Find the Best sagarparasher Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos abouttwilight saga love quotes, the twilight saga new moon in hindi, the twilight saga new moon 2009 cast 10, the sialkot saga story, the twilight saga breaking dawn part 2 2012,
Sagar Parasher
ना निकलने दिया एक भी आँसू, जब वो दूर हमसे जा रहे थे। एक एक कदम बढ़ाते हुए, मेरे सपनों को दफ़ना रहे थे। हम-नवाई के मंजर थे हर कहीं, बस हम चलते जा रहे थे। इतनी भी नकारा ना की थी मोहब्बत, जो धोखे हम ये खा रहे थे। ना पलट कर देखा उसने एक बार भी, हम ना नजरें उनसे हटा पा रहे थे। आंखों में उफनता समन्दर था, और वो वादे मुझे याद आ रहे थे। कहते थे धूप हो या फिर हो छांव, हर सुख दुख में साथ निभाएंगे। वो सपना था या ये सपना है, कैसे खुद को हम समझाएंगे। वो जो फ़ूलों से सहेजे थे सपने, कैसे उनको हम दफ़नाएंगे? हंसेगा आलम जब भी देखकर, कैसे उनको हम बतलाएंगे? अब ना सीखा किसी से मैंने लिखना, जाने ज़माना क्या पढ़ लेता है। जब जब लिखता हूँ मैं अपने दर्द को, उसे वो अपनी ही कहानी कहता है। ©Sagar Parasher ना निकलने दिया एक भी आँसू, जब वो दूर हमसे जा रहे थे। _Sagar Parasher 31.03.2024
ना निकलने दिया एक भी आँसू, जब वो दूर हमसे जा रहे थे। _Sagar Parasher 31.03.2024
read moreSagar Parasher
खेलोगे अगर इश्क़ से तो खिलौना ही है ना आज़माना इसे अगर खोना नहीं है, वैसे तो दोष अंत में मुझे ही मिलेगा पर सुनो, मुझ पर रखना यकीन अगर ज़िंदगी में इश्क़ के लिए कभी रोना नहीं है।। ©Sagar Parasher #Distant #Love #night_thoughts #hindipoetry #sagarparasher #sagarkivaani
#Distant Love #night_thoughts #hindipoetry #sagarparasher #sagarkivaani
read moreSagar Parasher
रात अकेला नहीं रहने देती दिल की बात दिल में रहने नहीं देती, समेट लाती है यादों का सैलाब जला देती है दिल में एक आग, फिर नहीं रह पाते हमारे अल्फाज़ काबू उतर पन्नों पर मेरे बिखेर देते हैं जादू।। ©Sagar Parasher #Raat #night_thoughts #dilkibaat #alfaaz #sagarparasher #sagarkivaani रात अकेला नहीं रहने देती दिल की बात दिल में रहने नहीं देती, समेट लाती है यादों का सैलाब जला देती है दिल में एक आग, फिर नहीं रह पाते हमारे अल्फाज़ काबू उतर पन्नों पर मेरे बिखेर देते हैं जादू।।
#Raat #night_thoughts #dilkibaat #alfaaz #sagarparasher #sagarkivaani रात अकेला नहीं रहने देती दिल की बात दिल में रहने नहीं देती, समेट लाती है यादों का सैलाब जला देती है दिल में एक आग, फिर नहीं रह पाते हमारे अल्फाज़ काबू उतर पन्नों पर मेरे बिखेर देते हैं जादू।।
read moreSagar Parasher
ढलती ये रात भी छोड़ गई साथ आई हमें जब तेरी याद। आंखे थी नम और नींदे गुम सीने पर हुए थे लाखों आघात। बेचैनी बड़ी थी घेरे खड़ी और धीमे धीमे हो रहा था प्रभात। ख्वाबों के सहारे थे जो पल गुजारे अब छिन रहे थे मेरा हमराज़। उठ फ़िर मैं चल दिया जीवन से फ़िर लड़ दिया ख्वाबों से घर नहीं चलता साहब। जैसे जैसे बीती पहर रह रह कर साँसें रही थी ठहर लेकर यादों का दौर, फिर आ रही थी रात।। ©Sagar Parasher #lightning #raatkibaat #hindi_poetry #Dil__ki__Aawaz #sadpoetry #Emotion #sagarparasher #sagarkivaani
Sagar Parasher
प्रेरणा लिखने की है कहीं कहीं दर्द की आवाज है, वो शख्स कल ऐसा ना था जैसा दिखता वो आज है, उसके पन्नों पर लिखी किसी की खूबसूरती, एक बिसरी दुःख की कहानी कहती है, सच है हर लेखक की अधुरी प्रेम कहानी रहती है। ©Sagar Parasher #writer #hindi_poetry #Dil__ki__Aawaz #Raat #तन्हाई #sagarparasher #sagarkivaani aditi the writer
#writer #hindi_poetry #Dil__ki__Aawaz #Raat #तन्हाई #sagarparasher #sagarkivaani aditi the writer
read moreSagar Parasher
जश्न मनाती है ख़ुशी मेरी वो जो मुस्कुरा दे एक बार, ना निकलेगी दिल से उफ्फ वो चाहे करले सितम हजार, हम तो उनको दूर से देख कर भी खुश हैं, जो मिल गए तो रब को शुक्रिया और ना मिले तो फ़ना कहेगा संसार... ©Sagar Parasher #kohra #Life #hindi_poetry #Dil__ki__Aawaz #night_thoughts #sagarparasher #sagarkivaani
#kohra Life #hindi_poetry #Dil__ki__Aawaz #night_thoughts #sagarparasher #sagarkivaani
read moreSagar Parasher
लिखी तुझ पर हर एक नज़्म आज दिल का ज़ख़्म हो गई, उनको देख कर धड़कता था जो उस दिल की धड़कन कम हो गई, लोग कह तो रहे हैं कि जिंदा हूँ मैं पर सच कहूँ तो ज़िंदगी खत्म हो गई। ©Sagar Parasher #sadak #khalidil #dilkibaat #sad_feeling #Emotions #hindi_poetry #sagarparasher #sagarkivaani
Sagar Parasher
Year end 2023 बीते बातों को भुलाकर आओ मिलकर नई शुरुआत करें, भुलाकर सारे गिले शिकवे नई हटकर कोई बात करें। अच्छी बुरी यादों संग बीत गया है एक और साल, कहीं रही ख्वाहिशें अधूरी तो कहीं कई लम्हों का मलाल। चल अब छोड़ कर बिसरी बातें सारी जीवन को मौका एक नया देते हैं, भरते हैं जीवन में उमंग नई थोड़ा जोश नया भर लेते हैं। सीख सिखाई जो समय ने उनसे जीवन का विस्तार करें, भरें जीवन में नया जोश लहर और शुद्ध मन के सारे विकार करें। सुन्दर सकल आलोकित हो नया साल नव चेतना का सुप्रभात करें, बीती बातों को भुलाकर आओ एक नई शुरुआत करें।। ©Sagar Parasher सभी साथियों को आने वाले नए साल की बहुत बहुत शुभकामनाएं 🙏🎊🎊🎊 आने वाला साल आपके जीवन में नयी ऊर्जा, नया जोश भरे, आपके सभी सपने हो पूरे खुशियों से मदहोश करे। #YearEnd #HappyNewYear #positive_vibes #thoughts #hindi_poetry #sagarparasher #sagarkivaani
सभी साथियों को आने वाले नए साल की बहुत बहुत शुभकामनाएं 🙏🎊🎊🎊 आने वाला साल आपके जीवन में नयी ऊर्जा, नया जोश भरे, आपके सभी सपने हो पूरे खुशियों से मदहोश करे। #YearEnd #HappyNewYear #positive_vibes thoughts #hindi_poetry #sagarparasher #sagarkivaani
read moreSagar Parasher
ज़रूरत नहीं रह जाती है कुछ कहने की तेरी ख़ामोशी करती है मुझसे बात, बेशक ना करो बयां हाल ए दिल हम जाने दिल के हर हालात, बस इक चाहूँ वादा ना कुछ कम, ना कुछ ज्यादा कि ना छोड़ना मेरा साथ, थोड़ा सा मुस्कुरा कर हमें हाँ में दे दो ज़वाब। ©Sagar Parasher #lovepoetry #Couple #lovestories #night_thoughts #lovethoughts #sagarparasher #sagarkivaani
Sagar Parasher
कहां ऐसे थे हम थे जैसे, ना वैसे हैं हम पत्थर ज़माने की चोट ने बनाया पत्थर हमें वर्ना ना था कोई वैसा जैसे थे हम। ©Sagar Parasher कहां ऐसे थे हम #woshaam #night_thoughts #dilkibaat #Hindi #sagarparasher #sagarkivaani
कहां ऐसे थे हम #woshaam #night_thoughts #dilkibaat #Hindi #sagarparasher #sagarkivaani
read more