राम-कक्ष में एक चन्दन की चौकी पर धवल डाले विराजमान थे। ग्रन्थ-पाठ समाप्त हो गया था और जप भी पूर्ण कर लिया था उन्होंने। ध्यान की चेष्टा व्यर्थ रही और वे पूजा के स्थान से उठ आये। राजकुमार ने स्वर्णाभरण तो बहुत दिन हुए छोड़ रखे हैं। शयनगृह से हस्ति-दन्त के पलंग एवं कोमल आस्तरण भी दूर हो चुके हैं। उनकी भ्रमरकृष्ण घुंघराली अलकें सुगन्धित तेल का सिञ्च
read moreAnil Siwach
|| श्री हरि: || सांस्कृतिक कहानियां - 10 ।।श्री हरिः।। 9 – अहिंसा बात बहुत पहले की है - इतने पहले की कि मनुष्य तब आज के दानवाकार यन्त्र बनाने की बात सोच भी नहीं सकता था। उस युग में भी एक वैज्ञानिक था। आज के वैज्ञानिक मुझे क्षमा करेंगे - मुझे लगता है कि अभी उस वैज्ञानिक के ज्ञान तक आज का मनुष्य नहीं पहुँच सका है। 'मैं अपने यनंत्रों के सब रहस्य आपको बतला दूँगा। मेरे सेवक उनके निर्माण में निपुण हैं और वे आपके आज्ञानुवर्ती रहेंगें।' उस वैज्ञानिक ने एक दिन भारत के एक वरिष्ठ पुरुष के सम्मुख प्रस्ता
read moreRajesh Raana
काल के कपाल पर जो रच दे नाद ब्रह्म का , एकांतप्रिय , भस्मीभूत अघोरपंथी त्रयम्बका । (१) श्मशानवासी , मुंडधारी ,कपाल कालधारी, डगडग डगडग डमरू निनादकारी त्रिनेत्रा । (२) अवधूत , जटाजूट , भभूतधारी अभियन्ता , सकल चराचर स्वामी , कर्मकारी नियंता । (३) - राणा ★ © ¥ हर हर महादेव ¥ शिवरात्रि #काल के #कपाल पर जो रच दे #नाद ब्रह्म का , एकांतप्रिय , #भस्मीभूत #अघोरपंथी #त्रयम्बका । (१) #श्मशानवासी , #मुंडधारी ,कपाल #कालधारी, डगडग डगडग डमरू #निनादकारी #त्रिनेत्रा । (२) #अवधूत , #जटाजूट , #भभूतधारी #अभियन्ता , #सकल #चराचर #स्वामी , #कर्मकारी #नियंता । (३) 🙏आप को और आप के परिवार को महाशिवरात्रि की हार्दिक हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाए🙏
शिवरात्रि #काल के #कपाल पर जो रच दे #नाद ब्रह्म का , एकांतप्रिय , #भस्मीभूत #अघोरपंथी #त्रयम्बका । (१) #श्मशानवासी , #मुंडधारी ,कपाल #कालधारी, डगडग डगडग डमरू #निनादकारी #त्रिनेत्रा । (२) #अवधूत , #जटाजूट , #भभूतधारी #अभियन्ता , #सकल #चराचर #स्वामी , #कर्मकारी #नियंता । (३) 🙏आप को और आप के परिवार को महाशिवरात्रि की हार्दिक हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाए🙏
read moreDivya Prakash Singh
"ए मरदे का होई।" "काहे कुच्छो बतईले ना का।" "हॉफ पैंट वाली लड़की" पूरी रचना अनुशीर्षक में पढ़ें। #NojotoQuote "हॉफ पैंट वाली लड़की" "ए मरदे का होई।" "काहे कुच्छो बतईले ना का।" प्रश्न का उत्तर ना देते हुए एक हृदयविदारक प्रश्न हमारे प्रगाढ़ मित्र गौरव ने हमीं से पूछ लिया। हम क्या जवाब देते कि,अंदर कितनी बेइज्जती हुई।वैसे एक बात बताएं गौरव हमारे अंतर्मन की बात जान लेता है।उ हमारा खास मित्र है ई बात केवल हम नहीं कहते हैं।ई बात सारी फैकल्टी जानती है। बात प्रथम वर्ष प्रथम सत्रांश के अंतिम दिनों की है।संकाय द्वारा राजभाषा,देवभाषा,प्राचीन भारतीय इतिहास तथा संस्कृति एवं पुरातत्व व आंग्ल भाषा जबरदस्ती की भाषा के
"हॉफ पैंट वाली लड़की" "ए मरदे का होई।" "काहे कुच्छो बतईले ना का।" प्रश्न का उत्तर ना देते हुए एक हृदयविदारक प्रश्न हमारे प्रगाढ़ मित्र गौरव ने हमीं से पूछ लिया। हम क्या जवाब देते कि,अंदर कितनी बेइज्जती हुई।वैसे एक बात बताएं गौरव हमारे अंतर्मन की बात जान लेता है।उ हमारा खास मित्र है ई बात केवल हम नहीं कहते हैं।ई बात सारी फैकल्टी जानती है। बात प्रथम वर्ष प्रथम सत्रांश के अंतिम दिनों की है।संकाय द्वारा राजभाषा,देवभाषा,प्राचीन भारतीय इतिहास तथा संस्कृति एवं पुरातत्व व आंग्ल भाषा जबरदस्ती की भाषा के
read more
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited