Find the Best yqekta Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about
Ekta Gour
तेरा होकर भी तेरा अब तुझसे दुर जाने ना होने का गम का गम सताता है कहानी क्युँ हमारी अब हमे हरदम अँधुरी है सनम..! लगता है ऐसा अब तु रोक ले और कह बढाए जब तेरे और. दे आ चल चलते है हमने हमारे कदम. कही साथ साथ सोचा ना समझा जिंदगी बिताते है हम बस रह गए तेरे होकर हम...! पर अब नामुमकिन ए ख्वाब है लगता तु मेरा होकर भी मेरा कहा लगता है.....!! #yqdidi #yqhindi #yqekta
Ekta Gour
ये दिल रो रहा है कि तु फिर आवाज ना कर मोहब्बत का ये दस्तूर है कि मोहब्बत बस एक बार तो कर मिलेगा दर्द तो तु फिर खुद को गुमनाम ना कर डर कर नहीं हिम्मत से तु खुदके हक के लिए लड बेवफ़ाई करने वाले इन्सान से एक इन्साफ तो कर भले वो होगे पत्थर दिल पर तुम तो फुल सा मुरझाना कभी मत अपने जख्मो कि दवा ताकत है तु बलवान तो बन प्यार इंसान की जरुरत है खुद से ही मोहब्बत तु बार-बार तो कर अपनों का साथ मिल जाये बस इतनी कि तु गुजारीश तो कर जिन्होने दुखाये है हमारे दिल उन्हे के भी दुखागे दिल एक दिन पर तु खुदसे नफरत तो ना कर इतनी सी गुजारिश है फिर तु आवाज ना कर..! ये दिल रो रहा है कि तु फिर आवाज ना कर मोहब्बत का ये दस्तूर है कि मोहब्बत बस एक बार तो कर मिलेगा दर्द तो तु फिर खुद को गुमनाम ना कर डर कर नहीं हिम्मत से
ये दिल रो रहा है कि तु फिर आवाज ना कर मोहब्बत का ये दस्तूर है कि मोहब्बत बस एक बार तो कर मिलेगा दर्द तो तु फिर खुद को गुमनाम ना कर डर कर नहीं हिम्मत से
read moreEkta Gour
मिले कुछ लोग बिछड़ने के लिए अपने थे वो सिर्फ कुछ पल के लिए #बिछड़ना #कुछलोग #पल #yqekta #yqdidi
Ekta Gour
कभी बढता रहा कभी घटता रहा उनके नाम ही दिल धड़कता रहा #yqdidi #नाम #दिल #धडकता #yqekta
Ekta Gour
दिल हैं जिद्दी पंरीदा कहता हैं रह लुंगा उनकी यादों के सहारे जिन्दा, #दिल #जिददी #पंरिदा #yqekta
Ekta Gour
छोडकर जाने कि बातों से हम अपना दिमाक खराब क्यु करे उसे आजाद वाली जिंदगी चाहिए तो बेवफा बोलकर उसे क्यु बदनाम ना करे #yqdidi #yqhindi #yqekta
Ekta Gour
इस दिल को बेकरार ही रहने दो, अधुरे प्यार का दर्द का मतलब समझने दो, जुदा होने कि बातों से मुझे ना डरने दो, इस प्यार को भुल का नाम ना दो, जो होता हैं अच्छे के लिए होता, इस बात का मतलब तो मुझे समझने दो...! #yqdidi #yqhindi #yqlovestory #yqquotes #yqekta
#yqdidi #yqhindi #yqlovestory #yqquotes #yqekta
read moreEkta Gour
पल पल जी कर मरी हुँ फिर भी जिंदगी जिने से नहीं डरी हूँ बैचन धडकनों कहते रही हूँ उनके लिए शायद में मर चुँकी हूँ #yqdidi #yqhindi #yqdiary #yqekta
Ekta Gour
तुमसे दुर जाये तो जाये कैसे, जाने कि वजह तुम्हे बताये कैसे, वो बाते हम भुलाय कैसे, दिल कि आग बुझाय कैसे, तुम हमसे वो राज छुपाये कैसे, सुनी सुनाई पर यकिन कर पाये कैसे, हक नहीं हैं उन पर तो, जवाब कि उम्मीद लगाये कैसे, कुछ सवाल दिमाक को सताये ऐसे, तो रात में सुकून कि निंद आये कैसे..! #yqhindi #yqdidi #yqdiary #yqquotes #दुर #yqekta
Ekta Gour
उदासी के बादल छाय हुये हैं, इसलिए आँखो से गम कि बारीश हो रही हैं! #उदासी #yqhindi #yqdidi #yqekta