Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best alokjiwrites Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best alokjiwrites Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutlaxmi agarwal and alok dixit love story, alok nath with wife, target with alok geography download, alok nath personal life, why did lakshmi and alok separated,

  • 2 Followers
  • 45 Stories

Alok Bajpay Bajpay

Alok Agarwal

मन तुम्हारा हुआ फिर हो ही गया 
तुम्हारे आँखों में ये बस खो सा गया 
कब तलक यूँ ही हम अब जिंदा रहें
वो मरने की हमें इज़ाज़त नहीं दे गया
मन तुम्हारा हुआ फिर हो ही गया

हम अकेले हुए, जब से तुम बिन यहाँ
मन यूँ विचलित हुआ, तब से तुम बिन यहाँ
आसमां से उतर, धूप छनती रही 
वस्त्र ओढ़े रहे, रूह तपती रही
जाड़े की स्याह रात या हो दिन का कोई पहर
ओस गिरती रही, जिस्म कंपता रहा
हम अकेले हुए, जब से तुम बिन यहाँ
मन यूँ विचलित हुआ, तब से तुम बिन यहाँ

नैनों के द्वार पर कुछ मोती लिए 
पीर के आंसुओं को यूँ ही लिखते रहे
हर शहर में हैं अनगिन वो रातें जहां 
तुमको गाकर हम महफ़िलों में बिकते रहें
लौट आने की भी रचना रचाओ कभी
कलम कब तलक विष के घूँटों को पीता रहे
पीर के आंसुओं को यूँ ही लिखता रहे
तुमको गाकर यूँ महफ़िलों में बिकता रहे #yqdidi #yopowrimo #हिंदी #गीत #AlokJiWrites

Alok Agarwal

ये ज़िंदगी बेमतलब ही राह बदलती रहती है
इसे आख़िर किस शहर की हवा अच्छी लगती है

काट आए चक्कर, टहल आए पूरी दुनिया हम
मन को बस घर के आँगन की हवा अच्छी लगती है #yqdidi #yqhindi
#घर_का_आँगन
#AlokJiWrites

Alok Agarwal

इन  आँखों  में  पलता  एक   ख़्वाब  आज  भी  है
वो  फूल  किताबों  में  ही  सही  पर  महफ़ूज़  आज  भी  है
यूँ  तो  अमूमन  खो  देता  है  फूल  अपनी  खुशबु  पर
इसमें  तेरे  हाथों  के  छुअन  की  मेहक  आज  भी  है #yqdidi #फूल #शायरी #AlokJiWrites

Alok Agarwal

ये इश्क़ का घड़ा है, क़तरा-क़तरा ही सही, इसे भरने तो दो
दूरियों की धीमी आँच में इस इश्क़ को ज़रा पकने तो दो
दिल की डाली पर शबनम की तरह महफ़ूज़ रक्खा है हमने
अभी पहले इस यौवन को खुद के पैरों पर तुम संभलने तो दो #YQDidi #yqhindiurdu #इश्क़ #शेर #AlokJiWrites

Alok Agarwal

हम राह पर चलते चलते बहुत आगे आ गए
बचपन का वो चंचल शहर कहीं पीछे छूट गया #yqdidi #बालदिवस #AlokJiWrites

Alok Agarwal

अमीर तो पूरी जिंदगी बस रौशनी से ही घायल रहता है
गरीब हर वक्त हंसकर अंधेरे को गले लगाए फिरता है #yqdidi #अमीर #गरीब #अंधेरा #AlokJiWrites

Alok Agarwal

#yqdidi shayari love #alokjiwrites

read more
जब जब कष्टों में घुलकर 
मन पीड़ा से भर जाता है 
तब तब वह एक चेहरा मानो 
अमलतास सा लगता है
किसको सौंपा जाए इस पीड़ा को 
कौन स्वीकारे बिरह बेला को
अंकित है जो नाम हृदय में 
मैं पुकारूंगा बस उसी विरहिणी को #yqdidi #shayari #love #AlokJiWrites

Alok Agarwal

इश्क़ तो बस एक ही बार होता है 
बाकी जो होता है वो कारोबार होता है

चेहरे कई देखते हैं इन आँखों से हम
मन को बस एक ही क्यूँ दीदार होता है #YQDidi #Hindi #Ishq #Karobaar #AlokJiWrites

Alok Agarwal

#yqdidi thoughts #Quotes #Hindi #alokjiwrites

read more
मौत तेरे आने पर,
बड़ा अजीब होता है 
जो कभी अपने थे ही नहीं,
उनसे भी रिश्ता होता है  #YQDidi #thoughts #quotes #hindi #AlokJiWrites
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile