Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best yqbhashkar Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best yqbhashkar Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutyqbaba, hashkart,

  • 1 Followers
  • 11 Stories

S. Bhaskar

बेशर्मी का धंधा #yqbaba #yqdidi #yqtales #yqquotes #yqdada #yqhindi #yqbhashkar #yqdidichallenge

read more
बेशर्मी का धंधा

एक अजीब से खामोशी पसरी थी बीच जलती महफिलों के,
जब खींच ले गया वो मुझको चटकती बीच समाजों के,
मैं खुद के वजूद को देख आंखे बंद कर लेती हूं,
बेशर्मी का धंधा शर्मिंदगी से कर लेती हूं।

किसी से कुछ पूछा नहीं करती अब मैं,
बस अंधेरा होते ही निकल पड़ती हूं,
बहुत से इंसानों को बेपर्दा होते देख लेती हूं,
बेशर्मी का धंधा शर्मिंदगी से कर लेती हूं।

कुछ सर्पों सा सीने से चिपक जाते है,
कुछ के दातों से खुद को नोचवा लेती हूं,
कुछ के मरहम से भी नया घाव ले लेती हूं,
बेशर्मी का धंधा शर्मिंदगी से कर लेती हूं।

मैं बंद कमरों में खुद को संवार कर बिखेर देती हूं,
और खुद को बस इसी में समेट लेती हूं,
मैं गंदे तालाब में खुद को सुजल के लिए तरसा लेती हूं,
बेशर्मी का धंधा शर्मिंदगी से कर लेती हूं।

जंगल जाना मेरी मजबूरी है कि फूलों को पा सकूं,
चंद फूलों के बदले भेड़ियों से नोचवा लेती हूं,
कल किस्मत खरीदने को आज सारे जख्म उठा लेती हूं,
बेशर्मी का धंधा शर्मिंदगी से कर लेती हूं।

यहां तो देवता भी फूलों पे हूं मोहित होते है,
और मैं अभी उन्हें दर से लौटा देती हूं,
इनके वजह से रात रानी और दिन का भिखारन भी खुद को बना लेती हूं,
बेशर्मी का धंधा शर्मिंदगी से कर लेती हूं।

यहां हर तरह के जानवर से मुलाकात होती है,
फूलों को देख हैवानियत का अंदाजा लगा लेती हूं,
बेशर्मी का धंधा शर्मिंदगी से कर लेती हूं। बेशर्मी का धंधा
#yqbaba #yqdidi #yqtales #yqquotes #yqdada #yqhindi #yqbhashkar #yqdidichallenge

S. Bhaskar

तू ही वजह है

तेरे छोड़े हुए लम्हों का अभी कर्ज बाकी है,
सब कुछ किया मैंने पर अभी भी दर्द बाकी है।

मुझे ठुकरा के शायद तुम बहुत खुश रहोगे,
सच्चाई कुछ भी हो मेरे लिए बेवफाई बुत रहोगे,
पहले नहीं बोला तो अब क्या मुख खोलोगे,
और किन किन बातों पर चुप रहोगे।

आज कोई और तुम्हे पसंद कर लेगा,
और तुम्हे वो खुश भी खूब रखेगा,
तुम भी रंग जाओ वो ऐसा रंग भरेगा,
पर मेरे मन को तोड़ के तुम्हे क्या मिलेगा।

कितनी मर्तबा तुम्हे संग रहने को कहा है,
तुम्हे क्या पता कि तुम्हारे ना से कितना सहा है,
तुम्हारे मन में मेरे लाइए कहां कोई जगह है,
मेरे सूने और खामोश जीवन का तू ही वजह है। तू ही वजह है
#yqbaba #yqdidi #yqtales #yqquotes #yqdada #yqhindi #yqbhashkar #yqdidichallenge

S. Bhaskar

मैंने सच लिखना छोड़ दिया #yqbaba #uqdidi #yqtales #uqdada #yqdada #yqhindi #yqbhashkar #yqsach

read more
मैंने सच लिखना छोड़ दिया

कलम की ये मार बड़ी तेज लगती है,
सच हर बार कांटो में बंधी दिखती है,
जितना उभरी उतना ही मुझे उधाड़ दिया,
बस इसी खौफ में मैंने सच लिखना छोड़ दिया।

सच का भार सबसे भारी लगता है,
कभी तो रेत में बैलगाड़ी लगता है,
लोगों ने सच के पुतले को सरेआम फूंक दिया,
बस इसी सोच से मैंने सच लिखना छोड़ दिया।

सच का ना कोई रंग है ना कोई रूप,
किसी के लिए खूबसूरत तो किसी के लिए कुरूप,
बस गम में आके लोगो ने साथ छोड़ दिया,
 यही समझ के मैंने सच लिखना छोड़ दिया। मैंने सच लिखना छोड़ दिया
#yqbaba #uqdidi #yqtales #uqdada #yqdada #yqhindi #yqbhashkar #yqsach

S. Bhaskar

योग्यता

एक आग सीने में जलाए रखो,
बेशक ठंडी हो पर चिंगारी लिपटाए रखो,
बहुत कुछ बदल देगी अंदर की गर्मी,
तू तप कर सोना बनेगा बस ताप बढ़ाए रखो।

अगर अंदर की गर्मी कम पड़े तो पन्ने पलट लेना,
कुछ अपने अंदर पर भरे हुए ज़ख्मों को कुरेद लेना,
वक्त सब ठीक कर देता है इसका कभी मत सोचना,
जब कोई पल तुम्हारे अनुकूल हो तो वक़्त बदल देना।

थकन कभी मन में आए तो ये उपहास तेरी होगी,
कोई तुझे छोड़ गया है इसमें भी तू ही दोषी,
पर बदल दे सारे वक़्त का दरिया और दिखा समुंदर,
की अंधेरी रात की भी रोशनी होती होगी।

चल अब शाम ढल गया और तेरा वक़्त बदल गया,
जो तुझे कभी चाहते थे उनके नजरों में तू बदल गया,
तू चाहे भी तो फिर से वो पल अब लौट के नहीं आयेगा,
तेरी पहचान कभी इश्क़ था अब योग्यता बन गया। योग्यता
#yqbaba #yqdidi #yqtales #yqquotes #yqdada #yqhindi #yqbhashkar #yqdidichallenge

S. Bhaskar

है शांत स्वभाव और गंभीर बातें,
बिन कुछ कहे बहुत कुछ कर जाते,
सोच हमेशा ऊंची रहती है इनकी,
मिलती साईं से पहचान है जिनकी।

सबका साथ ये देते है जब जरूरत हो,
एक सच्चे दोस्त की आप मूरत हो,
जिम्मेदारियां भी आप बखूब निभाते हो,
अपने नाम के सच्चे अर्थ को सार्थक बनाते हो,
कुछ गुण तो मिलता है तभी तो साईं कहलाते हो।

ज्ञान से भरपूर फिर भी सीखने को मुस्तैद हो,
जितना जाना उतना खोजा पर कहां तुम में कोई ऐब हो,
कामना करते है पूरी हर ख्वाहिश हो आपकी,
आज खुशियों के बीच मने जश्न आपके नाम की,
ईश्वर पूरी करे बिन पूछे आपकी मनोकामना,
जन्मदिवस पर है यही शुभकामना। Sai
#yqbaba #yqdidi #yqtales #yqquotes #yqhindi #yqbhashkar #yqdidichallenge #yqbabachallenge

S. Bhaskar

वेदों की मिलती जिस से पहचान पुरानी है,
देवताओं के जिह्वा पर चढ़ी जो कहानी है,
जो अन्य भाषाओं की जननी है,
संस्कृत सम्मान है जिसका उसमें पिरोती कई जुबानी है।

बड़े बड़े दिग्गजों ने महारत हासिल की है जिसमें,
काव्य श्लोक और रचनाएं प्रस्तुत है इसमें,
ये देवो की भाषा है सम्मानित हर रचना है,
तुलसी काली वाल्मीकि जिसकी करते अर्चना है।

इसका संचार जरूरी है क्योंकि ये हमारा इतिहास है,
महाभारत से लेके रामायण तक का जिसमे स्वाद है,
जिसमे छिपा है हमारी राष्ट्र की संस्कृति का पहलू,
और जिस संस्कृति का एक उदाहरण आज मै हूं।

विद्यालय वो स्रोत है जहां से हमे ये सारी शिक्षा मिलती है,
शिक्षकों को हमारे दंडवत प्रणाम है,
नरेश सर अर्जुन सर और अर्चना मैम का सर्वोच्च नाम है,
अंत में बस यही की संस्कृत महान है संस्कृत महान है। संस्कृत,
#yqbaba #yqdidi #yqtales #yqquotes  #yqdada #yqhindi #yqbhashkar #yqmdwriter

S. Bhaskar

जिंदगी अब गुलामी सी लगती है,
ये सांसे अब मेहरबानी सी लगती है,
खुशियां हर पल आती है मुझसे मिलने,
और अलविदा कह कर निकलने लगती है।

अब तो चप्पे चप्पे पर वक्त का पहरा है,
मेरे ही अंदर किराए पर वो ठहरा है,
मुझसे हर वक्त वो वक्त की दरकार करता है,
और मेरे ही नसीब का वो चहरा है।

लहरें पताकाओं को छूकर मुझको बुलाती है,
मन बहुत विचलित है यादें क्यों दोहराती है,
इन लम्हों से परे भी कोई लम्हा अपना मिलेगा मुझे,
बस अब मन इसी बात पर राज़ी है।

लोगों ने अब ध्यान देना छोड़ दिया है,
हमने भी अब फ़िक्र करना छोड़ दिया है,
तू खुद आयेगा अगर लगेगा की कुछ छूट गया है,
मैंने भी रेतों से घर बनाना छोड़ दिया है। रेत के घर
#yqbaba #yqdidi #yqquotes #yqtales #yqdidichallenge #yqbabachallenge #yqbhashkar

S. Bhaskar

शुक्रिया

कभी गया नहीं में मदीर या चर्च,
पर फिर भी लगता है तू मुझको सच,
मन है मेरा उदास पर है तू पास,
हट जाएगी बदली ये है विश्वास,
जो भी दिया तूने वो मेरे लिए है कम नहीं, 
बनता है शुक्रिया तेरा आज और अभी।

ये मानता हूं मैं की तू भी परीक्षा लेता है,
और जितना जरूरी है तू उतना ही देता है,
मन बावला मेरा ज्यादा कि है तलाश,
लड़ता हूं अक्सर तुझसे पर है फिर भी विश्वास,
तेरा कर्ज है ये सांसे को मेरे हक में ही बसी,
क्यों नहीं करूं शुक्रिया आज और अभी।

तू हर किसी को मिलता नहीं मुझे पता है,
पर मुझे ये बता की कहां मेरी खता है,
ऐसा नहीं है मैं तेरे होने पर सवाल खड़ा करता हूं,
मैं तो तेरे किस्से को और बड़ा करता हूं,
मुझे समझ आ गया है गलत और क्या है सही,
तो क्यों ना करू शुक्रिया आज और अभी।

तू अपनी परछाई मुझे सौंप गया है अब मालूम हुआ,
मा की ममता और पिता की क्षमता में दीदार तेरा हुआ,
मस्तक झुकता है तेरे चरणों में तो सुकून मिलता है,
तेरे होने से ही तो मेरे होने का वजूद मिलता है,
कुछ भी नहीं है पर सब है पास मेरे कहीं,
तू क्यों का करूं तेरा शुक्रिया आज और अभी। शुक्रिया
#yqbaba #yqdidi #yqtales #yqquotes #yqbabachallenge #yqdidihindi #yqbhashkar #yqdidichallenge

S. Bhaskar

जिंदा मुर्दा #yqdidi #yqbaba #yqtales #yqquotes #yqwriters #yqbhashkar #yqjindagi

read more
जिंदा मुर्दा

लोगों का पत्थर देख मुझे भी पूजा कि कामना हुई,
मैंने भी ढूंढा एक पत्थर जो बेजुबान मूरत हुई,
सजाया इस कदर की पूरी फुलवारी भी मूर्छित हुई,
वो आस्था में चूर किसी और कि मन्नत पूरी हुई।

मैं नास्तिक था जो कभी शीश नहीं झुकाता था,
अब पांच वक़्त नमाज़ के परे भी मस्तक नहीं उठता हूं,
तब मैं अंजान था कि लोगों का अहम कैसे टूट जाता था,
अब तो मुर्दा ख्वाहिशें लिए भी दफ़न रहता हूं।

लोग अक्सर कहते है कि हम अब मुस्कुराते नहीं है,
कैसे समझाएं की मातम में खुश हुआ नहीं जाता है,
मेरे अंदर के उस बचपन का कतल हो गया है,
और अब दिल खोल कर जिया नहीं जाता है।

बेजान सा जिए जा रहे है लोगो को खुश रखने के लिए,
और मेरे मन कि सांसों पर दबाव बढ़ने लगा है,
अब तो लगता है कि धड़कन भी चुप है अपने लिए,
सांसों की जगह जिम्मेदारियों ने जिंदा रखा है।

किसने कहा कि का हौसला अपनों के बीच नहीं टूटता,
और अगर अपने साथ हो तो कोई गैर नहीं रूठता,
मैं वो हूं जो अपनों के बीच जिंदा मुर्दा हूं,
ऐ जिंदगी तेरे हर बर्ताव पर मैं शर्मिंदा हूं। जिंदा मुर्दा
#yqdidi #yqbaba #yqtales #yqquotes #yqwriters #yqbhashkar #yqjindagi

S. Bhaskar

प्यारे देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ। बहुत कुछ न कहते हुए केवल इतना ही कहना है कि स्वतंत्रता का मोल समझें। इसकी रक्षा करें। अपनी आज़ादी को दूसरों के साथ साझा करें। कहा गया है कि साझा करने से विस्तार होता है। जय हिंद। #स्वतंत्रतादिवस #yqdidi #YourQuoteAndMine Collaborating with YourQuote Didi #yqbhashkar

read more
अपने राष्ट्र के हम उन्मुक्त छंद नक्षत्र है,
अपनी ही गरिमा अब फैली सर्वत्र है,
उन महारथियों की अमूल्य कुर्बानी है, 
हम खूल कर आजादी मनाते है, क्या हम स्वतंत्र है।

उन्होंने देखा था जो स्वप्न आज हकीकत है,
जो वो दे के गए उसी में हमारी शिद्दत है,
जो हिन्द को जगा दे वंदेमातरम् ऐसा मंत्र है,
गुलामी को जंजीरों से हम बाहर है, क्या हम स्वतंत्र है।

अब कश्मीर हमने वापस ले लिया है यूं पहरेदारों से,
झूठी सत्ता के लालच में डूबे यूं सत्ता धारों से,
सबकी मन की चलती है यही तो लोकतंत्र है,
फिर भी एक का बोलबाला है, क्या हम स्वतंत्र है।

स्वतंत्रता बातों से नहीं अपितु विचारों में है,
स्वच्छंद नहीं सराबोर हुंकारों में है,
अन्न्याय से लड़ती एकराष्ट्र के जयकारों में है,
आपसी मेलजोल और भाई चारों में है,
स्त्री की मिटती लाचारों में है,
जब इन सारे माइनो में ही षड़यंत्र है,
तो क्या आजादी और क्या हम स्वतंत्र है।
 प्यारे देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ। बहुत कुछ न कहते हुए केवल इतना ही कहना है कि स्वतंत्रता का मोल समझें। इसकी रक्षा करें। अपनी आज़ादी को दूसरों के साथ साझा करें। कहा गया है कि साझा करने से विस्तार होता है।
जय हिंद। 
#स्वतंत्रतादिवस #yqdidi  #yourquoteandmine
Collaborating  with  YourQuote Didi   #yqbhashkar
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile