Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best कलकल Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best कलकल Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about

  • 4 Followers
  • 9 Stories

Shitanshu Rajat

कोई धुन सितारों से होकर बेफिक्र, यूँ बिखरी है,
के ज़िन्दगी मनचाही कलकल करना चाहती है। #धुन #ज़िन्दगी #सितार #गिटार #बेफिक्र #कलकल #YQ #yqbaba #YQdidi #YQPoetry #Yqbhaijan #YoPoWriMo #Yourquote #poetry #quote #Quoet #shayari #hindi #yqhindi #yqhindiurdu #मनमर्जियां.......

LOL

दुःख के द्रुम की छांव में जब
कूके अंतर्मन आस की कोयल
समझ लेना तब विजय निश्चित है
यह समय कठिन बह जाएगा कलकल..
©KaushalAlmora


 #morningmotivation 
#रोजकाडोजwithkaushalalmora 
#yqdidi 
#द्रुम
#कलकल 
#life 
#poetry 
#shayari

hgdshots

जीवन बहता पानी जैसा नदिया का
पल पल कल कल बहता जाता
 बीत गया सो वापस ना आता
तू आज में सिख ले जीना 
काल किसी को बताके नहीं आता
।।।।। #nojotoज्ञान#nojotoवर्ल्ड#nojotothoughts#पलपल#कलकल

रजनीश "स्वच्छंद"

मेरे खेतों की क्यारियां।।।

read more
मेरे खेतों की क्यारियां।।

मेरे गांव का अहरा, घर का ठिकाना बतातीं आलियाँ।
क्यारियों में बहता कलकल पानी, लहलहाती गेंहूँ की बालियां।

अपनेपन का संचार लहू में,हर चेहरा सबको पहचानता।
कोई कहाँ क्या करता है,हर की व्यथा हर कोई जानता।
रब्बी की फसल का मौसम,खेतों में लगता अलाव होरहा।
एक मंडली, मुस्काते चेहरों की,बच्चा भी बैठ बाट है जोह रहा।
रमुआ अपने गमछे में नमक बांधे आया,संजइया भुनी मिर्ची संग ले आया है।
क्या इटालियन, मेक्सिकन क्या,सबके स्वादों का रंग ले आया है।
हर मुख, आग की गर्मी में,सूरज की लाली को समेटे बैठा।
बातें घर की, सारे संसार की,कोई पैर पसारे तो कोई लेटे बैठा।

कुछ समय पहले ही,कटी थी फसल धान की।
खरीफ ने कहा था अलविदा,शुरू कथा रबी के बिहान की।
हर खलिहान फसलों का ढेर,पिंजों की भरमार लगी।
चूडों के मिल भी लगे थे,बोरियों की लंबी कतार लगी।

शहर से संवाद है आया,संक्रांति के चूड़े भिजवा दो।
घर बैठी दादी भी बोली,काली वाली जुड़े भिजवा दो।
बूढ़ा बाप कभी ना नही कहता,ले सर बोरी स्टेशन को चला है।
कितना अंतर है गांव शहर में,कहाँ बेटे से बाप पला है।
हर दर्द समेटे गमछे में,देखो वहां किसान खड़ा है।
हम रिस्क की बातें करते है,वो सर्दी गर्मी से कहाँ डरा है।
हर पहर आसमा ओढ़े चलता वो,धरती से सोना उपजाता है।
फिर गांव शहर की धुंध में आ,उसका अस्तित्व कहाँ खो जाता है।

झंडा लिए वो दूर खड़ा है,नेता बटोरते तालियां।
फिर, क्यारियों में बहता कलकल पानी, लहलहाती गेंहूँ की बालियां।

©रजनीश "स्वछंद" #NojotoQuote मेरे खेतों की क्यारियां।।।

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile