Find the Best ज़ुबानी Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about
Quotes of Adi
इश्क़ में मगरूर होते थे जो उन दो दिलो की कहानी है। पहले वो रूठी, फिर में रूठा बस यही तो जिंदगानी है। अगर वो ना मिलती तो कट भी जाती उसके मिलने से ही परेशानी है। मिल के बिछड़ना, बिछड़ के मिलना ये आदत जरा उसकी पुरानी है। काश, ये सब सपना होता मगर ये सच्चाई मेरी ही ज़ुबानी है। #इश्क़ #मग़रूर #दिल #कहानी #जिंदगानी #में #तुम #ज़ुबानी
Aparna Singh
कुछ अल्फ़ाज़ों की कीमत साथ निभाने तक ही होती है । लोगों के दूर जाने से उसकी कीमत खुद ही गिर जाती है । क्योंकि आसान होता है जुबानी दे देना कठिन होता है उसको निभा कर दिखाना । #अल्फ़ाज़ #ज़ुबानी #yqdidi #yqhindishayari #hindiwriters #hindishayri #hindi_shayri_quote
Aparna Singh
कुछ अल्फ़ाज़ों की कीमत साथ निभाने तक ही होती है । लोगों के दूर जाने से उसकी कीमत खुद ही गिर जाती है । क्योंकि आसान होता है जुबानी दे देना कठिन होता है उसको निभा कर दिखाना । #अल्फ़ाज़ #ज़ुबानी #yqdidi #yqhindishayari #hindiwriters #hindishayri #hindi_shayri_quote
Rashmi singh raghuvanshi "रश्मिमते"
अक्सर पन्नों में बयां दर्द को लोग फाड़ कर फेंक दिया करतें हैं, क्योंकि उनकी कलम और उनकी मन, तेज धार की तरह होते है जो पन्नों पर बेझिझक अंकित हो जाते है, लेकिन अफसोस उनकी जुबान संस्कारों की बेड़ियों से जकड़े होते है और वो ज़ुबानी जंग करने से डरते है, क्योंकि आगे हमेशा की तरह अपने ही खड़े मिलते हैं। ©rashmi singh raghuvanshi #ज़ुबानी जंग
#ज़ुबानी जंग
read moreSaurav Das
ज़िन्दगी के इस सफ़र में एक कहानी चाहिए! एै वक्त तु आना ज़रूर, मुझे तेरी जूबानी चाहिए!! ©Saurav Das #वक्त #ज़ुबानी #Gulzar
[M.K.T]
#SolarEclipse2019 है जब भी सूरज-चंदा मिले... लोगो के लबो से निकले शिखवे गिले... #ग्रहण #मोहब्बत #Nojotocommunity #तड़प #प्रेम #कहानी #चंदा #की #ज़ुबानी
Vishal Thakur
पुरानी यादें आज भी, कल की तस्वीर थोड़ी मुश्किल दिखाती है ...... सिवाय दर्द के और कुछ नही हासिल कराती है।।। @विशाल_ठाकुर✍️ "पुरानी यादें आज भी ..... आपको कुछ कहना होता तो क्या कहते ?? #ज़ुबानी #आपकीकहानी 🙏 #बयां
"पुरानी यादें आज भी ..... आपको कुछ कहना होता तो क्या कहते ?? #ज़ुबानी #आपकीकहानी 🙏 #बयां
read morePrem Pushp Prajapati
मुश्किल है कि उसे यक़ीन दिला सकूँ उसके आँसू आज भी मेरी रातें बेचैन कर देते हैं। ये तो जुस्तजू है यादों की, कि उसके जाने की "प्रेम" कोई तस्वीर न संजोई है इस ज़हन ने।। #prempushp #कहानी #तुम्हारी #ज़ुबानी #हमारी #अक्श #Nojoto #again #itshurt
Riya Mathur
सुनो... कुछ लम्हे तुम्हारे साथ चाहिए, बैठ किनारो पर हाथों मे हाथ चाहिए, अगर आओ उस दिल वाले शहर से होकर तुम, तो तोहफे मे दिल्ली वाला झुमका चाहिए, मेरी आँखों मे जो तस्वीर है तुम्हारी, सुनो उसे और सवारने के लिए, भोपाली सुरमा चाहिए, यूँ खूबसूरती तो होंठो की मुस्कान से जगज़ाहिर है, सुनो वो गज़ब की लाली के लिए बनारस का पान चाहिए, और लखनऊ सी नवाबी है मेरे चाँद की, सुनो ता-उम्र के लिए क्या उस चाँद की चाँदनी बन सकती हूँ मै ?, ये एतबार मुझे तुम्हरी ज़ुबानी चाहिए... ये एतबार मुझे तुम्हारी ज़ुबानी चाहिए....