Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best safarnamabykapilkumar Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best safarnamabykapilkumar Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutmalayalam love saf status videos 0, suhana safar with annu kapoor, shayari on zindagi ka safar in hindi, shayri in hindi for safar 0, shayari on zindagi ka safar 260,

  • 1 Followers
  • 57 Stories

Kapil Kumar

Kapil Kumar

Kapil Kumar

Kapil Kumar

कुछ रिश्ते मोबाइल की फोनबुक के नम्बरों की तरह होते है,
जो कांटेक्ट लिस्ट से ज्यादा ज़ेहन में सेव होते है।
कई बार हम उनसे बात तो करना चाहते है,
फ़ोन उठाकर उँगलियाँ उनका नाम खोजने की जगह
सीधे नंबर डायल कर देती है।
लेकिन फिर कॉल करते ही जब मोबाइल पूछता है
सिम 1 या सिम 2 तब अचानक हम उस कॉल को 
कैन्सल कर देते है।
सालों से फ़ोन में सेव किये बिना वो नंबर
जो दिमाग को अब भी मुँह जबानी याद है,
पता नहीं अब भी सेवा में है या नहीं।
ये कतई जरूरी नहीं कि
जैसे हमनें अपना नंबर अब तक सिर्फ इसलिए नहीं बदला कि
 कहीं भूले भटके उस पर कोई कॉल ना आ जाये।
वैसे ही शायद उधर वो नंबर कब का बदल गया हो कि
 कहीं कोई कॉल ना आ जाये।
बस इस खुशफहमी में हम गुम रहते है कि सब ठीक ही होगा उधर,
अगर कोई परेशानी होती तो अब तक फ़ोन आ गया होता।
इतना समय गुजर जाने के बाद भी हमें ये यक़ीन जरूर है कि
भले ही हमारी याद आये न आये, 
हमारा नंबर जरूर मुँहजबानी याद होगा।
अब रिश्ते नम्बरों में ही याद रखे जाते है।
इधर भी एक नंबर और उधर भी एक नंबर।

©Kapil Kumar #Travelwithkapilkumar #safarnamabykapilkumar #travel_with_kapil_kumar

Kapil Kumar

सूखे गुलाब सी खुशबू तुम्हारी,
अब भी बसी है मेरी साँसो में,
कहना जरुरी नहीं है कि
अब भी प्यार है तुमसे,
ख़ामोश होंठ, बोलती निगाहें
कह देती है अब भी प्यार है तुमसे।

©Kapil Kumar #Travelwithkapilkumar #safarnamabykapilkumar
#travel_with_kapil_kumar

Kapil Kumar

कहने को तो वो है पुरुष
लेकिन रखता है कोमल मन
अपने अंतस में
नहीं जाहिर होने देता
पीड़ा अपने मन की
खामोश रहकर उठाता रहता है
जिम्मेदारियां अपने पुरुष होने की।
उसे पसंद नहीं बिना पूछे अपनी परेशानी बताना
ना ही बिना माँगे मदद स्वीकार करना।
वो अपना रास्ता खुद खोजता है
चुप रहकर, सोच समझ कर
उसका स्वाभिमान उसे रोकता है
किसी के सामने हाथ फैलाने से,
रोने से और अपनी परेशानी बताने से
इसका मतलब ये नहीं कि उसे
किसी की जरुरत नहीं,
वो भी चाहता है कि कोई उसकी बात सुने - समझें
उसकी इच्छाओं, आकांक्षायों को पहचाने
उसके काम और जिम्मेदारी को सराहे 
लेकिन हर बार उसे उसके पुरुष होने के
नाम पर भरमाया जाता है कि
रोना पुरुष की निशानी नहीं,
अहसान जताने का नहीं
भले ही वो कितना भी कर लें
परिवार, समाज और दुनिया के लिये। #travelwithkapilkumar #safarnamabykapilkumar #travel_with_kapil_kumar

Kapil Kumar

मोह ख़त्म होते ही खोने का डर भी निकल जाता है...
चाहे दौलत हो, वस्तु हो,रिश्ते हों या फ़िर ज़िंदगी... #travelwithkapilkumar #safarnamabykapilkumar #travel_with_kapil_kumar

Kapil Kumar

"पल भर में सदियाँ कैसे जीते है कोई हमसे पूछे ,
जिंदगी के हर मोड़ पर खुश रहना कोई हमसे पूछे ,

यूं तो लोग गमो को भी छुपा लेते है 
गम को छिपा के मुस्कुराना कोई हमसे पूछे ,

छोड़ देते है कई लोग कोशिशे, एक बार हार कर 
बार - बार हार कर भी ना रुकना कोई हमसे पूछे ,

मंजिल दूर बनाई है, ये माना हमने...
लेकिन रास्ता कैसे तय करना है कोई हमसे पूछे ,

लोग भुला देते है संघर्षो को सफलता के बाद, 
संघर्षो को याद रख आगे बढना कोई हमसे पूछे ,

मर - मर के भी जीते रहते है कई लोग
जिंदगी को हर पल जीना कोई हमसे पूछे ,

पल भर में सदियाँ कैसे जीते है कोई हमसे पूछे ,
जिंदगी के हर मोड़ पर खुश रहना कोई हमसे पूछे !!!" #travelwithkapilkumar #travel_with_kapil_kumar  #safarnamabykapilkumar

Kapil Kumar

"देखे थे जो ख़्वाब कभी इन आँखों ने
वो चीथड़े चीथड़े हो गये,
अब देखना ये है कि वक़्त का मरहम
कितने पैबंद लगा पाता है।" #Travelwithkapilkumar #safarnamabykapilkumar #travel_with_kapil_kumar

Kapil Kumar

डॉ. कलाम का एक शिक्षक वाला रूप हमेशा से ही मुझे आकर्षित करता रहा। विश्व उन्हें वैज्ञानिक, मिसाइलमैन, राष्ट्रपति, पर्यावरणविद के तौर पर भी जानता है।
डॉ. कलाम हमेशा से एक शिक्षक के तौर पर ही अधिक याद किये जायेंगे। डॉ कलाम जैसे गुरु ही हमें व्यापक दृष्टिकोण दे सकते है। उनका महाप्रयाण भी यूनिवर्सिटी में स्पीच देते हुए ही हुआ था।
#Drkalambirthanniversary #Drkalambirthanniversary
#Travelwithkapilkumar 
#safarnamabykapilkumar
#travel_with_kapil_kumar
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile