Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best yqkal Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best yqkal Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about

  • 2 Followers
  • 5 Stories

S. Bhaskar

कल #yqbaba #yqdidi #yqkal #yqbhaskar

read more
कल

वो देखो मंगल बेला की शुरुआत हो गई,
जो जिसको जरूरी था वो खुशियां उसकी हो गई,
एक जोड़ है दोनों के बीच जो मिलती एक को है,
आप मुस्कुराओ मेरी तो समझौते में तंग हो गई।

मैं खुश हूं सबके लिए जो अपने फैसले से तृप्त है,
बस कामना है कि उनकी मुस्कान हमेशा जागृत रहे,
तुम हो इस काबिल की तुमको सब कुछ मिलते रहे,
और आपके साथी से आपकी खूबियां मिलते रहे।

हमारी जिंदगी में बस समझौते ही बाकी है,
मुझे हसते हुए रुलाना बस किस्मत इसी में राजी है,
हमने भी अपने सपनों को औकात देख कर  सजा लेंगे,
और कभी दर्द हुआ भी तो तुम्हे देख के मुस्कुरा लेंगे,

तुम्हारा स्वभाव है कि तुम को सर्व श्रेष्ठ मिलेगा,
अब जो भी हो तुम्हारे हक का ही पत्ता हिलेगा,
तुमको मुबारक तुम्हारी खुशियों के वो हसीन पल,
बस दुआ है यही की रहें हमेशा खूबसूरत हमारा कल।  कल
#yqbaba #yqdidi #yqkal #yqbhaskar

Manish Kumar

हमें हो गई थी मोहब्बत इबादत की तरह यारो,
बात थी इतनी सी और हम हो गए गुनहगार यारो।

कोई किस्सा जब छेड़े उमड़ते हैं दिल में अरमाँ यारो,
एक ज़माने से लगता है जैसे कल ही की बात हो यारो।।  #cinemagraph
#yqkissa 
#yqarmaa
#yqmohabbat 
#yqibadat 
#yqsaumitr 
#yqkal

Manish Kumar

ज़िंदगी में ज़िंदगी से बेशक़ीमती कुछ नहीं होता,
गर साथ तेरा नहीं होता तो कोई और तो होता।

ओ! साथ जीने, साथ मरने की क़समें खाने वाले,
क्षणभंगुर जीवन में, 'हमेशा' जैसा कुछ नहीं होता।

हर बात पर वादा करने की आदत नहीं मेरी,
हर वादा निभा ही दे, ऐसा कोई नहीं होता।

मेरी शख्शियत से वाकिफ़ है वो एक अरसे से,
जो अब भी नहीं है तो वादों से यकीं नहीं होता।

गर है कशिश क़िरदार में तो वो लौट आएगा,
छोड़कर जाने वालों के लिए मातम नहीं होता।

बड़ी मुश्किल से जाना है फ़लसफ़ा जीने का,
जो एक बार हो जाता है, हर बार नहीं होता।

चलो अब बस भी करते हैं, कहीं तो करनी है,
महज़ कल में जीया जाए, अब मुझसे नहीं होता। #yqbeshkeemati
#yqjindagi 
#yqkshanbhangoor
#yqhamesha 
#yqkal
#yqkashish 
#yqsaumitr

Manish Kumar

Past Future Present #yqateet #yqkal #Yqintizaar #yqpresent #Yqpast

read more
जो बीत गया वो अतीत हुआ,
जैसा भी था वो व्यतीत हुआ।

आने वाला कल आएगा तब आएगा।
क्या इंतजार में वक्त बिताया जाएगा!

जो अब है वो ही तो अपना है,
बाकि तो जैसे कोई सपना है। Past
Future
Present
#yqateet 
#yqkal
#yqintizaar 
#yqpresent 
#yqpast

Manish Kumar

Hey ishvar! Kuch is kadar hamare Desh k haalat behtarin ho, Iska har aagami kal, gujare kal se behtar ho... #yqhindi #yqdidi #yqyaar #yqkal

read more
हे ईश्वर!
कुछ इस क़दर हमारे देश के हालात बेहतरीन हो,
इसका हर आगामी कल, गुजरे कल से बेहतर हो। Hey ishvar!
Kuch is kadar hamare Desh k haalat behtarin ho,
Iska har aagami kal, gujare kal se behtar ho...

#yqhindi 
#yqdidi 
#yqyaar
#yqkal

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile