Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best yqrishi Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best yqrishi Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about

  • 2 Followers
  • 182 Stories

Rishi Dwivedi

आओ  तुमको प्यार करें हम
थोड़ा  सा  मनुहार  करें  हम,
तुमको    चूमें,   गले   लगाएं
इश्क का युं इजहार करें हम। #yqrishi #yqdidi #yqbaba #yqhindi #shayri

Rishi Dwivedi

#yqbaba #yqdidi #yqhindi #yqrishi https://unsplash.com/photos/EvcUtLF12XQ?utm_source=unsplash&utm_medium=referral&utm_content=creditShareLink

read more
तुमसे मिलना  और  तुममें डूब जाना
इश्क में कितना सुखद है ये फ़साना,

तुमसे  घंटों  बातें  करना  फोन  पर
या झगड़ कर देर तक तुमको मानना,

फिर तुम्हारा धीरे से आई लव यू कहना
और  मेरा  रीझना,  कुछ  गुनगुनाना,

शे'र कहना, ग़ज़ल कहना, गीत गाना
तिरछी  आंखों  से  तुम्हारा  मुस्कुराना,

बहक  जाना  हर  इशारे  पर  तुम्हारे
तुमको अपनी जिंदगी-मंजिल बताना

तुमसे मिलना  और  तुममें डूब जाना
इश्क में कितना सुखद है ये फ़साना। #yqbaba #yqdidi #yqhindi #yqrishi   

https://unsplash.com/photos/EvcUtLF12XQ?utm_source=unsplash&utm_medium=referral&utm_content=creditShareLink

Rishi Dwivedi

मिलन-विलगन की कहानी चल रही है,
इश्क में  फिर खींचा-तानी चल रही है।
उसने  मुझको  फूल  भेजा है  गुलाबी,
फोन पर अब आनाकानी चल रही है। #yqbaba #yqrishi #yqdidi #yqhindi #yqrishi

Rishi Dwivedi

हम बनाना चाहते हैं एक सूरज
और टांक देना चाहते हैं उन रास्तों पर
जहां से ये अंधेरे रुकावट बन
हमारी जिंदगी में आते हैं।

हम बनाना चाहते हैं एक पुल 
और जोड़ देना चाहते हैं उन सभी रास्तों को
जिनसे हो कर आती हैं हमारी खुशियां
हमारी रागात्मक जिजीविषाएं।

हम एक नदी भी बनाना चाहते हैं
सम्यक अनुशासन वाले सिद्धांतों की
जिससे तृप्त हो जाएं सभी अतिरेक की इच्छाएं
और हम बन सके वास्तविक अर्थों में मनुष्य
और बना सकें एक सम्यक सृष्टि। #yqbaba #yqdidi #yqhindi #yqdada #yqrishi

Rishi Dwivedi

प्रेम में रमना और प्रेम पा लेना दो अलग-अलग बातें हैं, लेकिन इन दोनों के लिए श्रद्धा और भक्ति का एक जैसा होना अनिवार्य है। मीरा हों या राधा या फिर रुक्मिणी, उनके लिए कृष्ण को प्रेम करना बिल्कुल एक जैसा ही है। 
प्रेम का भौतिक रूप में मिलना या ना मिलना, अन्य कई बिंदुओं पर निर्भर करता है, लेकिन समर्पण करना पहली और आवश्यक साधना है। #yqdidi #yqrishi #yqbaba

Rishi Dwivedi

तुमको  दुनिया बता रहा हूं  मैं, तुमको  तुमसे  चुरा  रहा हूं  मैं।
मैं नहीं हूं तुम्हारे  कद का पर, खुद को काबिल बना रहा हूं मैं।
शायद उड़ना ना सीख पाऊं पर, पंख  फिर भी लगा रहा हूं मैं।
इश्क करता हूं चाहता हूं तुमको, जानता हूं सो बता  रहा हूं मैं। #yqdidi #yqbaba #yqrishi

Rishi Dwivedi

यदि तुम्हारा प्रेम अमृत है
तो रखे रहना खुद में ही
मत लाना मेरे करीब
मत डूबाना मुझे ऐसे दरिया में,
क्योंकि मैं अमर नहीं होना चाहता
कई बार जन्म ले
अगणित प्यार जीना चाहता हूं,
जिससे जीवन चक्र के अंत में
लिख सकूं एक उपन्यास
हरिवंश राय बच्चन की तरह
रोमांचकारी कहानियों व
नायिकाओं से भरा हुआ।
 #yqbaba #yqdidi #yqrishi #yqhindi

Rishi Dwivedi

रात में सोने से पहले
तुम्हारी यादों को 
दिल के पॉकेट से निकाल
बिस्तर पर सजाता हूं,
फिर हर तह को सलीके से खोल
धूल साफ कर चूम लेता हूं।
और ताजा कर लेता हूं
तुम्हारा अहसास अपने होंठों पर,
कि जब मिलो तो ये ना कह सको
कि भूल गए तुम्हारे होंठ, मेरे होंठों को
कि बिसर गई इनकी मीठी छुअन
और कम हो गया इश्क इनमें। #yqbaba #yqdidi #yqhindi #yqrishi

Rishi Dwivedi

वो किसी और से प्रेम करती थी और मैं उससे,
हम दोनों प्रेम करते थे।

और हम दोनों फिर भी प्रेम करते रहे,
मैं उससे और वो किसी और से।

❤️❤️❤️ #yqdidi #yqdada #yqhindi #yqrishi

Rishi Dwivedi

#yqrishi #yqdidi #yqbaba #yqhindi Love photo created by prostooleh - www.freepik.com

read more
उसने अपना हाथ मेरे हाथ में दिया। वो कांप रही थी और शायद डर भी रही थी, क्योंकि बहुत तेजी से इधर-उधर देख रही थी।

कांपते हुए अचानक उसके पैर लड़खड़ाए, मैंने अपनी बाहों में उसे संभाला।

मैंने कहा...‘जब इतना ही कांपना था तो हाथ में हाथ क्यों दिया’...

उसने नजरें उठाई, मेरे चेहरे को देखा और लगभग मेरी आंखों में देखते हुए, मुस्कुराते हुए कहा...‘भरोसा था कि गिरूंगी तो संभाल लोगे।’...

‘भरोसा प्रेम की सीढ़ी का पहला गल्ला है’ नेपथ्य से किसी ने कहा।

❤️❤️❤️ #yqrishi #yqdidi #yqbaba #yqhindi

Love photo created by prostooleh - www.freepik.com
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile