Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best खुसबू Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best खुसबू Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutkhusbu खुसबू,

  • 14 Followers
  • 173 Stories

Sagar


गुजरता हूँ तेरे सामने से तो रूह से खुशबु आती है
तेरी आँखों की पलके नया राज खोल जाती है
जिस्मो की मोहब्बत न कि हमने दिल से दिल लगाया है
इस जन्म में ही नहीं हमने हर जन्म में अपना पाया है
माना कि तू है राजकुमारी अपने घर की 
मैने भी तुझे ख़याबो में रानी बनाया है
तेरा मैं ये अहसान कहु या कहु तेरी दारियादिली
तूने मुझ जैसे क़ाफ़िर से रिश्ता निभाया है।
जरता हूँ तेरे सामने से तो रूह से खुशबु आती है
तेरी आँखों की पलके नया राज खोल जाती है #रूह 
#खुसबू 
#प्यारकाफूल 
#yqbaba 
#yqdidi

Mr.Yum

 
एक खुशबू सी पास रहती हैं, जो शरीर को महकाये रखती हैं।
आंखों से ओझल होने के बावजूद , तुम्हारा एहसास बनाये रखती है।।
एक खुशबू सी पास रहती हैं, जो दिल को बहलाये रखती हैं।
             तुम्हारी यादो में , मन को फँसाये रखती हैं ।।
दीवानगी इस खुशबू से इस कदर हो गई हैं, इस खुशबू से मेरी पहचान होने लगी हैं।। #खुसबू 
#yqbaba #yqdidi #yqhindi

Manju Tomar

खुशबू तेरे सांसो की
मेरे सांसो में घुल जाए
महक उठे तन मन मेरा
और तू मुझ में खुशबू की
तरह महक जाए
🌹,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,🌹
,,,,,,© मंजू तोमर #खुसबू

DiP@NsHu VeRm@

Tabita thapa 🤗🤗💓 nojoto #Comedy #nojotohindi #खुसबू #allussersfirst

read more
खुशबू वे मुस्कराते फूल नही 
जिनको आता है मुरजांना 

तुम वो इंसान नही 
जो बोलते है सर्दियों में हमेसा नहाना 
😂😂😂 Tabita thapa 🤗🤗💓  #nojoto #comedy #nojotohindi #खुसबू #allussersfirst

Kamlesh Kandpal

खुशबू खुशबू से लबरेज होता है, हर रिश्ता. 
कोई है जहर की मानिंद, कोई फरिश्ता #खुसबू

Harpal gadhavi...

ગુલાબ હતી તું , ગુલાબ ના બગીચા ની ખુશ્બૂ હતી તું.....

read more
गुलसानो की खुसबू,,
वो भी तेरी ज़ुल्फो से आती है,,
तू  गुलाब की खुसबू है,,
और तू ही गुलसानो की बहार है,।।। ગુલાબ હતી તું ,
ગુલાબ ના બગીચા ની ખુશ્બૂ હતી તું.....

Sarika soni

💗💗खुसबू#

read more
💗💗अपनी खुसबू को पहचान कबीरा, खुसबू को पहचान।जिसे खोज रहे हो जमाने मै,वो महक रहा है,दिल के बागानों मै।परिन्दा बन जा कबीरा,खुसबू से महक जा कबीरा।।।।💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💲💲 💗💗खुसबू#

Rohit Shaiv

Pakhi Gupta Payal Singh Nojoto isk #Nojoto

read more
मेरी रूह को वफ़ा के झांशे मैं लेकर मरोड रहा था कोई...
मेरे दिल  को  मोहब्बत के चाबुक से  तोड़ रहा था कोई.!
मैं भी ज़िन्दा था कुछ वक़्त पहले,,
खुसबू  मुझ मैं  भी फूलों जैसी थी...
मेरे रूह की खुसबू प्यार से उस वक़्त निचौड़ रहा था कोई..!!
                                                - रोहित शैव Pakhi Gupta Payal Singh Nojoto isk #NOJOTO

Amit Tiwari

#nojotohindi रचना - संस्कारों की चिता  अगर चला जा सकता मैं फिर से बचपन की अमराइयों में  वो दादी के किस्सों गीतों और कहानियों की रुबाइयों   में ...

read more
रचना - संस्कारों की चिता 
अगर चला जा सकता मैं फिर से बचपन की अमराइयों में 
वो दादी के किस्सों गीतों और कहानियों की रुबाइयों   में ...
अगर फिर से मिल पाते आँख मिचौली वाले दिन 
हंसी ठहाकों हुर्दंगों में राते कटती तारे  गिनं ...
वो मिटटी की खुसबू सोंधी मन प्रफुल्लित कर जाती थी 
बाग़ की ठंडी हवा सारे दिन की थकान हर जाती थी 
कितनी अच्छी सोंधी खुसबू आती थी  देगची  की चाय से 
लोगो के तानो ठहाको और उनके बातो के अभिप्राय से ..
कभी मिटटी को भी माँ का दर्जा देते थे ..
सम्मान में लोग एक दूसरे को पछाड़ने की होड़ में रहते थे ..
आज माँ की भी परवाह नहीं , सम्मान  की कोई आह नहीं 
बस ईर्ष्या द्वेष में जीते हैं ..नफरत की शराब पीते हैं 
खुद को मॉडर्न बनाने की होड़ में 
एक दूसरे को पीछे छोड़ने की दौड़ में 
खुद को ही हम भूल गए हैं 
संस्कारों वाली भारत भूमि में ...हम मॉडर्न हो गए हैं 
माना की मॉडर्न होना जरुरी है ..
पर क्या मॉडर्न होने के लिए संस्कारों की चिता जलाना जरुरी है 
सोचियेगा जरूर.....
     .                      -. अमित #Nojoto #Nojotohindi 
रचना - संस्कारों की चिता 


अगर चला जा सकता मैं फिर से बचपन की अमराइयों में 

वो दादी के किस्सों गीतों और कहानियों की रुबाइयों   में ...

Amit Tiwari

#Love #nojotoLove #nojotohindi मेरी रचना - दूरी कुछ जख्म थे .लगता है अब नासूर हो  गए है  ... हम  कल तक तो करीब थे ... अब दूर हो गए  हैं .. मोहब्बत के गुलाबों में अब खुसबू नहीं आती ..

read more
मेरी रचना - दूरी

कुछ जख्म थे .लगता है अब नासूर हो  गए है  ...
हम  कल तक तो करीब थे ... अब दूर हो गए  हैं ..

मोहब्बत के गुलाबों में अब खुसबू नहीं आती ..
मेरे कमरे की हवाओं में तेरी खुसबू नहीं आती ..

तेरी यादों के कांटे.भी अब शूल हो गए हैं ..
मोहब्बत के ये कैसे उसूल हो गए  हैं ... 

यूँ तो सारा सहर है  हमारे आसपास ...

फिर भी न जाने क्यों हम वीराने में कही खो गए हैं  ...
अब यूँ लगता है की हम तुमसे दूर हो गए हैं .. #Nojoto #Love #Nojotolove #Nojotohindi 
मेरी रचना - दूरी

कुछ जख्म थे .लगता है अब नासूर हो  गए है  ...

हम  कल तक तो करीब थे ... अब दूर हो गए  हैं ..

मोहब्बत के गुलाबों में अब खुसबू नहीं आती ..
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile