Find the Best yourquotehindipoetries Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutfalling in love with you quotes, now i wanna fall in love with you, love poems for your boyfriend from the heart in hindi, good morning to your love poem, www yourquote in hindi love,
ताजदार
ज़माने की जो सुनते हो तुम बड़े आराम से, मेरी ही बातों से फिर ख़फा क्यों हो रहे हो तुम। मेरी ही बातों का फिर इतना क्या बवाल करना, मैं भी तो वही कहता हूँ जो ज़माने ने कहीं हैं। #zamaana #meribaatein #khafa #shayari #yourquotehindipoetries #yuorquotebaba #yourquotedidi #aprichit
#zamaana #meribaatein #khafa shayari #yourquotehindipoetries #yuorquotebaba #yourquotedidi #aprichit
read moreMayaank Modi
वो जो ख्यालों में कहीं रहता है, वो सामने आ जाये तो क्या बात हो ।। वो जो सबके सामने हँसता है, कभी अकेले में मुस्काये तो क्या बात हो ।। अक्सर मेरे अल्फ़ाज़ों का हिस्सा बनता है, कभी हक़ीक़त भी बन जाये तो क्या बात हो । क्यूं मैं सिमटूं अपनी ही करवटों में सारी रात, पास वो आके मुझे सुलाए तो क्या बात हो ।। सर्द रातों से बस इतनी ही शिकायत है मेरी, की वो आये तो उसकी याद न आये तो क्या बात हो ।। मसीहा बना फिरता है वो सारे जहां का बेशक, कभी मेरे भी दर्द समझ जाए तो क्या बात हो । उसे शिकायत है मुझसे की मैं वक़्त नहीं देता, मेरे हिस्से में, मेरा ही वक़्त आ जाये तो क्या बात हो । माना कि वो दुनिया में रह के दुनिया से अलग कैसे होता, पर कोई सबसे अलग मिल जाये तो क्या बात हो । टूट कर तो बिखरा, हर कोई मेरी नज़र में है, कोई बिखर कर संभल जाए तो क्या बात हो । वो जो ख्यालों में कहीं रहता है, वो सामने आ जाये तो क्या बात हो ।। #यूरक्वोट #yourquotebaba #yourquotehindipoetries
#यूरक्वोट #yourquotebaba #yourquotehindipoetries
read moreMayaank Modi
एक अल्हड़ सी बेबाक लड़की कितना कुछ कह जाती है ।। फैलाती है पंख उड़ने को पर सिहर के रह जाती है ।। कुछ बंदिशें कुछ बेड़ियां कुछ मजबूरियां है शायद ।। यूं ही नहीं अकेले वो इतना सब सह जाती है ।। एक अल्हड़ सी बेबाक लड़की कितना कुछ कह जाती है।। उसे उड़ना है चिड़ियों के साथ तितलियों से रंग चुराना है।। बांध के समंदर मुट्ठी में लहरों से परे निकल जाना है ।। निशब्द, मौन । शांत झरने सी मगर वो कलकल बह जाती है ।। एक अल्हड़ सी बेबाक लड़की कितना कुछ कह जाती है ।। एक अल्हड़ सी बेबाक लड़की कितना कुछ कह जाती है ।। #yourquote #ypurquotedidi #yourquotehindipoetries #ladki
alex akash
आदत तेरी.... Read the captain....👇✍️ #ishqkikalamse #pyaarthatujhese #yourquotebaba #yourquotedidi #yourquotehindipoetries #mohabbatkashayar पागल बना दिया था तेरी यादों ने मुझे, जो मै तेरे लिए मरा रहा था, तुझे कहा कोई फर्क पड़ता, तेरा ध्यान तो कोई और खींचा जा रहा था। पहले वो जो ज़िद थी हर पल बात करने की,
#ishqkikalamse #pyaarthatujhese #yourquotebaba #yourquotedidi #yourquotehindipoetries #Mohabbatkashayar पागल बना दिया था तेरी यादों ने मुझे, जो मै तेरे लिए मरा रहा था, तुझे कहा कोई फर्क पड़ता, तेरा ध्यान तो कोई और खींचा जा रहा था। पहले वो जो ज़िद थी हर पल बात करने की,
read more
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited