Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best मेरी_खामोश_मोहब्बत Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best मेरी_खामोश_मोहब्बत Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about

  • 2 Followers
  • 86 Stories

Karunesh Verma

उसने आज भी अलमारी में मेरी तस्वीर सजा रखी है, 
लगता है अब भी साथ गुजारे लम्हे याद हैं उसे!! #yqquotes #yqbaba #yqdidi #मेरी_खामोश_मोहब्बत #lovequote #पुरानी_यादें

Karunesh Verma

मेरे इश्क का तुम गुमान रखना,
निकलो बाहर तो मेरा भी मान रखना,
मिलो तुम हजारों से कोई गिला नहीं,
बस इन मुलाकातों में शर्माना थोड़ा आम रखना!!
 #yqdidi #yqbaba #yqquotes #मेरी_खामोश_मोहब्बत #love #lovequotes #lovelife

Karunesh Verma

मेरी शायरी का कोई, शायरी से जबाब दे,
बैठा हूँ इंतज़ार मे, मुझे भी कोई गुलाब दे,
इन आँखों ने कितने हसीं सपने सजाएं हैं,
बेइंतिहाँ मुहब्बत करे आँखों को ख़्वाब दे।
— % & #yqbaba #मेरी_खामोश_मोहब्बत #yqdidi #yqquotes #lovequotes #shayarilover

Karunesh Verma

तकलीफ देकर वो दिल से दिल का सबब् पूछते हैं,
तकलीफ देकर वो दिल से दिल का सबब् पूछते हैं,
और कभी जो कहा करते थे कि..
तुम तो बसे हो इस दिल में हमेशा के लिए,
अब कहां करते हो बसर कहां पूछते हैं ..!! #मेरी_खामोश_मोहब्बत #yqbaba #yqdidi #lovequotes #yqlove

Karunesh Verma

जिन्दगी तो अमानत है उसकी खैर अब वो कुछ भी करे इसके साथ,
मैं तो इक मुलाजिम हूं उसकी इश्क-ए-मोहब्बत का 
वो साथ है तो ठीक नहीं फिर उसकी यादों से वफ़ा करें..!! #yababa #yqdidi #yqshayari #मेरी_खामोश_मोहब्बत

Karunesh Verma

तुम कभी आकर बैठो पास मेरे,
तुम्हें जी भरकर देखना चाहता हूं
तुम्हारी झील सी गहरी आंखों में, 
एक बार फिर डूबना चाहता हूं
ऐसा भी नहीं कि पहले कभी मिले नहीं हम, 
बस अब लगता है समय के ढलने के साथ, 
हमारे प्यार का रंग और गहरा हो गया है
तो बस उसी रंग में एक बार, 
खुद को पूरी तरह रंगना चाहता हूं
तुम कभी आकर बैठो पास मेरे, 
तुम्हें जी भरकर देखना चाहता हूं
वैसे तो नींद बहुत कम ही आती है मुझे, 
फिर भी तुम्हारे गेसुओं की छांव में
सर रखकर सोना चाहता हूं
कभी सोचने बैठूं तो सोचता हूं कि, 
आखिर कहां से शुरू हुई थी कहानी हमारी
कितना भी सोचूँ समझ नहीं आता
चलो ऐसा करो थोड़ा दूर जाओ, 
मैं फिर से वही किस्सा दोहराना चाहता हूं
तुम कभी आकर बैठो पास मेरे, 
तुम्हें एक बार जी भरकर निहारना चाहता हूं  #मेरी_खामोश_मोहब्बत #yqbaba #yqquotes #yqdidi #yqlove #lovely_moment

Karunesh Verma

अदना सा तो दिल है मेरा,
प्यार ही रहने दे इसमें नफरतें न भर,
पहचान गया हूं मैं फरेब से भरी फितरतें तेरी,
ये आँखें मेरी तुझे देखने के लिए हैं,
तो और इनमें अब आंसू न भर..!!  #मेरी_खामोश_मोहब्बत #yqbaba #yqquotes #yqbrokenheart #yqdidi #yqlove

Karunesh Verma

मैंने जिन्दगी अमानत में दी थी तुझको,
और तुमने उसको भी नीलाम कर दिया..!!  #मेरी_खामोश_मोहब्बत #yqbaba #yqquotes #yqbrokenheart #yqdidi #yqlove

Karunesh Verma

मुकद्दश रूह और वो नूर सा चेहरा, 
कभी रहता था पास मेरे, 
अब ख्यालों में भी नहीं आता..!! #मेरी_खामोश_मोहब्बत #yqbaba #yqquotes #yqbrokenheart #yqdidi #yqlove

Karunesh Verma

कुछ तो लिहाज किया होता, 
अपने किये वादों का, 
मौसम भी बदलने से पहले, 
तबियत नासाज़ करता है..!!  #मेरी_खामोश_मोहब्बत #yqbaba #yqquotes  #yqbrokenheart #yqdidi
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile