Find the Best rudebtalks Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutlove rude shayari in hindi images, rude shayari on love, rude love quotes for him, funny rude love quotes, rude love poems,
Rudeb Gayen
सांसों से जो जिंदगी बांधे हुए हो, उसी जिंदगी से जंग लड़ने की जिद लिए जी रहे हो। बेतरतीब हो चुकी है ये जिंदगी, जिसे टूटे सपनों में तलाश रहे हो। औरों की निगाहों को तरजीह, तू मुकम्मल सांसों से ज्यादा देता है, इंसान तू अपना वजूद दूसरों की हस्ती में मिला रहे हो। टूटते सपनों से, बिखरती सांसों से, जो एक कतरा चुराने की तुम हिमाकत कर बैठो, बस वही है जिंदगी, बस वही है जिंदगी। ©Rudeb Gayen #zindagi #nirvana #zindagi_ka_nirvana #Nojoto #nojotohindi #nojotohindipoetry #rudebtalks
Rudeb Gayen
कुछ सपने, कुछ ख्वाईशे हैं, बीता कल भी है, कुछ डर भी है। कुछ लोग हैं, जिन्हें छोड़ सकते नहीं, कुछ लोग हैं, जिन्हें छोड़ना चाहते नहीं। कुछ तकलीफें हैं, जो थामे हुई हैं, कुछ सपनेंं हैं, जिनके काबिल खुद को समझते नहीं। कल आज और कल में फंसा मैं, जिंदगी से केवल पूछता हूं, क्या मौत के बाद सुकून है, या जद्दोजहद का ये दौर तब भी जारी रहेगा। ©Rudeb Gayen #Chalachal #ज़िंदगी #Nojoto #nojotohindi #nojotohindipoetry #rudebtalks
Rudeb Gayen
एक परछाई हमेशा पीछा करती है, मुझसे मेरा सुकून छीनने की कोशिश में, मैं भागता रहता हूं उससे, जानता हूं आखिर वो कौन है। मेरा बीता कल, मेरी यादों, तकलीफों, मेरे अस्तित्व को मुरझाता वो, जो मुझे आज, मेरे बेहतर कल से मिलने को रोकता है। ©Rudeb Gayen #UskePeechhe #परछाई #बीताकल #Nojoto #nojotohindipoetry #nojotohindi #rudebtalks
Rudeb Gayen
यथास्थान खड़ी वो इमारत, रफ्तार से भागती गाड़ियां, जीवन को दर्शाती है। जहां हम भागते रहते हैं जीवन तथस्त खड़ी रहती है। ©Rudeb Gayen #GuzartiZindagi #जीवनअनुभव #जीवन #Nojoto #nojotohindi #nojotohindipoetry #rudebtalks
Rudeb Gayen
मेरा घर भी बिखरा है मेरी जिंदगी की तरह सहेजने की चाहत तो है, बस हिम्मत नहीं है। किस छोर से शुरू करू, समझ नहीं आता है। इस बिखरेपन में ही जीने की आदत हो चली है। कोई आता है बाहर से तो थोड़ा संवार देता हूं। तकलीफ ये है कि अब अपनों से भी छुपाने की आदत हो चली है। जिंदगी और घर दोनों बिखरे पड़े है। सहेजूंगा कभी, जब थक जाऊंगा इस बिखरेपन से, तब तक इस बिखरेपन में ही जीने दो। ©Rudeb Gayen #PhisaltaSamay #bikhri_zindgi #बिखरीजिंदगी #rudebtalks #Nojoto #nojotohindipoetry #nojotohindi
Rudeb Gayen
पत्तों की ओट से दिखती है एक रोशनी, देखना कई बार मुश्किल होता है। नहीं छुपता है चांद नजरों से, मगर कई दफा चांद को देखना, मुश्किल हो जाता है। क्यों होता है ऐसा, चिराग के साए में भी अंधेरा रहता है। शायद आंखें बंद किए हम, रोशनी को नजरंदाज करते रहते हैं। ©Rudeb Gayen #BehtiHawaa #रोशनी #जिंदगी #rudebtalks #Nojoto #nojotohindipoetry #नोजोतोहिंदीशायरी #nojotohindi
Rudeb Gayen
प्रेम की तलाश में, मैं एक स्त्री, हर एक के सानिध्य में, अपने आपको खोती आयी हूँ. चिंतन समाज का, अस्तित्व अपना, अपनों को देती आयी हूँ. मैं एक स्त्री, प्रेम की तलाश में, अस्तित्व अपना खोती आयी हूँ. अपनों से अब विवेचना करना है, समाज से भी पूछना है, क्या मैं स्त्री, खुद से प्रेम कर सकती हूँ? ©Rudeb Gayen #स्त्री #स्त्रीअस्तित्व #nojoto #nojotohindi #nojotohindipoetry #rudebtalks
#स्त्री #स्त्रीअस्तित्व nojoto #nojotohindi #nojotohindipoetry #rudebtalks
read moreRudeb Gayen
वो कुचलते हुए आगे बढ़ रहा था, रुकने की कोशिश भी नहीं किया उसने। मैं भी कश्मकश में था, क्या बोलूं, कैसे रोकूं उसे? मैं भी कुचल रहा था उस फूल को, जिसे जिंदगी कहते थे। ©Rudeb Gayen #Baagh #फूल #जिंदगी #Nojoto #nojotohindi #nojotohindipoetry #rudebtalks
#Baagh #फूल #जिंदगी #nojotohindi #nojotohindipoetry #rudebtalks
read moreRudeb Gayen
हर कोई अपनी कहानी लिखना चाहता है। हर पल एक नई खुशियां जीना चाहता है। सोचता हूं मैं कभी कभी, किसी और की कहानी का भी मैं हिस्सा हूं। किसी और की जिंदगी का मैं एक किस्सा हूं। जो खुशियां खुद चाहता हूं, उसे भी दे आऊं मैं। जिंदगी की तकलीफें उसकी, उससे दूर कर पाऊं मैं। जिंदगीभर, जिंदगी कहां रहती है? सांसें भी उधार की है, उधारी में चलती है। कुछ की कहानी में एक पन्ना हमारा हो। कुछ की खुशियों में एक लम्हा हमारा हो। साथ हो ना हो किसी का, लोगों की जहन में एक याद हमारा हो। ©Rudeb Gayen #kinaara #Nojoto #nojotohindi #nojotohindipoetry #rudebtalks
#kinaara #nojotohindi #nojotohindipoetry #rudebtalks
read moreRudeb Gayen
कुछ परछाई मेरी है, कुछ साए यादों की। मुझसे पहले मेरे साए रास्ते घेर लेते हैं। ©Rudeb Gayen #WoNazar #Nojoto #nojotohindi #nojotohindipoetry #rudebtalks
#WoNazar #nojotohindi #nojotohindipoetry #rudebtalks
read more