Find the Best yqman Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about
Rishi Dwivedi
तुमको पढ़ते हैं तुम्हारी आंखों से, तुम यूं ही गुस्सा तमाम करते हो | #yqtales #yqbaba #yqquotes #yqman #YourQuoteAndMine Collaborating with Jahanvi Patel 😘😍
#yqtales #yqbaba #yqquotes #yqman #YourQuoteAndMine Collaborating with Jahanvi Patel 😘😍
read moreAbid
. . . #yqbaba #yqdidi #yqbhaijan #yqdada #yqbeard #yqman #yqtales #yqdiary Sofia Khanam Ayshah Fawzia Imran Tariq
Vandana
"ये जो तेरा गुरूर है जाने क्यों, "मुझे इसका ही सुरूर है। "ये जो तुम्हारा सीधे-सीधे मुंह, "फेर के चले जाना क्यों अखरा है,मुझे,, "पल पल तुम्हारा ही क्यों इंतजार रहता । "क्यों एक पल निगाहें मेरी ओर मुड़ने के लिए तलबगार, रहती है। "कहीं ना कहीं तुम्हारी धड़कन, 'भी बेकरार रहती है। "मालूम है हमें दिखाते हो, "तुम अपना इतराना, "देखते हो तुम भी मेरा चुपके से शर्माना,, "धड़कन भी थम सी जाती है। "जब तुम्हारा सामने से गुज़रना,, "कहीं ना कहीं तुमको भी दबे, "लफ्जों में इजहार रहता है। यह मेरी इस पिक को देखकर विचार है इसका वास्तविकता से कोई लेन-देन नहीं है कविता बनाने की सूझी तो बना दिया इस बार पुरुषों की प्रशंसा की है। हमेशा शिकायत रहती है। लोगों को कि मैं पुरुषों को कठोर बोलती हूं। इस बार उनके एक और रूप से रूबरू कराया है #yqdidi #yqman #manpower #strength #lovequote
यह मेरी इस पिक को देखकर विचार है इसका वास्तविकता से कोई लेन-देन नहीं है कविता बनाने की सूझी तो बना दिया इस बार पुरुषों की प्रशंसा की है। हमेशा शिकायत रहती है। लोगों को कि मैं पुरुषों को कठोर बोलती हूं। इस बार उनके एक और रूप से रूबरू कराया है #yqdidi #yqman #manpower #Strength #lovequote
read moreManish Kumar
कोशिश करता हूँ रोज़ उसे भूलाने की, शिकस्त है या जीत हिस्से, पता नहीं। वो मेरा था भी या नहीं, पता नहीं। जुर्म किसका था, खता किसकी, पता नहीं। बेवजह था लगाव या साजिश थी, पता नहीं। निकल जाएगा या रहेगा ज़ेहन में, पता नहीं। वो इन सब से वाकिफ भी है या नहीं, पता नहीं। कोई है उसके मन-मंदिर में या नहीं, पता नहीं। कभी सुना बैठे हाल-ए-दिल तो क्या होगा, पता नहीं। 'सौमित्र' भुला दे उसे जो तेरा था भी या नहीं, पता नहीं। #yqpata_nahi #yqkhta #yqzurm #yqzehan #yqsajish #yqman #yqmandir #yqsaumitr
#yqpata_nahi #yqkhta #yqzurm #yqzehan #yqsajish #yqman #yqmandir #yqsaumitr
read moreManish Kumar
कुछ नया ना हुआ इस रोज़ भी, यूहीं ख्वाबों में ही सफर गया। वो कहाँ है नसीब में हर चाहने वाले के, कुछ यूँ भी मैं उसके दर से गुजर गया। सोचा था मांगेंगे छांव किसी शजर से इस रोज़, डेरा डाला तो सामने बबूल का पेड़ पड़ गया। ये सिलसिला भटकन का चलता रहा ताउम्र, फिर एक रोज़ सांसों का कारवां थम गया। 'सौमित्र' वो भी रोया बहुत विदा करते हुए, जिसने एक रोज़ ये कहा था - मन भर गया। #yqnaya #yqroz #yqkhavab #yqnaseeb #yqman #yqtham #yqkarvan #yqsaumitr
Manish Kumar
वो काम जो अधूरे मन से किया, कर भी दिया तो क्या ही किया! #yqadhura #yqkaam #yqman #yqsaumitr
#yqadhura #yqkaam #yqman #yqsaumitr
read moreManish Kumar
चलो जीवन की संभावनाओं को अनन्त रखते हैं, इस आपसी मन-मुटाव का आज अन्त करते हैं। #yqbaba #yqjeevan #yqsambhavana #yqant #yqanant #yqsaumitr #yqman #yqmutav
#yqbaba #yqjeevan #yqsambhavana #yqant #yqanant #yqsaumitr #yqman #yqmutav
read moreManish Kumar
कहाँ!! कहने भर से मन हल्का हो जाता है, कई बार उम्मीदों का भी कचरा हो जाता है। #yqdidi #yqhalka #yqkachra #yqman #yqhindi
Manish Kumar
शिक्षक है वही, जो शिष्यों को चिंतन की ओर अग्रसित करे।लेखक है वही, जिसका पढ़कर कुछ लिखने को मन करे।। #yqdidi #yqdada #yqbaba #yqhindi #yqlekhak #yqshikshak #yqshishy #yqman
Manish Kumar
*मन नही करता* कोई मनचाहा जो लिख दे तो लिखने का मन नही करता, ग़र अनचाहा लिख देता है तो पढ़ने का मन नही करता। कोई दिल से अपने लिख दे तो दस्तक देने का मन नही करता, गर अपने दिल की लिख दे तो दस्तक सुनने का मन नही करता। जो आराम से हासिल हो जाए तो चाहने का मन नही करता, जो हासिल ना हो पाया है भूल जाने का मन नही करता। जाने कैसे ख़्वाब हैं पाले पूरा करने का मन नही करता, जो पूरा हो जाए ख़्वाब तो उनमें रहने का मन नही करता। जाने कैसे साँचे है ढल जाने का मन नही करता, जिनमें ढल गए हैं उनमें रहने का मन नही करता। #yqbaba #yqhindi #yqman