Find the Best दवाईयाँ Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about
Arvind Arora
डॉक्टर दवाई की पर्ची पर RX क्यों लिखता है। #फैक्ट #a2motivation #doctor #RX #दवाईयाँ Star Jay Karthik SARKAR GORAKHPURI raghu1cboy5066 CRAZY XYZ
read moreसौरभ अश्क
दिया न जाए ठोकरें इश्क के इम्तिहान में हो ऐसा कुछ सलीका प्यार और इंसान में हवा कबतलक रुख बदलता फिर जहाँ में हौशला चाहिए लौ को दीपक बने रहने में #caged#हौशला #दीपक_तलब #दवाईयाँ
KK Mishra
"तुम ठहर गए होते तो ऐसा ना होता," - सुराख़ ----- बीमार पिता ने ऑफ़िस से देर से आए, बेटे को अपनी दवाईयाँ ख़त्म होने की बात बतायी और अभी दवाईयाँ लाने का हुक़्म दे डाला।एक बच्चे का बाप बना बेटा भड़क ही गया - " क्या आप भी ? अभी-अभी घर में आया हूँ, मैं नहीं जा सकता । कल ला दूंगा। जल्दी है तो आप खुद टहलते हुए जाकर नहीं ला सकते ? " पिता के प्रति इस तरह के अशोभनीय व्यवहार से आहत , पत्नी से रहा नहीं गया - " अपने बीमार-अशक्त पिता से इस तरह बात की जाती है? आपको उनसे क्षमा माँगनी चाहिए।" बेटे को अपनी गलती का अहसास हुआ या नहीं । मगर, पत्नी की फटकार सुनकर वह उसी समय दवाईयाँ लेने निकल गया। बेटे के शब्दाघात से चोटिल संवेदनशील बीमार पिता सकते में आ गए। उनकी, संस्कारों से युक्त परवरिश में कहाँ सुराख़ रह गया ? ज़हन में उनके केवल अब यही सवाल बार-बार उठ रहा था।
Mayank Chunnu Singh
नालायक. ✍🏻 नालायक देर रात अचानक ही पिता जी की तबियत बिगड़ गयी। आहट पाते ही उनका नालायक बेटा उनके सामने था। माँ ड्राईवर बुलाने की बात कह रही थी, पर उसने सोचा अब इतनी रात को इतना जल्दी ड्राईवर कहाँ आ पायेगा ????? यह कहते हुये उसने सहज जिद और अपने मजबूत कंधो के सहारे बाऊजी को कार में बिठाया और तेज़ी से हॉस्पिटल की ओर भागा।
✍🏻 नालायक देर रात अचानक ही पिता जी की तबियत बिगड़ गयी। आहट पाते ही उनका नालायक बेटा उनके सामने था। माँ ड्राईवर बुलाने की बात कह रही थी, पर उसने सोचा अब इतनी रात को इतना जल्दी ड्राईवर कहाँ आ पायेगा ????? यह कहते हुये उसने सहज जिद और अपने मजबूत कंधो के सहारे बाऊजी को कार में बिठाया और तेज़ी से हॉस्पिटल की ओर भागा।
read more
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited