Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best czविशेष_प्रतियोगिता Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best czविशेष_प्रतियोगिता Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about

  • 3 Followers
  • 5 Stories

DR. SANJU TRIPATHI

विकलांगता

विकलांग जनों में भी होती, प्रतिभा बड़ी ही गजब की है।
अदम्य साहस और चुनौतियों से भरी, जिंदगी इनकी है।

लड़खड़ाते कदमों से ही, गगन को छूने का जज्बा रखते हैं।
पर्वत भी झुक जाते हैं और नदियांँ भी राह देती इनको हैं।

जिंदगी का बोझ ढोते, घिसटती जिंदगी बैसाखियों पर हैं। 
बेबसी का दर्द झलकता, मासूमों की मासूम आंँखों से है।

मन को ना दुर्बल होने देते, इनके मन ऊंँची उड़ान से भरे हैं।
आंँखों में खूबसूरत सपनों को पूरा करने की चाह लिए हैं।

अरुणिमा एक पैर के बिना भी एवरेस्ट फतह कर जाती है।
हौसलों की ऊंँची उड़ान हो तो विकलांगता भी हार जाती है।

बिना पैरों के भी, ये हर मुश्किल में डटकर खड़े रह सकते हैं।
बिना हाथों के भी, ये नया स्वर्णिम इतिहास रच सकते हैं।

सब विकलांग बलवान बनेंगे, गर समाज का साथ पा जाएंगें।
हम विकलांगता का दर्द समझ जाएंँगे, जब इन्हें अपनाएंँगे।

-"Ek Soch"


 #विकलांगता
#collabzone
#yqcollabzone
#czविशेष_प्रतियोगिता
#yqbaba
#yqdidi

DR. SANJU TRIPATHI



अजनबी थे हम पहले,फिर यार बन गए,यार से दिलदार बन गए,
करने लगे बेइंतेहा प्यार, एक - दूजे के दिल का करार बन गए।

खुदा से दुआओं में रात-दिन मांगने लगे बस तुझको ही सनम,
इकरार -ए- मोहब्बत करके हम तेरे जान -ए- बहार बन गए।

तुझको खुदा ने बनाकर जमीं पर भेजा है बस हमारी ही खातिर
झोली में हमारी डालकर अपनी रहमत के नूर से नवाजा है हमें,

शादी के सात वचनों के साथ कसमें नहीं रस्में भी निभाएंगे हम।
पवित्र बंधन के हर रस्मों और रिवाजों को दिल से अपनाएंगे हम,

तुझको ही चाहेंगे जीवन भर हम और तुझको ही हमेशा प्यार करेंगे,
तुझे ही अपनी साँसे व तुझे ही अपने दिल की धड़कन बनाएंगे हम।

तेरा साथ पाकर मेरी जिंदगी संवर गई अधूरी थी पहले पूरी हो गई,
तू संग है तो पतझड़ को भी अपने प्यार से बसंत बहार बना लेंगे हम।

थामा है हाथ तेरा एक नहीं जन्मों-जन्म के लिए ना छोड़ेंगे कभी,
रहेंगे तेरा हमसाया बनकर, हर मुश्किल में तेरा साथ निभाएंगे हम।


-"Ek Soch"


 #czविशेष_प्रतियोगिता
#cinemagraph
#subscribes_challange
#yqcollabzone
#collabzone
#yqbaba
#yqdidi

Writer1

इतिहास गवाह है हमारी गाथाओं का, क्या क्या करूं वर्णन अपनी कविता में, निकोलस जेम्स वुजिकिक एक प्रेरक वक्ता है, जो टेट्रा-अमेलिया सिंड्रोम के साथ पैदा हुआ था, पर हिम्मत ना हारा वो, कर अपनी विकलांगता, को ‌कर एक तरफ,पूरी दुनिया से लड़ गया वो। हेलेन एडम्स केलर, एक अमेरिकी लेखक,

read more
विकलांगता 
********************
अखिलेश्वर कि हम भी देन हैं,
ना करो हमसे गिरना आखिर हम भी इंसान हैं,
विकलांग हुए तो क्या हुआ सोच तो विकसित है,
हर क्षेत्रों में नाम हमारा ही गौरवंत हैं।

शेष अनुशीर्षक में पढ़ें
👇👇👇👇👇👇👇 इतिहास गवाह है हमारी गाथाओं का,
क्या क्या करूं वर्णन अपनी कविता में,
निकोलस जेम्स वुजिकिक एक प्रेरक वक्ता है,
जो टेट्रा-अमेलिया सिंड्रोम के साथ पैदा हुआ था,
पर हिम्मत ना हारा वो, कर अपनी विकलांगता,
 को ‌कर एक तरफ,पूरी दुनिया से लड़ गया वो।

हेलेन एडम्स केलर, एक अमेरिकी लेखक,

Writer1

Do collab with this background please.. BUT DON'T FORGET TO MENTION " #wallpapercollection " Hope u liked it... #wallpaper #roseday #template #wallpapercollection ove

read more
Speechless love ❤️
प्यार‌ की अलग परिभाषा‌ इसका कोई ना अर्ण,
प्यार वह भाषा है जिसका‌ कोई नहीं है !..वर्ण,

नजरों के जरिए एहसास!..........जवां होते हैं,
ऐसे एहसास हरफों के जरिए कहां‌ बयां होते हैं,

प्यार का एहसास रूह को छेड़, !........बढाए लिप्सा,
मधुर मिलन का एहसास पिया से बढ़ाएं मंन की ईप्सा।

 महबूब को छिपाए तहरीरों में,प्यार फिज़ाओं में,
 बैठे-बैठे ग़ज़ल बन जाए ऐसा असर है, क़ातिल अदाओं में। Do collab with this background please..
BUT DON'T FORGET TO MENTION " #wallpapercollection  "
Hope u liked it...
#wallpaper
#roseday
#template
#wallpapercollection 
ove

Anil Prasad Sinha 'Madhukar'

🌷 विकलांगता🌷

विकलांगता  चाहे   मानसिक  हो  या  शारीरिक,
विकलांगों का कभी, नहीं अपमान होना चाहिए।
उनकी करो सहायता, ना करना कभी अवहेलना,
हर जगह  विकलांगों का, सम्मान  होना  चाहिए।

ऐसी  जुगत  बनाएँ, ताकि इच्छा  शक्ति  प्रबल हो,
ना रहें ये किसी  पर आश्रित, हर कार्य  सफल हो।
हम इतना कष्ट उठायें, इन्हें प्रोत्साहित करते जाएँ,
प्रोत्साहन मिले ऐसा, जिससे मानसिक सबल हो।

ये दया के पात्र नहीं, इन्हें अपना आदर्श हम मानें,
मुश्किलात हालातों के ये वीर हैं, जो लड़ना जाने।
एवरेस्ट फतह  करते हैं, अपनी खुद्दारी  में जीते हैं,
सक्षमता इतनी, हमारी मनोदशा को  पढ़ना जाने।

गुज़ारिश सभी लोगों से, समाज  में भी  समता हो,
अक्षम ना रहे  कोई भी, सभी के लिए  गम्यता हो।
गुज़ारिश  है  बस  इतनी, सरकार  इनपर  ध्यान दे,
जटिल प्रक्रिया त्यागकर, सरल और  सुगम्यता हो। #collabzone 
#yqcollabzone 
#विश्व_विकलांग_दिवस 
#czविशेष_प्रतियोगिता 
#yqdidi #yqbaba 
अनिल प्रसाद सिन्हा

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile