Find the Best मुत्मइन Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutमुतमइन मीनिंग इन उर्दू, मुतमइन,
Sachin Ratnaparkhe
ग़ज़ल जो तुझ पर है कर्ज तो वो कर्ज अदा कर, जो तेरा है फ़र्ज़ फकत वो फ़र्ज़ अदा कर। तेरी कातिल अदाओं से जो हुआ में घायल, अब मरीज़-ए-दिल को दवा-ए-मर्ज अदा कर। वो मर्ज कुछ और नहीं तुझसे हुआ इश्क़ ही है, इस शब-ए-हिज्र में कुछ हर्जाना-ए-हर्ज अदा कर। शायद मेरे तर्ज़-ए-मोहब्बत से रूठ गई हो तू, गर नापसंद है तो खुदी का यह तर्ज़ अदा कर। मै मुत्मइन था की यह मुकम्मल इश्क़ ही होगा, अब खुदा से खैरियत-ए-'राही' की अर्ज़ अदा कर। #खैरियत #मरीज़_ए_दिल #दवा_ए_मर्ज #शब_ए_हिज्र #हर्जाना_ए_हर्ज = नुकसान की भरपाई #तर्ज़_ए_मोहब्बत #मुत्मइन
#खैरियत #मरीज़_ए_दिल #दवा_ए_मर्ज #शब_ए_हिज्र #हर्जाना_ए_हर्ज = नुकसान की भरपाई #तर्ज़_ए_मोहब्बत #मुत्मइन
read moreSachin Ratnaparkhe
एक कातिलाना मुस्कान वाली लड़की ने लिखा इंस्टा में की "I like when you Smile but I love it m d reason" मेरी उससे कुछ बात-ए-दिल "यही बात में तुमसे पहले ही कहना चाहता था जानां, कच्ची दोस्ती और डर की वजह से में कह न सका। ये तो तय है तुम्हारी इस फेहरिस्त-ए-मोहब्बत में में तो नहीं हूं, में मुत्मइन हूं कि जरूर ही तुम अपने आशिक़ कि बात कर रही हो। मगर खुशी है कि तुम इस बात को बखूबी समझती हो, लेकिन दुख भी है कि मेरी वजह-ए-मुस्कान से बेखबर हो। इंतजार रहता है तेरी दीदारी-ए-हुस्न-ओ-शबाब का हर पल, क्युकी मेरे सारे सितम-ओ-दर्द का कुछ पल का इलाज़ भी यही है। यह मेरी ही ना-क़ाबिलियत है कि में तुम्हे न करा पाऊंगा इससे वाक़िफ, अगर करा भी दिया तो इसके कई खामियाजा जो मुझे भुगतना पड़ सकता है। पहला तो यह कि शायद तुम मुझसे नाराज़ हो जाओ और मुस्कुराना ही बंद कर दो, क्युकी मुझे तुम्हारे गहराई-ए-दिल का बिल्कुल भी अंदाजा नहीं है। और दूसरा यह कि शायद तुम्हारा दिल बड़ा हो और हरदम मुस्कुराती रहो मेरे लिए, अगर ऐसा हुआ तो ये मेरे लिए जैसे जन्नत की मुकम्मल-ए-ख्वाहिश जैसा होगा। लेकिन में अपने किस्मत ए दिल से बखूबी वाक़िफ हूं जानां, इसीलिए अपने इलाज-ए-दर्द का ख़ामोशी से ही मज़ा लेता रहूंगा। मगर जितनी हकीमियत मैने तेरी इस क़ातिल मुस्क़ान से ली है न जानां, समझ ही नहीं आता की किन शब्दों में इसका तुम्हे शुक्रिया अदा करूं। #कातिलाना_मुस्कान_वाली_लड़की से मेरी #बात_ए_दिल #कच्ची_दोस्ती #फेहरिस्त_ए_मोहब्बत #मुत्मइन #दीदारी_ए_हुस्न_ओ_शबाब #खामियाजा #हकीमियत
Shubham Verma Pramod
होशियार रहना कि चाल बहुत गहरी है, जरा जोर से चिल्लाओ सरकार बहरी है। दीवार से छिपाकर मुफलिसी अपनी, दिखाते है तस्वीर जिसकी फ्रेम सुनहरी है। बचाओगे कैसे खुद को सोच कर रखो, वही है कातिल जो तुम्हारा पहरी है। समझदार खूब समझते है इस बात को, तरक्की मुल्क की कहाँ पर क्यों ठहरी है। तंगी ए हालात है वो साफ नजर आतें है, दिखाया है कि घास ज्यादा हरी है। वाजिब नही मुत्मइन होना इतनी जल्दी, जो मिजाज है वो आवाम का जरा़ लहरी है। घर से निकले हो तो जरा तसल्ली रखो, अभी तो सुबह है और बाकी दुपहरी है। दर्द क्या समझेगे झोपडी़ के रहने वालों का, जिनके पास बडी सी हवेली है। ये अहल ए वतन के त्यौहार नही, ये बारूद की दिवाली खून की होली है। मद में डूबे,जनता का शोषण करती, ये सरकार नही जुमलेबाजों की टोली है। क्यों पढे़गे खून से लिखी फाइलों को, मेज के नीचे लटकती पैसों की थैली है। ये तो मातम में भी दीये जलातें है, क्या जानें रात अभी बडी़ अधेंरी है। आ तो गये हो मगर उम्मीद न रखना, दिखावे का इंसाफ नाम की कचहरी है। *शुभम वर्मा प्रमोद* हरदोई ,यूपी 8707767622 #मुफलिसी-गरीबी #मुत्मइन -भरोसा करना सरकार बहरी है।
सरकार बहरी है।
read moreruchi tiwari
बदलाव जरुरी है पहचान के लिए , मौसम बदलते हैं बहार के लिए , एक बदलाव लाते हैं बदलते मौसम के साथ , खुद से मुलाकात भी जरुरी है मुत्मइन के लिए । _रुचि तिवारी #NojotoQuote #nojoto #nojotohindi #nojotowriter #बदलाव #पहचान #मौसम #मुत्मइन Satyaprem Prativa Giri Sangeeta Ritu Puja Sharma
#Nojoto #nojotohindi #NojotoWriter #बदलाव #पहचान #मौसम #मुत्मइन Satyaprem Prativa Giri Sangeeta Ritu Puja Sharma
read more
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited